41. निम्नांकित में से कौनसा एक समस्या समाधान की विधि के रूप में लोगों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता है?
(a) प्रयास एवं त्रुटि
(b) प्रकार्यात्मक स्थिरता
(c) स्वतः शोध
(d) एल्गोरिथम
Show Answer/Hide
42. तीन संख्याओं का अनुपात 3 : 4 : 5 है एवं उनके HCF और LCM क्रमशः 40 और 2400 हैं, तो उनमें सबसे बड़ी संख्या है
(a) 360
(b) 40
(c) 240
(d) 200
Show Answer/Hide
43. पराभाषा (पारालैंग्वेज) संबंधित है।
(a) अधोगामी संप्रेषण से
(b) अन्तः वैयक्तिक कौशलों से
(c) अवाधिक संप्रेषण से
(d) वाचिक संप्रेषण से
Show Answer/Hide
44. समस्या समाधान में कोहलर के द्वारा किस प्रकार की समस्या का प्रयोग किया गया?
(a) शाब्दिक सामग्री
(b) अप्रत्यक्ष पथ समस्याएं
(c) पहेली मंजूषा
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रणाली अनौपचारिक संचार नेटवर्क का प्रकार नहीं है?
(a) गपशप
(b) संभाव्यता
(c) सर्कुलर (परिपत्र)
(d) समूह
Show Answer/Hide
46. आगमनात्मक तर्क आधारित है।
(a) विशिष्ट से सामान्य सिद्धांत पर
(b) सामान्य से विशिष्ट सिद्धांत पर
(c) दोनों प्रकार के सिद्धांतों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. एल्गोरिथम एक प्रकार है
(a) यांत्रिक समाधान का
(b) व्यवहारिक नियम का
(c) साधन-साध्य विश्लेषण का
(d) स्वतः शोध का
Show Answer/Hide
48. लुप्त पद के लिए सही विकल्प ज्ञात कीजिए
ABC, 6, EFG, 210, UK, ?
(a) 999
(b) 190
(c) 990
(d) 1000
Show Answer/Hide
49. यदि किसी कोड भाषा में LC को 6 तथा TE को 10 लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में PD का कोड क्या होगा?
(a) 12
(b) 8
(c) 7
(d) 9
Show Answer/Hide
50. नीचे अंक श्रृंखला दी गई है। इसका अगला अंक कौन सा होगा?
1, 0, 5, 8, 17, 24, ____
(a) 37
(b) 31
(c) 33
(d) 35
Show Answer/Hide
51. आंतरिक तनाव, जब ऐसी स्थिति के कारण उत्पन्न हो, जो कि अपने आंतरिक मूल्यों के विरुद्ध सूचना प्राप्त होने से होता है, उसे किस रूप में जाना जाता है?
(a) संज्ञानात्मक विसंगति
(b) राजनीतिक विसंगति
(c) सामाजिक विसंगति
(d) पर्यावरणीय विसंगति
Show Answer/Hide
52. यदि किसी तीन अंकों वाली प्राकृतिक संख्या के वर्गमूल व घनमूल दोनों ही प्राकृतिक संख्याओं के समुच्चय के सदस्य हों, तो संख्या के अंकों का योग है –
(a) कोई ऐसी संख्या विद्यमान नहीं है
(b) 10
(c) 9
(d) 18
Show Answer/Hide
53. यदि कोई प्रयोज्य किसी समस्या का समाधान अपने पूर्वानुभव के आधार पर करने का प्रयास करता है, तो इसे ________ कहा जाता है
(a) अन्तरण प्रभाव
(b) पुष्टीकरण पक्षपात
(c) मानसिक विन्यास
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. प्रकार्यात्मक स्थिरता समस्या समाधान प्रक्रम में ________ उत्पन्न करती है।
(a) सहायता
(b) बाधा
(c) आंशिक सहायता
(d) कोई प्रभाव नहीं
Show Answer/Hide
55. अनुक्रम Q, N, K, ?, E में लुप्त अक्षर है
(a) P
(b) H
(c) N
(d) L
Show Answer/Hide
56. एक घड़ी जो रविवार को दोपहर 2 बजे 3 मिनट पीछे है और मंगलवार को दोपहर में 2 बजे 5 मिनट आगे है। इस घड़ी ने ठीक समय कब दिखाया?
(a) मंगलवार सुबह 2 बजे
(b) मंगलवार सुबह 6 बजे
(c) सोमवार सुबह 8 बजे
(d) सोमवार सुबह 10 बजे
Show Answer/Hide
57. यदि x आदमी एक काम को 40 दिनों में पूरा करते हैं और 5 अतिरिक्त आदमी लगाने से 10 दिनों की बचत होती है, तो 30 आदमी इस काम को पूरा करेंगे-
(a) 20 दिनों में
(b) 30 दिनों में
(c) 40 दिनों में
(d) 10 दिनों में
Show Answer/Hide
58. यदि दो कुत्ते एक 7 मी. व्यास वाले वृत्ताकार पथ पर विपरीत दिशाओं में 2.5 मी./सेकेण्ड एवं 3 मी./सेकेण्ड की गति से दौड़ना आरंभ करते हैं, तो आपस में अधिकतम दूर होने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(a) 4 सेकेण्ड
(b) 3 सेकेण्ड
(c) 2 सेकेण्ड
(d) 1 सेकेण्ड
Show Answer/Hide
59. दो बेलनों A तथा B के आधारों के अर्द्धव्यास 3:2 के अनुपात में हैं तथा इनकी ऊँचाईयाँ n:1 के अनुपात में हैं। यदि बेलन A का आयतन बेलन B के आयतन का 3 गुना हो, तो n का मान होगा –
(a) 4/3
(b) 3/2
(c) ⅔
(d) 3/4
Show Answer/Hide
60. एक कक्षा के 31 छात्रों में अनूप और सुनील का क्रम ऊपर से क्रमश: सातवां और ग्यारहवां है। कक्षा में नीचे से उनका क्रमशः क्रम क्या होगा?
(a) 25 वां और 21 वां
(b) 24 वां और 20 वां
(c) 26 वां और 22 वां
(d) 20 वां और 23 वां
Show Answer/Hide