141. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I (झील) सूची-II (अवस्थिति)
A. साला झील 1. अरुणाचल प्रदेश
B. बड़खल झील 2. हरियाणा
C. लोकटक झील 3. मणिपुर
D. कालीवेली झील 4. तमिलनाडु
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
142. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त 2020 में प्रारम्भ किया गया ‘सार्थक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) स्मार्ट बम
(b) राकेट प्रक्षेपक
(c) अपतटीय गश्ती जहाज
(d) हल्के लड़ाकू विमान
Show Answer/Hide
143. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : अहमदाबाद भारत में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है।
कारण (R) : अहमदाबाद भारत के प्रमुख कपास उत्पादन क्षेत्र में स्थित है, इसलिए इसे कच्चा माल की कोई समस्या नहीं है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
कपास उत्पादन में
1. महाराष्ट्र
2. गुजरात
3. तेलन्गाना
144. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘पशु-किसान क्रेडिट कार्ड’ योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में किया है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
145. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की नवीनतम पर्वत श्रेणी है?
(a) हिमाद्री श्रेणी
(b) अरावली श्रेणी
(d) विन्ध्याचल श्रेणी
(c) पश्चिमी घाट
Show Answer/Hide
146. 27 जुलाई, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोविड-19 परीक्षण के लिए तीन नई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) उच्च-श्रेणी परीक्षण प्रयोगशालाओं का वस्तुत: उद्घाटन किया ?
(a) नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई
(b) कोलकाता, नोएडा, मुम्बई
(c) नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई
(d) चेन्नई, दिल्ली, मुम्बई
Show Answer/Hide
147. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) सूची-II (राज्य)
A. इन्द्रावती 1.झारखण्ड
B. मोल्लेम 2. हरियाणा
C. कलेसर 3. गोवा
D. बेतवा 4. छत्तीसगढ़
कूट:
. A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 4 1 3 2
(d) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
148. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 24 जून, 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा स्वीकृत किया है ?
(a) आगरा हवाई अड्डा
(b) प्रयागराज हवाई अड्डा
(c) गोरखपुर हवाई अड्डा
(d) कुशीनगर हवाई अड्डा
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (खनिज) (उत्खनन शहर)
1. ताँबा – चित्रदुर्ग
2. लौह अयस्क – बेल्लारी
3. मैंगनीज़ – भिलवाड़ा
4. बाक्साइट – कटनी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4
Show Answer/Hide
150 निम्नलिखित में से किस देश को वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में जून 2020 में नहीं चुना गया है ?
(a) आयरलैण्ड
(b) नार्वे
(c) मेक्सिको
(d) कनाडा
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
sir
good after noon , i have seen your all solved papers, all study material are good, how can i received pdf notes .
We will provide you all the study material and paper in PDF as soon as possible.
sir आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ🙏