UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2020 Answer Key

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 1 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

21. समुदायों का पूर्णक्रम जो क्रमश: एक निश्चित स्थान पर बदलता है, कहलाता है
(a) पारिस्थितिक अनुक्रम
(b) सीयर
(c) समुदाय गतिकी
(d) जैवभार का पिरामिड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I (पर्वत)  सूची-II (देश)
A. एटलस           1. फ्रांस/स्पेन
B. कलिमंजारो    2. इक्वेडोर
C. चिम्बरोजो       3. तनज़ानिया
D. पाइरेनीज      4. मोरक्को
कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 3 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक पदार्थ में लौह (Fe) विद्यमान होता है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) कोलैजन
(c) केराटिन
(d) मायोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. मलेशिया में ‘किण्टा घाटी’ प्रसिद्ध है
(a) रबर उत्पादन के लिए
(b) चाय उत्पादन के लिए
(c) टिन उत्पादन के लिए
(d) कहवा उत्पादन के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. जीन के भीतर अनुक्रम आधार में परिवर्तन कहलाता है
(a) उत्परिवर्तन
(b) प्रतिरूपण
(c) संयोजन
(d) प्रजनन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से किन देशों से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है ?
1. गैबोन
2. सोमालिया
3. भूमध्य रेखीय गिनी
4.रवाडा
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 1 और 4
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. फायर अलार्म में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) फोटो सेल
(b) पानी
(c) सौर सेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिये गये हैं?
(a) IX
(b) V
(c) III
(d) IV क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक, एक थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?
(a) टेफ्लान
(b) नियोप्रीन
(c) पॉलिस्टीरीन
(d) पॉलिथीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में प्रारम्भ होता है ?
(a) यकृत
(b) मुँह
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है ?
(a) नये राज्यों का गठन
(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन
(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(d) नये राज्यों का प्रवेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. मानव आहार में पालिश किये हुये चावल के उपयोग से निम्नलिखित रोग हो जाता है
(a) सूखा रोग
(b) रक्ताल्पता
(c) धंधा
(d) बेरीबेरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्न में से कौन-से पदाधिकारीयों को हटाने में संसद की कोई भूमिका नहीं होती है ?
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों
2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों
3. अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
4. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
कूट:
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मनुष्य में रक्त के जमने के लिए जिम्मेदार है?
(a) विटामिन के
(b) विटामिन ई
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन सी 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. पंचायतों के लिए कराये जाने वाले सभी निर्वाचनों के संचालन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निहित होता है
(a) राज्यपाल में
(b) भारत के निर्वाचन आयोग में
(c) जिला पंचायत राज अधिकारी में
(d) राज्य निर्वाचन आयोग में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. मानव मस्तिष्क के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मस्तिष्क हृदयगति को नियंत्रित रखने के लिए उत्तरदायी है।
2. यह शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अन्तर्राज्य परिषद – अनुच्छेद 263
(b) वित्त आयोग – अनुच्छेद 280
(c) प्रशासनिक न्यायाधिकरण – अनुच्छेद 323 क
(d) संघ लोक सेवा आयोग – अनुच्छेद 315

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ?
(a) हींग
(b) शिलाजीत
(c) सुहागा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्रीय सतर्कता आयोग का वर्णन करता है ?
(a) अनुच्छेद 268
(b) अनुच्छेद 280
(c) अनुच्छेद 276
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3 Comments

  1. sir
    good after noon , i have seen your all solved papers, all study material are good, how can i received pdf notes .

  2. sir आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!