UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2020 Answer Key

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 1 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

101. भारत सरकार द्वारा 1919 में आइ.एल.ओ. के वाशिंगटन सम्मेलन में मजदरों का प्रतिनिधि के रूप में निम्नलिखित से किसे भेजा गया था ?
(a) वी.पी. वाडिया
(b) एन.एम. जोशी
(c) सी.एफ. एण्डूज
(d) जोसेफ बैपटिस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. अटल नवोन्मेष मिशन (ए.आई.एम.) किस विभाग की पहल है ?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. “ऐक्स-ला-शपैल – 1748″ की सन्धि के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति ।
2. अंग्रेजों को मद्रास पुनः प्राप्त हुआ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. वर्ष 1962 में प्रकाशित पुस्तक ‘साइलेन्ट स्प्रिंग’ जिससे विश्व के पर्यावरणीय आन्दोलन को गति मिली, के लेखक हैं
(a) केरोलीन मर्चेट
(b) कार्ल मार्क्स
(c) रेचल कारसन
(d) राजगोपालन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियो के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
A. भारतीय शस्त्र अधिनियम    1. 1876

B. शाही पद अधिनियम           2. 1878
C. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम  3. 1869
D. भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम  4. 1861
.   A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. समन्वित बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं है ?
(a) पूरक पोषण
(b) टीकाकरण
(c) पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा
(d) परिवार नियोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
समन्वित बाल विकास परियोजना – 02 October 1975

107. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया ?
(a) लार्ड हेस्टिंग्स
(b) लार्ड विलियम बेंटिंक
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड आकलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. सूची –I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I               सूची-II
A. सिंधु घाटी सभ्यता    1. चारागाह
B. उत्तर वैदिक समाज 2. जमींदारी
C. ऋग्वैदिक समाज    3. कृषक
D. मध्य काल              4. नगरीय
कूट:
.  A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. निम्नलिखित नेताओं में से कौन द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था ?
(a) एम. के. गाँधी
(b) सरोजिनी नायडु
(c) पंडित मदन मोहन मालवीय
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ नगर किस भारतीय जनगणना वर्ष में दस लाखीय नगर बने ?
(a) क्रमश: 1951 और 1961 में
(b) क्रमश: 1961 और 1971 में
(c) क्रमश: 1971 और 1981 में
(d) क्रमश: 1981 और 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. द स्टोरी ऑफ              1. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी माय डिपोर्टेशन
B. गीता रहस्य                 2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
C. ए नेशन इन मेकिंग      3. लाला लाजपत राय
D. इण्डिया विंस फ्रीडम  4. बाल गंगाधर तिलक
कूट:

.  A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. सूची – I को सूची – I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I        सूची-II
A. जजमानी      1. उत्तर भारत
B. बारा बलूट   2. कर्नाटक
C. मिरासि        3. महाराष्ट्र
D. अडाडे        4. तमिलनाडु
कूट :
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नलिखित में से कौन 1755 में डिंडिगल मैसूर में एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी ?
(a) नंजराज
(b) हैदर अली
(c) देवराज
(d) चिक्का कृष्णराज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. सर्वप्रथम ‘सीमान्त व्यक्ति’ (मार्जिनल मैन) की संकल्पना का प्रतिपादन किया गया
(a) रॉबर्ट ई. पार्क
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) लुई वर्थ
(d) लुई डुमाण्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : ब्रिटिश सरकार ने भारत के अलग-अलग भागों में भू-राजस्व की अलग-अलग व्यवस्था लागू की थी।
कारण (R) : इससे भारतीय किसानों में अलग-अलग वर्ग बन गये।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए।

कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वन्यप्राणियों के विलुप्तीकरण का प्रमुख कारण नहीं है ?
(a) प्राकृतिक आवास का नष्ट होना
(b) जंगलों में आग लगा देना 
(c) वन्यप्राणियों का अवैध वाणिज्यिक व्यापार
(d) जनसंख्या की तीव्र वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्नलिखित ग्रंथों पर विचार कीजिए और उनकों कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. फतवॉ-ऐ-जहाँदारी
2. पृथ्वीराज-रासो
3. किताब-उल-हिन्द
4. तबकात-ऐ-नासिरी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 2, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. भारत में अगस्त, 2020 में निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर रेल संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
(a) हुबली
(b) मैसूर
(c) सिल्वासा
(d) चित्तरंजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. 1687 में जब औरंगजेब ने गोलकुण्डा किले पर अधिकार किया, उस समय गोलकुण्डा का शासक कौन था ?
(a) अबुल हसन कुतुब शाह
(b) सिकन्दर आदिल शाह
(c) अली आदिल शाह
(d) शायस्ता खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. जलाई, 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा मंगल कि का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब राष्ट्र हुआ?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3 Comments

  1. sir
    good after noon , i have seen your all solved papers, all study material are good, how can i received pdf notes .

  2. sir आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!