81. टेवल एण्ड ट्ररिज्म प्रतियोगितात्मक सूचकांक (टी.टी.सी.आई) जारी किया जाता है
(a) विश्व बैंक द्वारा
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व आर्थिक मंच द्वारा
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) का प्रभाव है ?
1. समुद्र जल तल का बढ़ना
2. हिमनदी का पिघलना
3. बीमारियों का फैलना
4. प्रवाल भित्ति का विरंजन होना
सही उत्तर का चुनाव नीचे दिये गये कूट से कीजिए।
कूट:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. नाबार्ड की स्थापना
2. स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1
Show Answer/Hide
1. नाबार्ड की स्थापना – 1982
2. स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम – 1990
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना – 1998
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना -1975
84. निम्नलिखित घटनाओं को कालानक्रमिक क्रम में व्यवास्था कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।
I. रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन
II. ब्रटलैण्ड आयोग रिपोर्ट का प्रकाशन
III. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल का प्रवर्तन
IV. ‘द लिमिट टू ग्रोथ’ रिपोर्ट का प्रकाशन
कूट:
(a) I, IV, III, II
(b) IV, II, III, I
(c) IV, III, III
(d) IV, I, III, II
Show Answer/Hide
I. रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन – 1992
II. ब्रटलैण्ड आयोग रिपोर्ट का प्रकाशन – 1987
III. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल का प्रवर्तन – 1989
IV. ‘द लिमिट टू ग्रोथ’ रिपोर्ट का प्रकाशन – 1972
85. कौशल भारत अभियान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. कौशल भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने जुलाई 2015 में की थी।
2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को सूचना तकनीक में प्रशिक्षित करना था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
86. राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से किस वंश के शासकों को पुराणों में ‘श्रीपर्वतीय’ कहा गया है ?
(a) वाकाटक
(b) इक्ष्वाकु
(c) शक
(d) खारवेल
Show Answer/Hide
आंध्रभृत्य भी कहा जाता है
88. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केन्द्र सरकार द्वारा किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया है?
(a) 2018
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2019
Show Answer/Hide
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में 10 जनवरी को इस कार्यक्रम की शुरुआत की। NCAP के लिये केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रदूषित शहरों की सूची से 102 शहरों को चुना गया है। इन शहरों का चयन राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम (National Ambient Air Quality Monitoring Programme) के 2011-15 तक के डेटा के आधार पर किया गया है।
89. मौर्य काल में ‘एग्रोनोमई’ अधिकारी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे?
(a) माप और तौल
(b) प्रशासन प्रबन्धन
(c) मार्ग निर्माण
(d) राजस्व प्रबन्धन
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित समितियों में से किसने मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किया है।
(a) अलघ समिति
(b) लकड़वाला समिति
(c) तेन्दुलकर समिति
(d) रंगराजन समिति
Show Answer/Hide
91. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I (महाजनपद) सूची-II (राजधानी)
A. मत्स्य 1. मथुरा
B. कुरु 2. पोतन
C. शूरसेन 3. विराटनगर
D. अश्मक 4. इन्द्रप्रस्थ
कूट:
. A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित सूचकांकों में से कौन-सा मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) की गणना में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) शिक्षा
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) सामाजिक असमानता
Show Answer/Hide
93. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : हमें चोलों के विषय में उनके पूर्ववर्ती राजवंशों की अपेक्षा अधिक जानकारी है।
कारण (R) : चोल शासकों ने मंदिरों की दीवारों पर अभिलेख उत्कीर्ण करने का चलन प्रारम्भ किया जिनमें उनकी विजयों के ऐतिहासिक विवरण दिये जाते थे।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
94. ‘गरीबी की संस्कृति’ का विचार प्रस्तुत किया गया
(a) आस्कर लूईस द्वारा
(b) गुन्नार मिरडल द्वारा
(c) आशीष बोस द्वारा
(d) अमर्त्य सेन द्वारा
Show Answer/Hide
आस्कर लूईस द्वारा – 1959 में
95. निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातत्त्ववेत्ता ने पहली बार ‘भीमबैठका गुफा’ को देखा और उसके शैलचित्रों के प्रागैतिहासिक महत्व को खोजा ?
(a) माधो स्वरूप वत्स
(b) एच.डी. संकालिया
(c) वी.एस, वाकंकर
(d) वी.एन. मिश्रा
Show Answer/Hide
96. बीसवीं सदी के अस्सी के दशक के मध्य विकास के नकारात्मक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गयी । निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनमें महत्वपूर्ण नहीं था?
(a) प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण
(b) पर्यावरण प्रदूषण
(c) राजनीति एवं विकास
(d) जनसामान्य का विस्थापन एवं पुनर्वास
Show Answer/Hide
97. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (हडप्पा पुरा स्थल) सूची-II (संघ राज्यक्षेत्र/भारत के राज्य)
A. बालू 1. उत्तर प्रदेश
B. मांडा 2. जम्मू एवं कश्मीर
C. पाडरी 3. हरियाणा
D. हुलास 4. गुजरात
कूट :
. A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 4 3 1
(d) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
98. उ.प्र. के कुल ऐसे शहर जो ‘स्मार्ट सिटि’ योजना से आच्छादित है
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
Show Answer/Hide
केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के 10 शहरों लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, कानपुर नगर, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद व वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पैसा दे रही है।
99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गयेकूट से सही उत्तर चुनिए:
1. मुल्तान के सूर्य मन्दिर का उल्लेख ह्वेनसांग, आबूजईद, अल्मसूदी तथा अल्बेरुनी ने किया है।
2. साम्बपुर यात्रोत्सव सूर्यपूजा से सम्बन्धित था।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है
Show Answer/Hide
100. वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण से सम्बन्धित एक प्रतिवेदन की प्रस्तुति के उपरान्त ‘धारणीय विकास’ (सस्टेनेबल डेवेलपमेण्ट) पर चर्चा आरम्भ हुई। वह प्रतिवेदन था
(a) जलवायु परिवर्तन पर पहला प्रतिवेदन
(b) अवर कॉमन फ्यूचर
(c) जलवायु परिवर्तन पर दूसरा प्रतिवेदन
(d) पाँचवा मूल्यांकन प्रतिवेदन
Show Answer/Hide
sir
good after noon , i have seen your all solved papers, all study material are good, how can i received pdf notes .
We will provide you all the study material and paper in PDF as soon as possible.
sir आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ🙏