UPPSC APS Exam Paper - 07 January 2024 (Answer Key)

UPPSC APS Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

121. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का कौन सा फीचर सूची बनाने में मदद करता है?
(a) वर्ड रैप (Word Wrap)
(b) बुलेट्स एण्ड नम्बरिंग (Bullets and Numbering)
(c) स्केलिंग (Scaling)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. __________ एक प्रोग्राम समूह है।
(a) प्रेंट
(b) वर्ड
(c) एक्सेसरीज़
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. एम.एस. एक्सेल (MS Excel) में ________ फंक्शन सेल में प्रविष्टियों की कुल संख्या को दर्शाता है ।
(a) SUM
(b) AVG
(c) TOTAL
(d) COUNT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. बुकमार्क किस उद्देश्य की पूर्ति करता है?
(a) दस्तावेज को एक विशिष्ट स्थान पर सहेजने के लिए
(b) खोज के लिए दस्तावेज का उपयोग करने के लिए
(c) भविष्य के संदर्भ के लिए किसी वेबसाइट के यू. आर. एल. को सहेजने के लिए
(d) संरेखण को वैसे ही सहेजना जैसे वह है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. गैर-कानूनी ढंग से प्रचार हेतु भेजे गये ईमेल संदेश को क्या कहते हैं?
(a) जीमेल
(b) रिवर्स मेल
(c) स्पैम मेल
(d) बल्क मेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. यदि विषय फील्ड में कुछ भी लिखे बिना ईमेल को भेजने के विकल्प पर क्लिक किया जाता है, तो निम्न में से क्या होगा ?
(a) मेल नहीं भेजी जायेगी।
(b) स्वचालित रूप से विषय फील्ड भरकर मेल भेजी जायेगी।
(c) बिना विषय के मेल भेजने के लिए स्क्रीन पर प्राम्प्ट (Prompt) दिखाई देगा।
(d) मेल बिना किसी संकेत के भेजी जायेगी ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. एक्सेल शीट में फंक्शन, लाइब्रेरी का सही स्थान क्या है?
(a) Formulas > Function
(b) Formal > Function
(c) Insert > Function
(d) View > Function

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. यू. एस. बी. पोर्ट का फुलफॉर्म क्या है?
(a) यूनिवर्सल सिस्टम बस
(b) यूनिवर्सल सीरियल बस
(c) यूनिफॉर्म सीरियल बस
(d) यूनिफॉर्म सिस्टम बस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. निम्नलिखित में से कौन सा पैन, टास्क पैन में उपलब्ध नहीं है?
(a) गेटिंग स्टार्टिड
(b) सर्च रिजल्ट्स
(c) वर्ड आर्ट
(d) क्लिप आर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से किसका उपयोग अपर केस को लोअर केस में बदलने और इसके विपरीत करने के लिए किया जाता है?
(a) टॉगल केस
(b) सेनटेंस केस
(c) लोअर केस
(d) अपर केस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. किसी फाइल फोल्डर को कॉपी और पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
(a) Ctrl+Z और Ctrl+V
(b) Ctrl+X और Ctrl+V
(c) Ctrl + A और Ctrl+V
(d) Ctrl+C और Ctrl+V

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
(a) पेरीफेरल्स
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. वर्तमान स्लाइड से पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन शुरू करने के लिए निम्नलिखित कीबोर्ड शॉर्टकट (keyboard shortcut) में से कौन सा है?
(a) F5
(b) ALT + F5
(c) CTRL + F5
(d) SHIFT + F5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. ईमेल में अटैचमेंट जोड़ने के लिए किस आइकन का उपयोग किया जाता है?
(a) स्टेशनरी आइकन
(b) पेपरक्लिप आइकन
(c) इमोजी आइकन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. एडोबी (Adobe ) पी.डी.एफ. दस्तावेज के सभी किना को देखने के लिए ज़ूम करने के लिए आपको कि कमांड का उपयोग करना चाहिए?
(a) View > Fit visible
(b) View > Fit width
(c) View > Fit page
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. गटर मार्जिन का तात्पर्य है –
(a) मार्जिन जो मुद्रण करते समय दाहिने मार्जिन में जोड़ा जाता है।
(b) मार्जिन जो मुद्रण करते समय बाएं मार्जिन में जोड़ा जाता है।
(c) मार्जिन जो मुद्रण करते समय पृष्ठ के बाहर जोड़ा जाता है।
(d) मार्जिन जो मुद्रण करते समय पृष्ठ के बाइंडिंग पक्ष में जोड़ा जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. यदि ईमेल के माध्यम से कोई आपसे संवेदनशील जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर आदि के साथ उत्तर देने के लिए कहता है, जो किसी वैध स्त्रोत ( Source ) से आती प्रतीत होती है, तो इसे कहा जाता है।
(a) स्पैमिंग
(b) बॉटनेट
(c) फिशिंग
(d) हैकिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. इनमें से कौन कम्प्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (i), (iii), (iv)
(c) (ii), (iii), (iv)
(d) (i), (ii), (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. ईमेल की कॉपी एक नये यूज़र को भेजने को क्या कहते हैं?
(a) Reply
(b) Forward
(c) BCC
(d) CC

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. एम. एस. वर्ड (MS Word ) दस्तावेज में हेल्प विन्डो खोलने के लिए ________ दबाएँ ।
(a) F2
(b) F11
(c) F1
(d) F9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!