61. ‘कम्प्यूटर से प्राप्त सूचनाएं मिलती हैं’, के लिए अंग्रेजी का शब्द है –
(a) Printer
(b) Software
(c) Package
(d) Output
Show Answer/Hide
62. अयोग्य व्यक्ति को आदर देने के अर्थ में लोकोक्ति प्रसिद्ध है
(a) चौबे गए छब्बे बनने, दुबे ही रह गए
(b) चोर चोर मौसेरे भाई
(c) छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
(d) छटाँक चून चौबारे रसोई
Show Answer/Hide
63. ‘अनाहूत’ शब्द का विलोम होगा —
(a) समीहूत
(b) प्रतिहूत
(c) आहूत
(d) आहुत
Show Answer/Hide
64. अकस्मात माँ का निधन होने पर राकेश ने ……………… ।
उक्त वाक्य में उपयुक्त मुहावरे का प्रयोग कीजिए ।
(a) अपने घर वालों के नाक में दम कर दिया ।
(b) अपने कलेजे पर पत्थर रख लिया ।
(c) गड़े मुर्दे उखाड़ना शुरू कर दिया ।
(d) अपने साथियों को टका-सा जवाब दे दिया ।
Show Answer/Hide
65. ‘परिपत्र’ के बारे में नीचे दिए गए विकल्प आधारित कूट में से कौन – सा युग्म सही है ?
(1) एक राज्य सरकार को पत्र
(2) भारत सरकार के अनेक मंत्रालयों को पत्र
(3) अनेक राज्य सरकारों को पत्र
(4) किसी मंत्रालय के एक अनुभाग को पत्र
कूट
(a) (2) और (3)
(b) (2) और (1)
(c) (1) और (3)
(d) (3) और (4)
Show Answer/Hide
66. भारत सरकार जिसे गजट में प्रकाशित करती है, उसे कहते हैं
(a) परिपत्र
(b) आज्ञापत्र
(c) सूचना
(d) अधिसूचना
Show Answer/Hide
67. एक बार कही बात को दुहराते रहना’ के लिए एक शब्द है ।
(a) पुनर्कथन
(b) पिष्टपेषण
(c) पुनरुक्ति
(d) अभिकथन
Show Answer/Hide
68. ‘ऊँट की चोरी झुके-झुके’ का अर्थ है –
(a) ऊँट की चोरी छिप कर करना
(b) ऊँट पर सवारी करना ऊँट को झुककर चुराना
(c) कोई बड़ा काम चोरी छिपे नहीं किया जा सकता
(d) ऊँट को झुक कर चूमना
Show Answer/Hide
69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (हिन्दी के शब्द ) सूची -II (अंग्रेजी में अर्थ )
A. झोपड़ी – 1. Country
B. देश – 2. Cottage
C. कंप्तान – 3. Control
D. नियंत्रण – 4. Captain
कूट
(a) (A)-2, (B)-1, (C)-4, (D)-3
(b) (A)-4, (B)-2, (C)-1, (D)-3
(c) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4
(d) (A)-3, (B)-1, (C)-2, (D)-4
Show Answer/Hide
70. निम्न में से लोकोक्ति नहीं है –
(a) चित भी मेरी पट भी मेरी
(b) दोनों हाथों में लड्डू
(c) नाक का बाल होना
(d) लेना एक न देना दो
Show Answer/Hide
71. पर्यायवाची शब्दों की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है,
(a) कलापी, केकी, नीलकंठ, मयूर
(b) रात्रि, यामिनी, रजनी, शर्वाणी
(c) लक्ष्मण, सौमित्र, अहीश, सुमाली
(d) बादल, अम्बुद, बनज, जलचर
Show Answer/Hide
72. ‘एकत्र’ का विलोम है
(a) संकीर्ण
(b) अनेकत्र
(c) विकीर्ण
(d) विस्तीर्ण
Show Answer/Hide
73. ‘Face Value’ का हिन्दी में अर्थ होगा
(a) अंकित मूल्य
(b) विदेशी मुद्रा
(c) पदेन
(d) संपदा
Show Answer/Hide
74. ‘निर्निमेष’ शब्द के लिए वाक्य होगा
(a) ध्यान या विचार करने वाला
(b) बिना पलक झपकाए
(c) जिसे कोई भय नहीं
(d) जिसका कोई आकार नहीं हो
Show Answer/Hide
75. ऐसा वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ को प्रतीत कराए, वह कहलाता है
(a) पर्यायवाची
(b) मुहावरा
(c) लोकोक्ति
(d) विलोम
Show Answer/Hide
76. कथन 1 — वाक्य सार्थक शब्द का समूह है, जिसमें कर्ता और क्रिया दोनों होते हैं।
कथन 2 – वाक्य में उद्देश्य और विधेय आवश्यक अंग हैं ।
(a) केवल कथन 2 सही है
(b) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं
(c) केवल कथन 1 सही है
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
. सूची-I – सूची-II
A. Record – 1. नमूना
B. Tension – 2. अभिलेख
C. Sample – 3. तनाव
D. Uncertain – 4. अनिश्चित
कूट
(a) (A)-2, (B)-3, (C)-1, (D)-4
(b) (A)-1, (B)-4, (C)-3, (D)-2
(c) (A)-2, (B)-3, (C)-4, (D)-1
(d) (A)-1, (B)-2, (C)-4, (D)-3
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य वाला विकल्प है
(a) धन्यवाद सहित आपका पत्र मिला ।
(b) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला ।
(c) आपका पत्र मिला । धन्यवाद !
(d) सधन्यवाद आपका पत्र मिला ।
Show Answer/Hide
79. ‘निस्तारण’ का अंग्रेजी रूप है
(a) Disposal
(b) Sanction
(c) Approval
(d) Occupation
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित विकल्पों में से दो विकल्प ‘उच्च’ शब्द के विलोम शब्द हैं। विकल्पों से संबद्ध कूट में से उनके युग्म का चुनाव कीजिए —
1. नीचा
2. नीची
3. निम्न
4. नीचे
कूट –
(a) 2,4
(b) 2,3
(c) 1,2
(d) 1,3
Show Answer/Hide
Sir, 17th ka answer 1,2,3 hoga .. aapne galat diya hai or option me bhi 123 tha ek. All three statements are correct.