21. ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 15 अगस्त
(c) 15 जुलाई
(d) 15 मार्च
Show Answer/Hide
22. मिट्टी का निक्षालन संबंधित है –
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
Show Answer/Hide
23. बच्चों में सूखा रोग किसकी कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन C
(b) विटामिन A
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D
Show Answer/Hide
24. पृथ्वी की पपड़ी में कार्बन का अनुमानित प्रतिशत कितना है?
(a) 0.045%
(b) 0.015%
(c) 0.005%
(d) 0.025%
Show Answer/Hide
25. “डॉटर ऑफ द ईस्ट” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सुश्री सिरिमावो भन्डारनायके
(b) सुश्री बेनजीर भुट्टो
(c) सुश्री आंग सान सू की
(d) सुश्री तस्लीमा नसरीन
Show Answer/Hide
26. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक – 2023 में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 141
(b) 134
(c) 135
(d) 161
Show Answer/Hide
27. भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के संदर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) 240 (1) (d) – दमन और दीव
(b) 240 (1) (a) – अंडमान एवं निकोबार द्वीप
(c) 240 (1) (b) – लक्षद्वीप
(d) 240 (1) (c) – पुडुचेरी
Show Answer/Hide
240 (1) (e) – पुडुचेरी
28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1973 में की गई थी ।
2. भारत में कुल बाघ (टाइगर) अभयारण्य (जनवरी 2023 तक) 53 हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
29. यू.आई.डी.ए.आई. ‘आधार’ जारी करने के लिए स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। यू.आई.डी.ए.आई. का पूर्ण रूप है —
(a) भारतीय विशिष्ट पहचान डेटा प्राधिकरण
(b) भारत उदय योजना
(c) भारतीय विशिष्ट एकीकृत विकास प्राधिकरण
(d) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
Show Answer/Hide
30. आई.एफ.एस.सी. का पूर्ण रूप है –
(a) इंडियन फाइनेन्शियल सर्विस कॉरपोरेशन
(b) इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कोड
(c) इंडियन फाइनेन्शियल सर्विस कोड
(d) इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कॉरपोरेशन
Show Answer/Hide
31. 1921 में मोपला विद्रोह का प्रमुख कारण क्या था ?
(I) मोपलाओं पर जमींदारों का अत्याचार।
(II) अंग्रेजी सरकार की खिलाफत विरोधी नीतियाँ ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) केवल I
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल II
(d) दोनों I एवं II
Show Answer/Hide
32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर को चुनिए
सूची-I (लेखक) | सूची-II (किताब) |
(A) यशपाल | 1. तमस |
(B) कमलेश्वर |
2. मेरी तेरी उसकी बात |
(C) भीष्म साहनी |
3. मुझे चाँद चाहिए |
(D) सुरेन्द्र वर्मा |
4. कितने पाकिस्तान |
कूट –
(a) A-(4), B-(3), C-(2), D-(1)
(b) A-(2), B-(4), C-(1), D-(3)
(c) A-(1), B-(2), C-(3), D-(4)
(d) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)
Show Answer/Hide
33. भारत की कौनसी नदी कर्क रेखा से दो बार गुजरती है?
(a) लूनी
(b) माही
(c) साबरमती
(d) नर्मदा
Show Answer/Hide
34. किस वीटो के तहत, भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को अनिश्चित काल तक रोक सकते हैं?
(a) निलंबन वीटो
(b) पूर्ण वीटो
(c) नियमित वीटो
(d) पॉकेट वीटो
Show Answer/Hide
35. A की चाल B की चाल से दोगुनी तथा B की चाल C की चाल से तिगुनी है। यदि किसी दूरी को C, 48 मिनट में पूरी करता है, तो वही दूरी B कितने समय में पूरी करेगा ?
(a) 14 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 16 मिनट
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
कथन (A) – भारतीय संविधान संघीय व्यवस्था प्रदान करता है।
कारण (R) – इसने बहुत मजबूत केन्द्र का निर्माण किया है।
कूट –
(a) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
37. “स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट : एन ऑटोबायोग्राफी” के लेखक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
1. सचिन तेंदुलकर
2. कपिल देव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से किसका सही मिलान किया गया है?
सूची-I (किताब) | सूची -II (लेखक) |
(a) इंदिरा गांधी : ट्राइस्ट विद पावर | नयनतारा सहगल |
(b) हाफ लायन : हाउ पी. वी. नरसिम्हा राव ट्रांसफॉर्ड इंडिया |
संजय बारू |
(c) जुगलबंदी : द बी.जे.पी. बिफोर मोदी |
रवीश कुमार |
(d) द इंडिया वे : स्ट्रैटजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड | श्री धर्मेन्द्र प्रधान |
Show Answer/Hide
39. वर्ष 2007 में किस देश ने प्रथम टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीता?
(a) वेंस्ट इन्डीज़
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूज़ीलैन्ड
Show Answer/Hide
40. 2½, 3⅓ , 6⅙ तथा 121/12 में से सबसे बड़ी संख्या है
(a) 121/12
(b) 6⅙
(c) 3⅓
(d) 2½
Show Answer/Hide
Sir, 17th ka answer 1,2,3 hoga .. aapne galat diya hai or option me bhi 123 tha ek. All three statements are correct.