101. जब हम गूगल सर्च इंजन में कोई विशिष्ट शब्द और उसका पर्यायवाची खोजना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस ऑपरेटर का उपयोग किया जा सकता है ?
(a) माइनस
(b) पीरियड
(c) कोटेशन्स
(d) टिल्ड
Show Answer/Hide
102. एम.एस. वर्ड (MS Word ) में चार्ट बनाने के लिए ________कुंजी (key) का प्रयोग किया जाता है ।
(a) F5
(b) F9
(c) F11
(d) F7
Show Answer/Hide
103. डिलीट किए गये ईमेल ________ में संग्रहित होते हैं ।
(a) इनबॉक्स
(b) आउटबॉक्स
(c) ट्रैश
(d) ड्राफ्ट
Show Answer/Hide
104. आप पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में ठीक उसी फॉन्ट प्रकार, साइज एवं कलर का उपयोग करने के लिए क्या करेंगे जो सभी स्लाइड के शीर्षक में होगा ?
(a) फाइल मास्टर का प्रयोग करेंगे
(b) स्लाइड मास्टर का प्रयोग करेंगे
(c) फॉर्मेट ब्रश का उपयोग करके शीर्षकों को समान बनायेंगे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी एप / वेबसाइट है, जो ट्रेन टिकट और फ्लाइट बुकिंग दोनों के लिए नहीं है ?
(a) गोइबिबो (Goibibo)
(b) टिकट न्यू (Ticket new)
(c) पेटीएम (Paytm)
(d) रेडबस (redBus )
Show Answer/Hide
106. आधे पूर्ण ईमेल को बाद में संपादन और रिसीवर तक ट्रांसमिशन के लिए ________ फोल्डर में सहेजा जा सकता है।
(a) सेंट मेल
(b) इनबॉक्स
(c) स्पैम बिन
(d) मसौदा / ड्राफ्ट
Show Answer/Hide
107. एक प्लेटफॉर्म जहाँ व्यक्ति अपनी राय, कैरियर पर सलाह एवं विचार प्रकट करता है, कहलाता है
(a) ब्लॉग (Blog)
(b) गूगल (Google)
(c) वॉट्सएप (WhatsApp)
(d) यूट्यूब (YouTube)
Show Answer/Hide
108. एम.एस. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जा सकता है?
(a) स्लाइडर टाइमिंग
(b) रिहर्स टाइमिंग
(c) ट्रांज़िशन अवधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
109. यदि कोई वेबसाइट PHP, MySQL और HTML व उपयोग करके विकसित की जाती है, तो विकसि वेबसाइट का प्रकार क्या होगा?
(a) स्टैटिक
(b) डायनैमिक
(c) फ्लैश
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
110. वह फाइल जिसमें रेडीमेड शैलियाँ होती हैं, जिन्हें अपनी प्रस्तुती के लिए आसानी से उपयोग कर स हैं, कहलाती हैं —
(a) प्रीफॉर्मेटिंग
(b) ऑटो स्टाइल
(c) टेम्पलेट
(d) विज़ार्ड
Show Answer/Hide
111. एम. एस. एक्सेल (MS Excel) में, टेक्स्ट का संयोजक का उपयोग करके किया जा सकता हैं –
(a) एक्सक्लेमेशन (!)
(b) हैश (#)
(c) एपॉस्ट्रॉफी (’)
(d) एम्परसेंड (&)
Show Answer/Hide
112. विश्वकोश के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सबसे अच्छी है?
(a) बिंग ( Bing)
(b) गूगल
(c) विकिपीडिया
(d) याहू आन्सर्स
Show Answer/Hide
113. IPv6 में IP एड्रेस ________ बिट्स का होता है।
(a) 32
(b) 64
(c) 128
(d) 16
Show Answer/Hide
114. विंडोज़ डेस्कटॉप को रिफ्रेश करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(a) F5
(b) F4
(c) F3
(d) F2
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन पावर प्वाइंट में एक आकृति नहीं है?
(a) वृत्त
(b) त्रिकोण
(c) अंडाकार
(d) डायमंड
Show Answer/Hide
116. ओ.एस.आई. (OSI) मॉडल में कितनी परतें (layers) होती हैं?
(a) 7
(b) 10
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
117. लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को ________ के रूप में जाना जाता है ।
(a) कॉन्फिगरेशन
(b)ऑथेंटिकेशन
(c) लॉगिंग इन
(d) एक्सेसिबिलिटी
Show Answer/Hide
118. विंडोज़ एक्सप्लोरर में फाइलों और निर्देशिकाओं का क्रम है –
(a) वर्णानुक्रम में
(b) क्रमानुसार
(c) क्रमिक रूप में
(d) श्रेणीबद्ध रूप में
Show Answer/Hide
119. एम.एस. एक्सेल (MS Excel) में, सेल A1 से शुरू होने वाले और कॉलम E और नीचे से पंक्ति 20 तक जाने वाले सेल की एक श्रृंखला के लिए सेल संदर्भ क्या है ?
(a) A1 . E20
(b) A1 – E20
(c) A1 : E20
(d) A1 ; E20
Show Answer/Hide
120. किसी स्लाइड के विभिन्न ऑब्जेक्ट्स पर गति प्रभाव लागू करने के लिए आप किस पावर प्वाइंट फीचर का उपयोग करेंगे?
(a) स्लाइड ट्रान्ज़िशन
(b) एनीमेशन स्कीम
(c) एनीमेशन ऑब्जेक्ट्स
(d) स्लाइड डिज़ाइन
Show Answer/Hide
Sir, 17th ka answer 1,2,3 hoga .. aapne galat diya hai or option me bhi 123 tha ek. All three statements are correct.