81. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और उनसे सम्बद्ध कूट से सही उत्तर चुनिए
. सूची-I – सूची-II
A. अंधकार – 1. आम
B. हर्ष – 2. वाचाल
C. मूक – 3. विषाद
D. खास – 4. प्रकाश
कूट –
(a) (A)-1, (B)-4, (C)-2, (D)-3
(b) (A)-2, (B)-3, (C)-4, (D)-1
(c) (A)-3, (B)-2, (C)-1, (D)-4
(d) (A)-4, (B)-3, (C)-2, (D)-1
Show Answer/Hide
82. ‘Defacto’ के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द है –
(a) बट्टा
(b) विधितः
(c) वस्तुतः
(d) गबन
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से सही वाक्य चुनिए-
(a) उसने बताया कि वे चार भाई हैं ।
(b) उसने बताया कि मेरे चार भाई हैं।
(c) उसने बताया कि हम चार भाई हैं ।
(d) उसने बताया कि मैं चार भाई हूँ ।
Show Answer/Hide
84. कथन (1) – अर्द्ध सरकारी पत्र का प्रयोग विभिन्न सरकारी अधिकारियों के बीच होता है।
कथन (2) – यह किसी भी अधिकारी के पास उसके व्यक्तिगत नाम से भेजा जाता है।
(a) केवल कथन 1 सही है
(b) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(c) कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं
(d) केवल कथन 2 सही है
Show Answer/Hide
85. कम से कम शब्दों में संदेश भेजने की पद्धति को कहते हैं
(a) आवेदन
(b) टिप्पण
(c) परिपत्र
(d) तार लेखन
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से एक मुहावरे-युग्म का अर्थ अशुद्ध
(a) डोरे डालना — फँसाना
(b) ठीकरा फोड़ना — दोष मढ़ना
(c) टका-सा जवाब देना — सुन्दर उत्तर देना
(d) जान में जान आना — चैन मिलना
Show Answer/Hide
87. यह दीदे नदीदे हैं दीदार के लोकोक्ति से तात्पर्य है
(a) देखने की इच्छा करना
(b) योग्यता से अधिक पाने की इच्छा
(c) मन की अस्थिरता
(d) अप्रसन्न होना
Show Answer/Hide
88. ‘बहुविवाह’ को अंग्रेजी में कहा जायेगा –
(a) Polygamy
(b) Pomology
(c) Polyploidy
(d) Postpone
Show Answer/Hide
89. ‘DOMICILE’ शब्द का सही अर्थ निम्नलिखित हिन्दी शब्दों में से चुनिए –
(a) प्रवास
(b) पुनर्वास
(c) निवास
(d) अधिवास
Show Answer/Hide
90. ‘बात की बात में’ मुहावरे का अर्थ है
(a) बात करना
(b) बहस छिड़ जाना
(c) वायदे का पक्का होना
(d) अतिशीघ्र
Show Answer/Hide
91. इनमें से कार्यालय आदेश है –
(a) कार्यालय के पदाधिकारी की वेतन बढ़ोतरी के आदेशों की सूचना
(b) कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा किए गए अपराध के आदेशों की सूचना
(c) कार्यालय के कर्मचारियों के लिए समय-समय पर निकाले गए आदेशों की सूचना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण ________ कहलाता है ।
(a) अभिभाषण
(b) अनुभाषण
(c) अपभाषण
(d) सम्भाषण
Show Answer/Hide
93. ‘चोर’ का पर्यायवाची कौन-सा शब्द है ?
(a) गर्दभ
(b) शतदल
(c) कुम्भिल
(d) देवपगा
Show Answer/Hide
94. ‘FOLLOW-UP’ अंग्रेजी शब्द का सही हिन्दी अर्थ चुनिए
(a) अनुवर्तन
(b) परिवर्तन
(c) अनुसरण
(d) निवर्तन
Show Answer/Hide
95. ‘नदी’ का पर्यायवाची कौन-सा शब्द है?
(a) धन
(b) कूलंकषा
(c) पतंग
(d) तनुजा
Show Answer/Hide
96. ‘स्तुत्य’ का विलोम है
(a) निंद्य
(b) निंदा
(c) सादर
(d) निरादर
Show Answer/Hide
97. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची-I (अनेक शब्द ) सूची -II (एक शब्द )
(A) याचना करने वाला (1) खाद्य
(B) पूछने योग्य (2) याचक
(C) खाने योग्य (3) विश्वसनीय
(D) विश्वास के योग्य (4) प्रष्टव्य
कूट —
(a) A-(1), B-(4), C-(2), D-(3)
(b) A-(2), B-(4), C-(1), D-(3)
(c) A-(3), B-(1), C-(2), D-(4)
(d) A-(4), B-(2), C-(1), D-(3)
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘प्रेस विज्ञप्ति’ के लिए आवश्यक नहीं है?
(a) प्रेस विज्ञप्ति – आलेखन का सार रूप एक शीर्षक में दिया जाता है ।
(b) निश्चित तिथि के पहले प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन निषिद्ध है।
(c) प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाशन हेतु सूचना अधिकारी का आदेश अनिवार्य है।
(d) निश्चित समय के पहले प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन प्रतिबंधित है ।
Show Answer/Hide
99. ‘श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।’ इस वाक्य में कहाँ अशुद्धि है ?
(a) नाम
(b) हैं
(c) श्रीकृष्ण
(d) अनेकों
Show Answer/Hide
100. ‘मछली’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(a) सफरी
(b) मीन
(c) जलचर
(d) झख
Show Answer/Hide
Sir, 17th ka answer 1,2,3 hoga .. aapne galat diya hai or option me bhi 123 tha ek. All three statements are correct.