UP Sachivalaya RO/APS Exam Paper 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
UP Sachivalaya RO APS Exam Answer Key)

UP Sachivalaya RO/APS Exam – 22 Nov 2020 (Answer Key)

UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) द्वारा 22 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय का RO/APS ( Review Officer/Additional Private Secretary) का प्रारंभिक पेपर कराया गया। UP RO/APS Sachivalaya का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध हैं।

UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) Conduct the UP RO/APS ( Review Officer/Additional Private Secretary) Exam Paper. This paper held on 22 November 2020. UP RO/APS Sachivalaya Exam Paper with Answer Key Available here.

Exam – UP Vidhan Parishad Sachivalaya RO/APS Exam 2020
Subject – General Studies 
Number Of Questions – 100

Date of Exam – 22 November, 2020
Booklet Series – C

UPLCS RO/APS Exam Paper 2020
(Official Answer Key)
Paper I – General Studies 

1. निम्नलिखित में से कौन सी फसल उत्तर भारत में रबी फसल का उदाहरण नहीं है ?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) सूर्यमुखी
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित देशों में से किसमें ‘विश्व व्यापार संगठन’ का मुख्यालय स्थित है –
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) स्वट्जरलैण्ड
(C) फ्राँस
(D) नीदरलैण्ड्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. भारत के राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की वर्ष ______ में स्थापना की गई।
(A) 1991
(B) 1971
(C) 1951
(D) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. भारत का राष्ट्रीय गीत ______ को स्वीकार किया गया।
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 22 जनवरी 1946
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 22 जुलाई 1947

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. किस वर्ष प्लूटो को (बौना ग्रह) ड्वार्फ प्लेनेट घोषित किया गया था –
(A) 1998
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ______ उत्सव आयोजित किया जाता है।
(A) गंगा महोत्सव
(B) कजरी महोत्सक
(C) आयुर्वेद महोत्सव
(D) बुद्ध महोत्सव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित में से कौन सा ‘नाग’ (NAG) मिसाइल का हेलिकॉप्टर रुप है –
(A) ब्रह्मोस
(B) हेलिना
(C) एएडी
(D) अस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. 2020 में ‘टाइम टू केयर रिपोर्ट निम्न में से किस संगठन द्वारा जारी की गयी –
(A) आरबीआई
(B) विश्व बैंक
(C) एनजीओ आक्सफेम इंटरनेशनल
(D) एशियन डेवलपमेंट बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. 7वां विश्व शहर शिखर सम्मलेन (WCS) 5 से 9 जुलाई 2020 में कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) चीन 
(B) सिंगापुर
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)
  

10. यदि किसी कूट भाषा में “SPORT” को “TPPRU” लिखा जाये तो “MATCH” को इस कूट भाषा में क्या लिखा जायेगा –
(A) NAUCI
(B) MBTDH
(C) NBUDI
(D) NATCI

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एक निश्चित कूट में “SWIMMERS” को “WSMIEMSR” लिखा जाता है। उसी कूट में “SNAKES” को कैसे लिखा जाता है ?
(A) NSKASE
(B) NSAKSE
(C) SNKASE
(D) NSKAES

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. सही जल-प्रतिबिम्ब को चुनिये –
RO Sachivalay 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. चन्देरी का युद्ध किनके मध्य हुआ था ?
(A) सांगा और इब्राहिम लोदी
(B) इब्राहिम लोदी और मेदिनी राय
(C) बाबर और मेदिनी राय
(D) बाबर और महमूद लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. 1861 में किसके नायकत्व में प्रगतिशील विचारों का समाचार पत्र इंडियन मिरर आरम्भ हुआ ?
(A) मन मोहन घोष
(B) देबेन्द्रनाथ टैगोर
(C) हेमन्त कुमार घोष
(D) सिसिर कुमार घोष

Show Answer/Hide

Answer – (A & B)

15. अप्रैल 1930 के चित्तागोंग हथियारखाने की लूट की योजना किसने बनाई ?
(A) सूर्य सेन
(B) भगतसिह
(C) राजगुरु
(D) भगवती चरण वोहरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. अगर चुनाव में कोई उम्मीदवार मांग करता है, तो निम्न में से कौन चुनाव में मतदान करने वाले मतों की पुनर्गणना का आदेश दे सकता है ?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) भारत का चुनाव आयोग
(C) निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य निर्वाचन अधिकारी
(D) चुनाव क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. केन्द्र-राज्य संबंधों की समीक्षा हेतु किस आयोग की नियुक्ति की गई थी?
(A) सन्थानम आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) शाह आयोग
(D) ठक्कर आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीपों को ______ अलग करती है।
(A) आठ डिग्री चैनल
(B) दस डिग्री चैनल
(C) नौ डिग्री चैनल
(D) किमिओस खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. विक्टोरिया झील ______ महाद्वीप में स्थित है।
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) यूरोप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी, बिजनौर होकर बहती है ?
(A) गंगा
(B) घाघरा
(C) गोमती
(D) यमुना 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!