UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) द्वारा 22 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय का RO/APS ( Review Officer/Additional Private Secretary) का प्रारंभिक पेपर कराया गया। UP RO/APS Sachivalaya का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध हैं।
UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) Conduct the UP RO/APS ( Review Officer/Additional Private Secretary) Exam Paper. This paper held on 22 November 2020. UP RO/APS Sachivalaya Exam Paper with Answer Key Available here.
Exam – UP Vidhan Parishad Sachivalaya RO/APS Exam 2020
Subject – General Studies
Number Of Questions – 100
Date of Exam – 22 November, 2020
Booklet Series – C
UPLCS RO/APS Exam Paper 2020
(Official Answer Key)
Paper I – General Studies
1. निम्नलिखित में से कौन सी फसल उत्तर भारत में रबी फसल का उदाहरण नहीं है ?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) सूर्यमुखी
(D) मूंगफली
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित देशों में से किसमें ‘विश्व व्यापार संगठन’ का मुख्यालय स्थित है –
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) स्वट्जरलैण्ड
(C) फ्राँस
(D) नीदरलैण्ड्स
Click To Show Answer/Hide
3. भारत के राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की वर्ष ______ में स्थापना की गई।
(A) 1991
(B) 1971
(C) 1951
(D) 2000
Click To Show Answer/Hide
4. भारत का राष्ट्रीय गीत ______ को स्वीकार किया गया।
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 22 जनवरी 1946
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 22 जुलाई 1947
Click To Show Answer/Hide
5. किस वर्ष प्लूटो को (बौना ग्रह) ड्वार्फ प्लेनेट घोषित किया गया था –
(A) 1998
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2012
6. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ______ उत्सव आयोजित किया जाता है।
(A) गंगा महोत्सव
(B) कजरी महोत्सक
(C) आयुर्वेद महोत्सव
(D) बुद्ध महोत्सव
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन सा ‘नाग’ (NAG) मिसाइल का हेलिकॉप्टर रुप है –
(A) ब्रह्मोस
(B) हेलिना
(C) एएडी
(D) अस्त्र
Click To Show Answer/Hide
8. 2020 में ‘टाइम टू केयर रिपोर्ट निम्न में से किस संगठन द्वारा जारी की गयी –
(A) आरबीआई
(B) विश्व बैंक
(C) एनजीओ आक्सफेम इंटरनेशनल
(D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
Click To Show Answer/Hide
9. 7वां विश्व शहर शिखर सम्मलेन (WCS) 5 से 9 जुलाई 2020 में कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया
Click To Show Answer/Hide
10. यदि किसी कूट भाषा में “SPORT” को “TPPRU” लिखा जाये तो “MATCH” को इस कूट भाषा में क्या लिखा जायेगा –
(A) NAUCI
(B) MBTDH
(C) NBUDI
(D) NATCI
Click To Show Answer/Hide
11. एक निश्चित कूट में “SWIMMERS” को “WSMIEMSR” लिखा जाता है। उसी कूट में “SNAKES” को कैसे लिखा जाता है ?
(A) NSKASE
(B) NSAKSE
(C) SNKASE
(D) NSKAES
Click To Show Answer/Hide
12. सही जल-प्रतिबिम्ब को चुनिये –
Click To Show Answer/Hide
13. चन्देरी का युद्ध किनके मध्य हुआ था ?
(A) सांगा और इब्राहिम लोदी
(B) इब्राहिम लोदी और मेदिनी राय
(C) बाबर और मेदिनी राय
(D) बाबर और महमूद लोदी
14. 1861 में किसके नायकत्व में प्रगतिशील विचारों का समाचार पत्र इंडियन मिरर आरम्भ हुआ ?
(A) मन मोहन घोष
(B) देबेन्द्रनाथ टैगोर
(C) हेमन्त कुमार घोष
(D) सिसिर कुमार घोष
Click To Show Answer/Hide
15. अप्रैल 1930 के चित्तागोंग हथियारखाने की लूट की योजना किसने बनाई ?
(A) सूर्य सेन
(B) भगतसिह
(C) राजगुरु
(D) भगवती चरण वोहरा
Click To Show Answer/Hide
16. अगर चुनाव में कोई उम्मीदवार मांग करता है, तो निम्न में से कौन चुनाव में मतदान करने वाले मतों की पुनर्गणना का आदेश दे सकता है ?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) भारत का चुनाव आयोग
(C) निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य निर्वाचन अधिकारी
(D) चुनाव क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर
Click To Show Answer/Hide
17. केन्द्र-राज्य संबंधों की समीक्षा हेतु किस आयोग की नियुक्ति की गई थी?
(A) सन्थानम आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) शाह आयोग
(D) ठक्कर आयोग
Click To Show Answer/Hide
18. लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीपों को ______ अलग करती है।
(A) आठ डिग्री चैनल
(B) दस डिग्री चैनल
(C) नौ डिग्री चैनल
(D) किमिओस खाड़ी
Click To Show Answer/Hide
19. विक्टोरिया झील ______ महाद्वीप में स्थित है।
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) यूरोप
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी, बिजनौर होकर बहती है ?
(A) गंगा
(B) घाघरा
(C) गोमती
(D) यमुना
Click To Show Answer/Hide
lot of question are wrong