UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

February 17, 2020

121. ‘क’ अंशत: ‘य’ को भोजन देने का अवैध रूप से लोप करके, और अंशत: ‘य’ को पीटकर साशय ‘य’ की मृत्यु कारित करता है। ‘क’ ने अपराध किया है
(a) हत्या की कोटि में न आने वाला सदोष मानव वध का
(b) हत्या करने का प्रयत्न का
(c) हत्या का
(d) घोर उपहति का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. महबूब शाह बनाम किंग इम्परर एक महत्त्वपूर्ण वाद है
(a) षड़यंत्र
(b) सामान्य आशय
(c) सदोष परिरोध
(d) सामान्य उद्देश्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. पुलिस अधिनियम, 1861 की कौन-सी धारा पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य के बारे में प्रावधान करती है ?
(a) धारा 10
(b) धारा 23
(c) धारा 18
(d) धारा 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. पुलिस अधिनियम, 1861 की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा पुलिस को सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों को विनियमित करने और उसके लिये अनुज्ञप्ति देने की शक्ति प्रदान करती है ?
(a) धारा 32
(b) धारा 30
(c) धारा 28
(d) धारा 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 7 में पुलिस अधिकारियों की “वार्षिक वेतन वृद्धि या पदोन्नति को रोकने” की सजा प्रभावी है
(a) 01-04-1945 से
(b) 01-04-1944 से
(c) 01-05-1944 से
(d) 01-05-1945 से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. पुलिस महानिरीक्षक निम्नलिखित में से किसकी सहमति से रेलवे के आस-पास अतिरिक्त पुलिस की नियुक्ति कर सकता है ?
(a) जिला मजिस्ट्रेट
(b) रेल मन्त्रालय
(c) राज्य सरकार
(d) पुलिस अधीक्षक, रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. उ.प्र. पुलिस विनियमन का कौन-सा अध्याय फरार अपराधी से सम्बन्धित है ?
(a) अध्याय 24
(b) अध्याय 19
(c) अध्याय 37
(d) अध्याय 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128 उ.प्र. पलिस रेगुलेशन का निम्नलिखित में से कौनसा पैर शव-परीक्षण और उसकी प्रक्रिया से संबंधित है।
(a) पैरा 139
(b) पैरा 140
(c) पैरा 137
(d) पैरा 138

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. पलिस अधिनियम, 1861 की निम्नलिखित में से किसी में सामान्य डायरी से संबंधित उपबन्धों का प्रावधान है ?
(a) धारा 44
(b) धारा 45
(c) धारा 46
(d) धारा 47

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. जन्म और मरण की रिपोर्ट देने के प्रयोजन से ग्राम चौकीदार को अपने पलिस थाने पर नियत दिनांक (तिथि) को अनिवार्य को से हाजिर होना चाहिये
(a) मास में एक बार
(b) मास में दो बार
(c) मास में तीन बार
(d) वर्ष में एक बार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्न में से कौन-सी धारा किसी पुरुष पुलिस अधिकारी को महिला की गिरफ्तारी के समय उसके शरीर को छूने से प्रतिबन्धित करती है ?
(a) धारा 41(1) का परन्तुक
(b) धारा 42(2) का परन्तुक
(c) धारा 46(1) का परन्तुक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) संज्ञेय मामलों में इत्तिला – धारा 154, दण्ड प्रक्रिया संहिता
(b) मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी – धारा 43, दण्ड प्रक्रिया संहिता
(c) पुलिस अधिकारी द्वारा – धारा 41, दण्ड बिना वारण्ट गिरफ्तारी प्रक्रिया संहिता
(d) आरोप की अन्तर्वस्तु – धारा 211, दण्ड प्रक्रिया संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 से संबंधित है ?
(a) राम अवतार बनाम उ.प्र. राज्य
(b) कर्नाटक राज्य बनाम प्रवीण तोगड़िया
(c) भगवान दत्त बनाम कमला देवी
(d) इकबाल अहमद बनाम उ.प्र. राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्न में से कौन-सी धारा लागू होगी जब पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी यह सूचना पाता है कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है ?
(a) धारा 154
(b) धारा 147
(c) धारा 174
(d) धारा 181

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. प्रत्येक जिले के लिये एक लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाती है
(a) सत्र न्यायाधीश के परामर्श से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
(b) राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा
(c) राज्य सरकार द्वारा
(d) केन्द्रीय सरकार द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. “दोहरे परिसंकट के विरुद्ध संरक्षण” को दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में समाविष्ट किया गया है ?
(a) धारा 300 में
(b) धारा 302 में
(c) धारा 308 में
(d) धारा 304 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा ‘संज्ञान’ शब्द को परिभाषित करती है ?
(a) धारा 2(ग)
(b) धारा 190
(c) धारा 200
(d) परिभाषित नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. प्रथम सूचना रिपोर्ट के सम्बन्ध में क्या सही है ?
(a) यह थाने के भार-साधक अधिकारी को दी जाती है
(b) उस व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित होगी जो उसे देता है
(c) यह मौखिक या लिखित हो सकती है
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. दण्ड प्रक्रिया संहिता में दण्डादेशों को स्थगित या माफ करने की शक्ति है
(a) उच्च न्यायालय को
(b) विचारण न्यायालय को
(c) उच्चतम न्यायालय को
(d) समुचित सरकार को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. दं. प्र. सं. की किस धारा के अन्तर्गत न्यायालय निर्णय सुनाए जाने के पूर्व किसी समय किसी भी आरोप में परिवर्तन या परिवर्धन कर सकता है ?
(a) धारा 214
(b) धारा 215
(c) धारा 216
(d) धारा 217

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop