41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(a) 946 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(b) 945 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(c) 940 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(d) 933 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
Show Answer/Hide
42. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(राज्य) (2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व)
(a) बिहार – 1106
(b) उत्तर प्रदेश – 829
(c) तमिलनाडु – 555
(d) केरल – 760
Show Answer/Hide
केरल – 860
43. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हाथीगुम्फा – उड़ीसा
(b) एलोरा – महाराष्ट्र
(c) बाघ – मध्य प्रदेश
(d) नागार्जुन पहाड़ी – पश्चिमी बंगाल
Show Answer/Hide
नागार्जुन पहाड़ी – आंध्रप्रदेश
44. निम्नांकित में से कौन-सा शासक मौर्य राजवंश से सम्बन्धित नहीं है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ
Show Answer/Hide
बिम्बिसार – हर्यक वंश
45. ‘बादशाह नामा’ के लेखक कौन थे ?
(a) अबुल फज्ल
(b) मुहम्मद काजिम
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहोरी
Show Answer/Hide
46. महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्व में व्यापार करने हेतु राजकीय अध्यादेश कब जारी किया था ?
(a) 31 दिसम्बर 1609
(b) 31 दिसम्बर 1606
(c) 31 दिसम्बर 1600
(d) 31 दिसम्बर 1601
Show Answer/Hide
47. सूची – I को सूची – II से मिलान कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए।
. सूची – I सूची – II
A. गायकवाड 1. ग्वालियर
B. होल्कर 2. नागपुर
C. सिंधिया 3. बड़ौदा
D. भोसले 4. इन्दौर
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
48. वायकोम सत्याग्रह के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह त्रावनकोर में शुरू हुआ था ।
2. यह केरल में नमक कर के खिलाफ था ।
निम्न कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
49. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (संधि) (वर्ष)
(a) सूरत की संधि – 1775
(b) मद्रास की संधि – 1769
(c) बेसिन की संधि – 1803
(d) लाहौर की संधि – 1846
Show Answer/Hide
बेसिन की संधि – 1802
50. ‘ए हिस्ट्री आफ दी आर्य समाज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) पंडित लेखराम
Show Answer/Hide
51. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा प्रावधान करती है कि “न्यायालय के निरीक्षण के लिये पेश की गयी सब दस्तावेजें, जिनमें इलेक्ट्रानिक अभिलेख शामिल हैं, दस्तावेजी साक्ष्य कहलाती हैं” ?
(a) धारा 4
(b) धारा 61
(c) धारा 91
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. बोलने में असमर्थ एक साक्षी अपना साक्ष्य खुले न्यायालय में लिखकर दे सकता है। इस प्रकार दिया गया साक्ष्य समझा जायेगा
(a) प्राथमिक साक्ष्य
(b) द्वितीयक साक्ष्य
(c) दस्तावेजी साक्ष्य
(d) मौखिक साक्ष्य
Show Answer/Hide
53. पकला नारायण स्वामी बनाम इंपरर का वाद संबंधित है
(a) विबन्धन के सिद्धान्त से
(b) सह-अपराधी से
(c) मृत्युकालिक कथन से
(d) प्रति-परीक्षा से
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय साक्ष्य अधिनियम,1872 की धारा 3 के अन्तर्गत परिभाषित नहीं है ?
(a) न्यायालय
(b) दस्तावेज
(c) साक्ष्य
(d) संस्वीकृति
Show Answer/Hide
55. ‘अ’ पर आरोप है कि उसने रेल यात्रा बिना टिकट किया है। यह साबित करने का भार कि उसके पास टिकट था, किस पर होगा ?
(a) अभियोजन पर
(b) रेलवे प्रशासन पर
(c) टिकट परीक्षक पर
(d) स्वयं ‘अ’ पर
Show Answer/Hide
56. ‘दृश्यरतिकता’ का अपराध किस धारा के अन्तर्गत दिया गया है ?
(a) 354, भारतीय दण्ड संहिता
(b) 354-ग, भारतीय दण्ड संहिता
(c) 354-क, भारतीय दण्ड संहिता
(d) 354-ख, भारतीय दण्ड संहिता
Show Answer/Hide
57. ‘क’ एक सन्दूक तोड़कर खोलता है और उसमें से कुछ आभूषण चुराने का प्रयत्न करता है। सन्दूक इस प्रकार खोलने के पश्चात उसे ज्ञात होता है कि उसमें कोई आभूषण नहीं है। ‘क’ ने अपराध किया है
(a) चोरी का
(b) चोरी के प्रयास का
(c) आपराधिक न्यास भंग का
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
58. ‘निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन’ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में उल्लिखित है ?
(a) धारा 171-छ
(b) धारा 171-ज
(c) धारा 171-घ
(d) धारा 171-ङ
Show Answer/Hide
59. ‘ख’ डूब रहा है और बेहोश है । ‘क’ उसके जीवन की रक्षा के लिये उसको एक कांटे द्वारा पानी के बाहर खींचता है जिसके परिणामस्वरूप उसको क्षति पहँचती है । ‘क’ दोषी है
(a) आपराधिक बल का प्रयोग करने का
(b) स्वेच्छया उपहति कारित करने का
(c) स्वेच्छया घोर उपहति कारित करने का
(d) किसी अपराध का दोषी नहीं है
Show Answer/Hide
60. जब कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ उसकी सम्मति से मैथुन करता है, तो भी वह बलात्संग करता है, यदि उस स्त्री की आयु कम है
(a) 17 वर्ष से
(b) 19 वर्ष से
(c) 18 वर्ष से
(d) 16 वर्ष से
Show Answer/Hide
SIR ITNE SARE STARS KA KYA KAREN ???? EK OR ASMA BNA LE ?