UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(a) 946 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(b) 945 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(c) 940 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(d) 933 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(राज्य)         (2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व)
(a) बिहार         – 1106
(b) उत्तर प्रदेश – 829
(c) तमिलनाडु  – 555
(d) केरल         – 760

Show Answer/Hide

Answer – (D)
केरल         – 860

43. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हाथीगुम्फा – उड़ीसा
(b) एलोरा – महाराष्ट्र
(c) बाघ – मध्य प्रदेश
(d) नागार्जुन पहाड़ी – पश्चिमी बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)
नागार्जुन पहाड़ी – आंध्रप्रदेश

44. निम्नांकित में से कौन-सा शासक मौर्य राजवंश से सम्बन्धित नहीं है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)
बिम्बिसार – हर्यक वंश

45. ‘बादशाह नामा’ के लेखक कौन थे ?
(a) अबुल फज्ल
(b) मुहम्मद काजिम
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्व में व्यापार करने हेतु राजकीय अध्यादेश कब जारी किया था ?
(a) 31 दिसम्बर 1609
(b) 31 दिसम्बर 1606
(c) 31 दिसम्बर 1600
(d) 31 दिसम्बर 1601

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. सूची – I को सूची – II से मिलान कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए।
.    सूची – I        सूची – II
A. गायकवाड  1. ग्वालियर
B. होल्कर       2. नागपुर
C. सिंधिया       3. बड़ौदा
D. भोसले        4. इन्दौर
कूट :
.  A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. वायकोम सत्याग्रह के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह त्रावनकोर में शुरू हुआ था ।
2. यह केरल में नमक कर के खिलाफ था ।
निम्न कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
.    (संधि)             (वर्ष)
(a) सूरत की संधि – 1775
(b) मद्रास की संधि – 1769
(c) बेसिन की संधि – 1803
(d) लाहौर की संधि – 1846

Show Answer/Hide

Answer – (C)
बेसिन की संधि – 1802

50. ‘ए हिस्ट्री आफ दी आर्य समाज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) पंडित लेखराम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा प्रावधान करती है कि “न्यायालय के निरीक्षण के लिये पेश की गयी सब दस्तावेजें, जिनमें इलेक्ट्रानिक अभिलेख शामिल हैं, दस्तावेजी साक्ष्य कहलाती हैं” ?
(a) धारा 4
(b) धारा 61
(c) धारा 91
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. बोलने में असमर्थ एक साक्षी अपना साक्ष्य खुले न्यायालय में लिखकर दे सकता है। इस प्रकार दिया गया साक्ष्य समझा जायेगा
(a) प्राथमिक साक्ष्य
(b) द्वितीयक साक्ष्य
(c) दस्तावेजी साक्ष्य
(d) मौखिक साक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. पकला नारायण स्वामी बनाम इंपरर का वाद संबंधित है
(a) विबन्धन के सिद्धान्त से
(b) सह-अपराधी से
(c) मृत्युकालिक कथन से
(d) प्रति-परीक्षा से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय साक्ष्य अधिनियम,1872 की धारा 3 के अन्तर्गत परिभाषित नहीं है ?
(a) न्यायालय
(b) दस्तावेज
(c) साक्ष्य
(d) संस्वीकृति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. ‘अ’ पर आरोप है कि उसने रेल यात्रा बिना टिकट किया है। यह साबित करने का भार कि उसके पास टिकट था, किस पर होगा ?
(a) अभियोजन पर
(b) रेलवे प्रशासन पर
(c) टिकट परीक्षक पर
(d) स्वयं ‘अ’ पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. ‘दृश्यरतिकता’ का अपराध किस धारा के अन्तर्गत दिया गया है ?
(a) 354, भारतीय दण्ड संहिता
(b) 354-ग, भारतीय दण्ड संहिता
(c) 354-क, भारतीय दण्ड संहिता
(d) 354-ख, भारतीय दण्ड संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. ‘क’ एक सन्दूक तोड़कर खोलता है और उसमें से कुछ आभूषण चुराने का प्रयत्न करता है। सन्दूक इस प्रकार खोलने के पश्चात उसे ज्ञात होता है कि उसमें कोई आभूषण नहीं है। ‘क’ ने अपराध किया है
(a) चोरी का
(b) चोरी के प्रयास का
(c) आपराधिक न्यास भंग का
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. ‘निर्वाचन के सिलसिले में मिथ्या कथन’ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में उल्लिखित है ?
(a) धारा 171-छ
(b) धारा 171-ज
(c) धारा 171-घ
(d) धारा 171-ङ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. ‘ख’ डूब रहा है और बेहोश है । ‘क’ उसके जीवन की रक्षा के लिये उसको एक कांटे द्वारा पानी के बाहर खींचता है जिसके परिणामस्वरूप उसको क्षति पहँचती है । ‘क’ दोषी है
(a) आपराधिक बल का प्रयोग करने का
(b) स्वेच्छया उपहति कारित करने का
(c) स्वेच्छया घोर उपहति कारित करने का
(d) किसी अपराध का दोषी नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. जब कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ उसकी सम्मति से मैथुन करता है, तो भी वह बलात्संग करता है, यदि उस स्त्री की आयु कम है
(a) 17 वर्ष से
(b) 19 वर्ष से
(c) 18 वर्ष से
(d) 16 वर्ष से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!