UPPSC APO Pre Exam 2022 (Answer Key)

UPPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Pre Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

August 21, 2022

101. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्नलिखित धाराओं में से किस धारा के अधीन अभियुक्त को मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस रिपोर्ट तथा अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि प्रदान की जाती है ?
(a) धारा 205
(b) धारा 207
(c) धारा 209
(d) धारा 210

Show Answer/Hide

Answer – (*)

102. सूची-I को सूची–II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :

सूची-I
(विषयवस्तु) 
सूची-II
(दं.प्र.सं. की धारा) 
A. दोष सिद्धि से अपील  1. धारा 375 
B. छोटे मामलों में अपील न होना  2. धारा 378
C. दोषमुक्ति के मामलों में अपील  3. धारा 376
D. दोषी के अपराध स्वीकार करने पर कुछ मामलों में अपील न होना 4. धारा 374

कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 3 2 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (*)

103. भारतीय दण्ड संहिता, 1880 की धारा 195 क सम्बन्धित है
(a) मिथ्या साक्ष्य देने हेतु धमकी
(b) साक्षियों की सुरक्षा
(c) पीड़ित को संरक्षण
(d) अपराधी को संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (*)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) साक्षी की विश्वसनीयता पर अधिक्षेप – धारा 155
(b) पक्षद्रोही साक्षी – धारा 154
(c) स्मृति ताजी करना – धारा 159
(d) वृत्तिक संसूचनायें – धारा 124

Show Answer/Hide

Answer – (*)

105. पुलिस अधिनियम, 1861 की कौन-सी धारा जिला पुलिस अधीक्षक को त्योहारों के अवसर पर सड़कों पर संगीत की ध्वनि को नियन्त्रित करने की शक्ति प्रदान करती है ?
(a) धारा 27 (क्लाज 2)
(b) धारा 15 क (क्लाज 4)
(c) धारा 16 (क्लाज 3)
(d) धारा 30 (क्लाज 4)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

106. ‘य’ की सदोष हानि करने के आशय से उसके बर्फ-घर में ‘क’ पानी छोड़ देता है और इस प्रकार बर्फ को गला देता है। ‘क’ ने अपराध किया है
(a) रिष्टि
(b) उद्दापन
(c) कोई अपराध नहीं
(d) आपराधिक न्यास भंग

Show Answer/Hide

Answer – (*)

107. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की कौन-सी धारा द्वितीयक साक्ष्य की ग्राह्यता का प्रावधान करती है ?
(a) धारा 61
(b) धारा 60
(c) धारा 65
(d) धारा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

108. ‘क’ को एक मूल्यवान अँगूठी पड़ी मिलती है । वह नहीं जानता है कि वह किसकी है। ‘क’ उसके स्वामी को खोज निकालने का प्रयत्न किये बिना उसे तुरन्त बेच देता है । ‘क’ ने अपराध किया है
(a) चोरी का प्रयत्न करने का
(b) चोरी
(c) कोई अपराध नहीं
(d) सम्पत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग

Show Answer/Hide

Answer – (*)

109. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 41 में निम्न में से किस प्रकार की अधिकारिता का उल्लेख नहीं किया गया है ?
(a) नावधिकरण विषयक
(b) राजस्व विषयक
(c) प्रोबेट विषयक
(d) दिवालिया विषयक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सुचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :

सूची-I सूची-II
A. धारा 413, भा. दं. सं.  1. प्रतिरूपण द्वारा छल 
B. धारा 416, भा. दं. सं.  2. गृह को नष्ट करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टि
C. धारा 436, भा. दं. सं.  3. आपराधिक अतिचार 
D. धारा 441, भा. दं. सं.  4. चुराई हुयी सम्पत्ति का अभ्यासतः व्यापार करना

कूट:
А B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 4 1 2 3
(c) 2 4 1 3
(d) 3 2 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (*)

111. एक आपराधिक कार्यवाही में ‘आरोप’ विरचित किया जाता है।
(a) पुलिस द्वारा
(b) न्यायालय द्वारा
(c) परिवादी द्वारा
(d) कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

112. ‘लोक न्याय के विरुद्ध अपराधों’ का उल्लेख भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के किस अध्याय के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) अध्याय XI
(b) अध्याय X
(c) अध्याय XIII
(d) अध्याय XII

Show Answer/Hide

Answer – (*)

113. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अन्तर्गत ‘इलेक्ट्रानिक अभिलेख’ को परिभाषित किया गया है
(a) धारा 29क में
(b) धारा 29 में
(c) धारा 29च में
(d) धारा 29ख में

Show Answer/Hide

Answer – (*)

114. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की कौन-सी धारा यह प्रावधान करती है कि एक अपराध का अभियुक्त बचाव के संबंध में एक सक्षम साक्षी होगा ?
(a) धारा 313
(b) धारा 312
(c) धारा 316
(d) धारा 315

Show Answer/Hide

Answer – (*)

115. उ. प्र. पुलिस विनियमन का कौन-सा अध्याय ‘ग्राम पुलिस’ से सम्बन्धित है ?
(a) अध्याय 11
(b) अध्याय 10
(c) अध्याय 12
(d) अध्याय 9

Show Answer/Hide

Answer – (*)

116. ‘A’, ‘Z’ की जेब में हाथ डालकर ‘Z’ की जेब से चोरी करने का प्रयास करता है । ‘A’ अपने प्रयास में असफल रहा क्योंकि ‘Z’ की जेब में कुछ नहीं था । ‘A’ ने कौन-सा अपराध किया ?
(a) चोरी करने का प्रयत्न
(b) चोरी
(c) कोई अपराध नहीं
(d) रिष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (*)

117. निम्नलिखित में से पुलिस अधिनियम, 1861 की कौन-सी धारा विशेष पुलिस अधिकारियों की शक्ति से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 18
(b) धारा 17
(c) धारा 20
(d) धारा 19

Show Answer/Hide

Answer – (*)

118. ‘स्थानीय अधिकारिता’ शब्द को दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है ?
(a) धारा 2 (ठ)
(b) धारा 2 (ण)
(c) धारा 2 (ट)
(d) धारा 2 (ञ)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

119. निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 14 में मन या शरीर की दशा या शारीरिक संवेदना का अस्तित्व दर्शाने के रूप में वर्णित नहीं है ?
(a) सद्भावना
(b) ज्ञान
(c) हेतु
(d) उपेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

120. भारतीय दण्ड संहिता की निम्नलिखित में से कर धारा “डिमिनिमिस नॉन क्यूरेट लेक्स” के सूत्रवाक्य पर आधारित है ?
(a) धारा 85
(b) धारा 84
(c) धारा 95
(d) धारा 91

Show Answer/Hide

Answer – (*)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop