61. पुलिस अधिनियम, 1861 की कौन-सी धारा ‘विशेष पुलिस अधिकारी’ से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 24
(b) धारा 22
(c) धारा 18
(d) धारा 17
Show Answer/Hide
62. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत दिये गये ‘न्यायालय’ शब्द की परिधि में अधोलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है ?
(a) न्यायाधीश
(b) विवाचक
(c) व्यक्ति जो विधित: साक्ष्य लेने के लिये अधिकृत है
(d) मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
63. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अन्तर्गत पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ पृथक्करण के दौरान संभोग दण्डनीय है
(a) धारा 376 ग के अन्तर्गत
(b) धारा 376 घ के अन्तर्गत
(c) धारा 376 ख के अन्तर्गत
(d) धारा 376 क के अन्तर्गत
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन-सी धारा आंकिक हस्ताक्षर की राय की सुसंगति से सम्बन्धित है?
(a) धारा 46 क
(b) धारा 48 क
(c) धारा 47 क
(d) धारा 49 क
Show Answer/Hide
65. पुलिस अधिनियम, 1861 के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘ढोर’ (मवेशी) में सम्मिलित नहीं है।
(a) बकरी
(b) घोड़ा
(c) कुत्ता
(d) ऊँट
Show Answer/Hide
66. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में ‘स्वेच्छया’ से शब्द को परिभाषित किया गया है ?
(a) धारा 24
(b) धारा 39
(c) धारा 25
(d) धारा 30
Show Answer/Hide
67. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 166-क के अन्तर्गत उन तलाशी भारत से बाहर होनी हो, तो दाण्डिक न्यायालय जारी कर सकता है
(a) लिखित आदेश
(b) तलाशी वारंट
(c) अनुरोध पत्र
(d) अपेक्षा पत्र
Show Answer/Hide
68. पाकला नारायन स्वामी बनाम इंपरर का वाद संबंधित है।
(a) सह-अपराधी से
(b) विबन्धन के सिद्धान्त से
(c) प्रति-परीक्षा से
(d) मृत्युकालिक कथन से
Show Answer/Hide
69. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी धारा ‘एकान्त परिरोध’ से संबंधित है ?
(a) धारा 72
(b) धारा 71
(c) धारा 74
(d) धारा 73
Show Answer/Hide
70. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 131 को संशोधित किया गया, वर्ष
(a) 2000 में
(b) 1999 में
(c) 2002 में
(d) 2001 में
Show Answer/Hide
71. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 433 के अन्तर्गत दण्डादेश के लघुकरण की शक्ति निम्न में से किसके पास है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) समुचित सरकार
(d) उच्च न्यायालय
Show Answer/Hide
72. भारतीय दण्ड संहिता की कौन-सी धाराएँ थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना से संबंधित अपराधों के संबंध में प्रावधान करती हैं ?
(a) धारा 124 से 129
(b) धारा 171-क से 171-झ
(c) धारा 165 से 171
(d) धारा 131 से 140
Show Answer/Hide
73. पुलिस अधिनियम, 1861 की किस धारा के तहत पुलिस अधिकारियों को प्रमाण-पत्र देने का प्रावधान है ?
(a) धारा 6
(b) धारा 5
(c) धारा 8
(d) धारा 7
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये ।
सूची-I | सूची-II |
A. आपराधिक मानव वध करने का प्रयास | 1. धारा 351, भा. दं. सं. |
B. आत्महत्या करने का प्रयास | 2. धारा 362. भा. दं. सं. |
C. हमला | 3. धारा 308, भा. दं. सं. |
D. अपहरण | 4. धारा 309, भा. दं. सं. |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
75. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्नलिखित में से किस धारा में विधिक सहायता का प्रावधान किया गया है ?
(a) धारा 305
(b) धारा 304
(c) धारा 310
(d) धारा 306
Show Answer/Hide
76. आर. बनाम लूमल भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की किस धारा से संबद्ध एक ऐतिहासिक फैसला है ?
(a) धारा 105
(b) धारा 102
(c) धारा 107
(d) धारा 106
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही सुमेलित नहीं है?
1. दहेज हत्या – धारा 498 क
2. बलात्संग – धारा 377
3. जार कर्म – धारा 497
4. लूट – धारा 391
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चनिये
कूट:
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
78. पुलिस अधिनियम, 1861 की निम्न में से कौन-सी धारा ‘ग्राम पुलिस अधिकारी’ से संबंधित है ?
(a) धारा 21
(b) धारा 20
(c) धारा 23
(d) धारा 22
Show Answer/Hide
79. ‘ख’ की हत्या के लिये ‘क’ का विचारण किया जाता है। ये तथ्य कि ‘क’ ने ‘ग’ की हत्या की, कि ‘ख’ जानता था कि ‘क’ ने ‘ग’ की हत्या की है और ‘ख’ ने अपनी इस जानकारी को लोकविदित करने की धमकी देकर ‘क’ से धन उद्दापित करने का प्रयत्न किया था, सुसंगत है
(a) धारा 9 के अन्तर्गत
(b) धारा 8 के अन्तर्गत
(c) धारा 11 के अन्तर्गत
(d) धारा 7 के अन्तर्गत
Show Answer/Hide
80. उ. प्र. पुलिस विनियमन के किस पैरा के अंतर्गत यह कहा गया है कि गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति का मृत्युकालिक कथन तत्काल दर्ज किया जाना है ?
(a) पैरा 113
(b) पैरा 112
(c) पैरा 115
(d) पैरा 114
Show Answer/Hide