UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Evening Shift) (Official Answer Key) | TheExamPillar
UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Evening Shift) (Official Answer Key)

UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) द्वारा 24 जनवरी 2021 को दूसरी पाली में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय का RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) का पेपर कराया गया। UP Vidhan Sabha RO/ARO Sachivalaya का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध हैं।

UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) Conduct the UP Vidhan Sabha RO ARO (Review Officer / Assistant Review Officer) Exam Paper. This paper held on 24 January 2021 Evening Shift. UP Vidhan Sabha RO/ARO Sachivalaya Exam Paper with Answer Key Available here.

Exam – UP Vidhan Sabha RO / ARO Exam 2021
Subject – General Studies 
Number Of Questions – 100

Date of Exam – 24 January, 2020 (Evening Shift)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam – 24 Jan 2021 (Morning Shift) (Official Answer Key) Click Here

UP Vidhan Sabha RO/ARO Exam Paper 2021
(Official Answer Key)

PART – A : GENERAL STUDIES (सामान्य अध्ययन)

1. निम्नलिखित में से कौन सा जन्तु किसान का मित्र कहलाता है ?
(A) रेशमकीट
(B) केंचुआ
(C) लाखकीट
(D) ऊँट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से कौन सी रबी की फ़सल है ?
(A) चावल
(B) बाजरा
(C) चना
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन सी गैस का प्रयोग वायुयानों के टायरों में भरने में किया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बनडाई ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि 5 मार्च को शुक्रवार था, तो उसी वर्ष के 17 अप्रैल को कौन सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में से किस नदी पर भारत का पहला राष्ट्रीय जल मार्ग स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) सिंधु
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) केशवचन्द सेन
(B) भीमराव अम्बेडकर
(C) ज्योतिबा फूले
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. प्रसिद्ध सुदर्शन झील का निर्माण ______ के शासनकाल में हुआ ।
(A) मोर्यों
(B) शुंगों
(C) गुप्तों
(D) कुषाणों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ______ झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है ।
(A) चिलिका
(B) वूलर
(C) पुलीकट
(D) लोकटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत को राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराये हैं ?
(A) रूस
(B) इजरायल
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. विश्व में निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक लम्बा रेलवे नेटवर्क है ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. खरीफ फ़सलों की बुवाई निम्नलिखित महीनों में से किसमें की जाती है ?
(A) मार्च – अप्रैल
(B) जून – जुलाई
(C) नवम्बर – दिसम्बर
(D) जनवरी – फरवरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जौनपुर की अटाला मस्जिद किस स्थापत्य शैली से संबंधित है ?
(A) मुगल शैली
(B) शर्की शैली
(C) ईरानी शैली
(D) तूरानी शैली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘दुधवा टाईगर रिज़र्व’ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से कौन से समूह में जैव अपघट्य पदार्थ हैं ?
(A) घास, फूल, चमड़ा
(B) घास, लकड़ी, प्लास्टिक की चम्मच
(C) फल के छिलके, केक, प्लास्टिक कन्टेनर
(D) पॉलीथीन की बैग, घास एवं फल के छिलके

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्नलिखित में से कौन सा लेंस निकट दृष्टि दोष को सही करने के लिए काम में लिया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उभयोतल
(D) अवतलोतल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में यूरेनियम पाया जाता है ?
(A) ललितपुर
(B) चुनार
(C) बाराबंकी
(D) मिर्जापुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्नलिखित में से किस दिन ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 11 जुलाई
(B) 5 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन सा उत्तर प्रदेश की राज्य पक्षी है ?
(A) सारस क्रेन
(B) गोडावण
(C) घरेलू गौरैया
(D) ग्रेट हॉर्नबिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. नीति निर्देशक तत्त्व हैं :
(A) राज्य के कर्त्तव्य
(B) कानून
(C) पूर्व-उदाहरण
(D) संविधान का दर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सी फ़सल, चारा फ़सल का उदाहरण है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) सरसों
(D) बरसीम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!