UPPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Pre Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key) | TheExamPillar
UPPSC APO Pre Exam 2022 (Answer Key)

UPPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Pre Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

81. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी धारा ‘आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण’ के लिए दण्ड से संबंधित है ?
(a) धारा 307
(b) धारा 306
(c) धारा 309
(d) धारा 308

Show Answer/Hide

Answer – (*)

82. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 409 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसके पास मामले को वापस लेने की शक्ति है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(c) सेशन जज
(d) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (*)

83. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिये:

सूची-I
(विषय-वस्तु) 
सूची-II
(भा.सा.अ. की धारायें) 
A. याददाश्त को पुन:ताजा करना  1. धारा 159 
B. मृत्युकालीन घोषणा 2. धारा 154 
C. सूचक प्रश्न 3. धारा 32(1) 
D. पक्षद्रोही गवाह 4. धारा 141 

कूट:
A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 1 3 4 2
(c) 1 2 3 4
(d) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (*)

84. किसी अपराध का दुष्प्रेरण, यदि दुष्प्रेरित कार्य परिणाम में किया गया है और जहाँ इसके दण्ड के लिये कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है, किस धारा के अन्तर्गत आता है ?
(a) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 110
(b) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 109
(c) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 112
(d) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 111

Show Answer/Hide

Answer – (*)

85. निम्नलिखित वादों में से किसमें भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 की संवैधानिकता को संविधान के अनुच्छेद 14 के अतिक्रमण के आधार पर चुनौती दी गयी थी ?
(a) उ. प्र. राज्य बनाम देवमन उपाध्याय
(b) बाम्बे राज्य बनाम काथी कालू
(c) इनायतउल्लाह बनाम महाराष्ट्र राज्य
(d) नन्दिनी सतपथी बनाम पी. एल. धानी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

86. पाँच या अधिक सदस्यों के विधि विरुद्ध जमाव के किसी एक सदस्य द्वारा किसी सामान्य उद्देश्य को अग्रसर करने में की गयी हिंसा का प्रयोग गठित करेगा
(a) हमला
(b) दंगा
(c) विधि विरुद्ध जमाव
(d) बलवा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

87. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 में धारा 113-क जोड़ी गयी
(a) वर्ष 1983 में
(b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1980 में
(d) वर्ष 1988 में

Show Answer/Hide

Answer – (*)

88. सूची-I को सूची-IIसे सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये:

सूची-I सूची-II 
A. बचाव के रूप में पागलपन 1 बारेन्द्र कुमार घोष बनाय एम्परर 
B. सामान्य आशय 2. आर. बनाम मैकनाट्न 
C. आवश्यकता 3. विश्वनाथ बनाम उ.प्र. राज्य 
D. निजी प्रतिरक्षा 4. आर. बनाम डडले और स्टीफेन 

कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(C) 3 4 1 2
(d) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (*)

89. डाक या तारघर की तलाशी का वारण्ट कौन जारी कर सकता है?
(a) सक्षम क्षेत्राधिकार का कोई भी दीवानी न्यायालय
(b) जिला मजिस्ट्रेट या मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(c) केवल उच्च न्यायालय
(d) सक्षम क्षेत्राधिकार का कोई भी राजस्व न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (*)

90. अधोलिखित में कौन-सा वाद मृत्युकालीन कथन से संबद्ध है ?
(a) क्वीन ब. अब्दुल्ला
(b) महबूब शाहब. किंग इम्परर
(c) आर. ब. प्रिंस
(d) आर. ब. गोराचन्द गोपी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

91. ‘धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना’, भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है ?
(a) धारा 153 क
(b) धारा 153
(c) धारा 153ख
(d) धारा 153 क क

Show Answer/Hide

Answer – (*)

92. पुलिस अधिनियम, 1861 की निम्नलिखित में से किस धारा में ‘सामान्य डायरी’ से सम्बन्धित उपबन्धों का प्रावधान है?
(a) धारा 45
(b) धारा 44
(c) धारा 49
(d) धारा 46

Show Answer/Hide

Answer – (*)

93. उ. प्र. पुलिस विनियमन का कौन-सा अध्याय ‘घुड़सवार पुलिस’ से सम्बन्धित है ?
(a) अध्याय 7
(b) अध्याय 5
(b) अध्याय 6
(d) अध्याय 8

Show Answer/Hide

Answer – (*)

94. निम्नलिखित में से किस अपराध विधि (संशोधन) अधिनियम द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 100 में ‘खण्ड सातवाँ’ जोड़ा गया है ?
(a) अपराध विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013
(b) अपराध विधि (संशोधन) अधिनियम, 1983
(c) अपराध विधि (संशोधन) अधिनियम, 2019
(d) अपराध विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (*)

95. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की किस धारा के अन्तर्गत प्रश्न करने या कोई दस्तावेज पेश करने का आदेश देने की न्यायाधीश की शक्ति का उपबन्ध है ?
(a) धारा 164
(b) धारा 165
(c) धारा 162
(d) धारा 163

Show Answer/Hide

Answer – (*)

96. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के किस अध्याय के अन्तर्गत निर्देश और पुनरीक्षण से संबंधित प्रावधान प्रदान किये गये हैं ?
(a) अध्याय XXX
(b) अध्याय XXIX
(c) अध्याय XXXII
(d) अध्याय XXXI

Show Answer/Hide

Answer – (*)

97. उ. प्र. पुलिस विनियमन का कौन-सा अध्याय ‘गिरफ़्तारी, ज़मानत और अभिरक्षा’ से सम्बन्धित है ?
(a) अध्याय 20
(b) अध्याय 13
(c) अध्याय 10
(d) अध्याय 22

Show Answer/Hide

Answer – (*)

98. ‘बलात्संग की पीड़िता की पहचान का प्रकटीकरण’ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में दण्डनीय है ?
(a) धारा 228-ख
(c) धारा 229-क
(b) धारा 228-क
(d) धारा 229

Show Answer/Hide

Answer – (*)

99. धारा 436 क दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत अभियुक्त को जमानत पर छोड़ने के लिये कारावास की न्यूनतम अवधि क्या होगी?
(a) अधिकतम कारावासीय अवधि का ½
(b) अधिकतम कारावासीय अवधि का ¼
(c) कोई अवधि विहित नहीं है
(d) अधिकतम कारावासीय अवधि का ⅓

Show Answer/Hide

Answer – (*)

100. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा लोक आफिसर पर लोक दस्तावेज की प्रमाणित प्रति देने का कर्तव्य अधिरोपित करती है ?
(a) धारा 73
(b) धारा 72
(c) धारा 77
(d) धारा 76

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!