21. निम्नलिखित में से कौन सा ‘कर्क रेखा’ को दर्शाता है ?
(A) 23°30′ दक्षिण
(B) 66°30′ उत्तर
(C) 23°30′ उत्तर
(D) 66°30′ दक्षिण
Show Answer/Hide
22. ‘नमस्ते पोर्टल’ किस यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया का है ?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) आयुष मंत्रालय
(D) संचार मंत्रालय
Show Answer/Hide
23. दिये गये शब्द के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए, जबकि दर्पण दिये गये शब्द के दायीं ओर हो ।
Show Answer/Hide
24. किस वर्ष में नियोजन के लिए ‘गाँधीवादी योजना’ सुझाई गई थी ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1949
Show Answer/Hide
25. भारत में निम्न में से कौन धार्मिक नगर का उदाहरण है ?
(A) मसूरी
(B) शिमला
(C) हरिद्वार
(D) रानीखेत
Show Answer/Hide
26. द्रोणाचार्य पुरस्कार कौन प्राप्त करता है ?
(A) वैज्ञानिक
(B) फिल्म कलाकार
(C) खेल का कोच
(D) खिलाड़ी
Show Answer/Hide
27. भारत में वर्ष 2011 में महिला साक्षरता दर का न्यूनतम मान ______ राज्य में रहा । (A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) बिहार
Show Answer/Hide
29. वर्तमान में भारत का राज्य जिसमें कार्यशील विशेष आर्थिक क्षेत्रों की अधिकतम संख्या वाले है वह हैं :
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Show Answer/Hide
29. भारत की कौन सी नदी दिल्ली में से होकर बहती है ?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) काली सिन्ध
(D) चम्बल
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा ‘एपिकल्चर’ से संबंधित है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) रेशमकीट पालन
(C) चावल की खेती
(D) मछली पकड़ना
Show Answer/Hide
31. निम्न में से हिमालय की किस पर्वत श्रृंखला पर ‘अटल टनल’ का निर्माण किया गया है
(A) पीर पंजाल श्रृंखला
(B) जस्कार श्रृंखला
(C) शिवालिक श्रृंखला
(D) हिमादरी श्रृंखला
Show Answer/Hide
32. सम्मेलन : सभापति :: समाचार पत्र : ?
(A) संवाददाता
(B) मुद्रक
(C) वितरक
(D) सम्पादक
Show Answer/Hide
33. ______ प्रक्रिया में ऑक्सीजन का उत्पादन होता है ।
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) ग्लाईकोलिसिस
Show Answer/Hide
34. _____ रक्त समूह वाले व्यक्ति सार्वभौमिक दाता होते हैं ।
(A) O
(B) A
(C) AB
(D) B
Show Answer/Hide
35. भारत में नहरों द्वारा सिंचित क्षेत्र का अधिकतम हिस्सा, निम्न में से किस राज्य में है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Show Answer/Hide
36. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक कौन था ?
(A) कालिदास
(B) कौटिल्य
(C) कल्हण
(D) हर्षवर्धन
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सा दिन भारत में ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 14 जुलाई
(B) 14 सितम्बर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 24 नवम्बर
Show Answer/Hide
38. राज्यपाल का कार्यकाल क्या है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Show Answer/Hide
39. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद (आर्टिकल) में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोगों का प्रावधान किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 275
(B) अनुच्छेद 300
(C) अनुच्छेद 312
(D) अनुच्छेद 315
Show Answer/Hide
40. जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(B) योशीहिदे सुगा
(A) शिन्जो अबे
(D) नाओतो कान
(C) योशिहिको नोदा
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सी एक जल जनित बीमारी है ?
(A) दमा (अस्थमा)
(B) चेचक
(C) मलेरिया
(D) हैजा (कॉलेरा)
Show Answer/Hide
48. दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब ज्ञात कीजिए ।
Show Answer/Hide
49. P और Q भाई हैं । R और S बहन हैं । P का पुत्र S का भाई है । Q का R से कैसा संबंध है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) पुत्र
(D) भाई
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन सी सर्वाधिक जनसंख्या वाली नगरी है ? (जनगणना 2011 के अनसार)
(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(D) मुम्बई
(C) हैदराबाद
Show Answer/Hide