71. कौन सा शब्द अर्थ की दृष्टि से ‘हलधर’ का सही अर्थ नहीं बताता ?
(A) बलराम
(B) हाथी
(C) किसान
(D) बैल
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ रूप का चयन कीजिए –
(A) निंबुक
(B) नव
(C) धुआँ
(D) ज्येष्ठ
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘भौंरा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) झख
(B) द्विरेफ
(C) षट्पद
(D) भंग
Show Answer/Hide
74. भित्ति, मधूक और पाषाण तत्सम शब्दों के क्रमशः तदुभव रूप हैं –
(A) महुआ, भीत, पाहन
(B) भीत, महुआ, पाहन
(C) महुआ, पाहन, भीत
(D) पाहन, भीत, महुआ
Show Answer/Hide
75. ‘गुफा’ शब्द का तत्सम रूप है –
(A) गौर
(B) गंभीर
(C) गुहा
(D) ग्रंथि
Show Answer/Hide
76. ‘गौरव’ का विलोम शब्द होगा –
(A) महान
(B) सत्व
(C) लघु
(D) लाघव
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से ‘आवास’ का विलोम होगा –
(A) अवज्ञा
(B) अनावर्तक
(C) निवर्तन
(D) प्रवास
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है –
(A) प्रज्वलित
(B) पर्याप्त
(C) मुनिगण
(D) वाल्मिकी
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से ‘चतुर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) दक्ष
(B) कुशल
(C) दुनिया
(D) प्रवीण
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी अनेकार्थक शब्द ‘घन’ से संबंधित हैं ?
(A) घास, उपाय, झरना
(B) बादल, बड़ा हथौड़ा, तीन का घात
(C) बादल, कमल, मंडल
(D) संसार, शरीर, उपाय
Show Answer/Hide
81. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) वह उत्तीर्ण हो गया ।
(B) वहाँ कौन-कौन लोग आए थे ?
(C) तुम कहाँ रहते हो ?
(D) वह महिला बड़ी विद्वान है ।
Show Answer/Hide
82. लिखित में से ‘अहि’ का अनेकार्थक शब्द है –
(A) पंक्ति
(B) तोता
(D) कान
(C) साँप
Show Answer/Hide
83. ‘परश्वः’ शब्द का तद्भव रूप है –
(A) परसों
(B) पड़ोसी
(C) परख
(D) पहरुआ
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
(1) लंबी भुजाओं वाला (i) मधुकरी
(2) द्वीप में जन्मा (ii) हस्तलाघव
(3) हाथ की सफाई (iii) द्वैपायन
(4) पके हुए अन्न की भिक्षा (iv) दीर्घबाहु
. (1) (2) (3) (4)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
Show Answer/Hide
85. ‘छद्म, व्याज, वंचना, प्रवंचना’ ये सभी शब्द किसके पर्याय हैं ?
(A) कष्ट
(B) कपट
(C) कपाट
(D) कपोत
Show Answer/Hide
86. ‘वस्त्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) चीर
(B) अंबर
(C) किसलय
(D) पट
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से ‘श्वास’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप है –
(A) सास
(B) ससुर
(C) साँस
(D) शृंग
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से ‘गो’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –
(A) बाण, सूर्य
(B) बैल, शिक्षक
(C) सरस्वती, श्रेष्ठ
(D) आँख, भार
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से ‘अनुपम’ का पर्यायवाची है –
(A) अतुल
(B) प्रमोद
(C) हर्ष
(D) उल्लास
Show Answer/Hide
90. ‘निःस्पृह’ शब्द के लिए निम्नलिखित में से कौन सा वाक्यांश सही है ?
(A) जिसको भय न हो
(B) जिसकी कोई इच्छा न हो
(C) जिसका कोई आधार न हो
(D) जिसका कोई रूप न हो
Show Answer/Hide