UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Evening Shift) (Official Answer Key)

71. कौन सा शब्द अर्थ की दृष्टि से ‘हलधर’ का सही अर्थ नहीं बताता ?
(A) बलराम
(B) हाथी
(C) किसान
(D) बैल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ रूप का चयन कीजिए –
(A) निंबुक
(B) नव
(C) धुआँ
(D) ज्येष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘भौंरा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) झख
(B) द्विरेफ
(C) षट्पद
(D) भंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. भित्ति, मधूक और पाषाण तत्सम शब्दों के क्रमशः तदुभव रूप हैं –
(A) महुआ, भीत, पाहन
(B) भीत, महुआ, पाहन
(C) महुआ, पाहन, भीत
(D) पाहन, भीत, महुआ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘गुफा’ शब्द का तत्सम रूप है –
(A) गौर
(B) गंभीर
(C) गुहा
(D) ग्रंथि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. ‘गौरव’ का विलोम शब्द होगा –
(A) महान
(B) सत्व
(C) लघु
(D) लाघव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्नलिखित में से ‘आवास’ का विलोम होगा –
(A) अवज्ञा
(B) अनावर्तक
(C) निवर्तन
(D) प्रवास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है –
(A) प्रज्वलित
(B) पर्याप्त
(C) मुनिगण
(D) वाल्मिकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. निम्नलिखित में से ‘चतुर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) दक्ष
(B) कुशल
(C) दुनिया
(D) प्रवीण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी अनेकार्थक शब्द ‘घन’ से संबंधित हैं ?
(A) घास, उपाय, झरना
(B) बादल, बड़ा हथौड़ा, तीन का घात
(C) बादल, कमल, मंडल
(D) संसार, शरीर, उपाय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) वह उत्तीर्ण हो गया ।
(B) वहाँ कौन-कौन लोग आए थे ?
(C) तुम कहाँ रहते हो ?
(D) वह महिला बड़ी विद्वान है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. लिखित में से ‘अहि’ का अनेकार्थक शब्द है –
(A) पंक्ति
(B) तोता
(D) कान
(C) साँप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ‘परश्वः’ शब्द का तद्भव रूप है –
(A) परसों
(B) पड़ोसी
(C) परख
(D) पहरुआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
(1) लंबी भुजाओं वाला         (i) मधुकरी
(2) द्वीप में जन्मा                 (ii) हस्तलाघव
(3) हाथ की सफाई             (iii) द्वैपायन
(4) पके हुए अन्न की भिक्षा  (iv) दीर्घबाहु
.     (1) (2) (3) (4)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘छद्म, व्याज, वंचना, प्रवंचना’ ये सभी शब्द किसके पर्याय हैं ?
(A) कष्ट
(B) कपट
(C) कपाट
(D) कपोत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. ‘वस्त्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) चीर
(B) अंबर
(C) किसलय
(D) पट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित में से ‘श्वास’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप है –
(A) सास
(B) ससुर
(C) साँस
(D) शृंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित में से ‘गो’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –
(A) बाण, सूर्य
(B) बैल, शिक्षक
(C) सरस्वती, श्रेष्ठ
(D) आँख, भार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित में से ‘अनुपम’ का पर्यायवाची है –
(A) अतुल
(B) प्रमोद
(C) हर्ष
(D) उल्लास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘निःस्पृह’ शब्द के लिए निम्नलिखित में से कौन सा वाक्यांश सही है ?
(A) जिसको भय न हो
(B) जिसकी कोई इच्छा न हो
(C) जिसका कोई आधार न हो
(D) जिसका कोई रूप न हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!