41. ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक कौन है –
(A) श्री रमेश चन्द्र दत्त
(B) श्री बिपन चन्द्र
(C) श्री अमर्त्य सेन
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer/Hide
42. ______ टाइगर रिजर्व झारखंड राज्य में स्थित है –
(A) वाल्मीकि
(B) पलामू
(C) मानस
(D) इन्द्रावती
Show Answer/Hide
43. ______ लैगून झील का एक उदाहरण है –
(A) गोविन्द सागर
(B) डिडवाना झील
(C) चिल्का झील
(D) सांभर झील
Show Answer/Hide
44. ‘पेरू’ की राजधानी कौन सी है –
(A) किटो
(B) लिमा
(C) सौंटियागो
(D) कराकास
Show Answer/Hide
45. ‘लानक ला’ दर्रा भारत के ______ में स्थित है –
(A) लद्दाख
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) मेघालय
Show Answer/Hide
46. ‘ब्लैक फोरेस्ट पर्वत’ ______ महाद्वीप में स्थित है –
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) यूरोप
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
47. जलियांवाला बाग हत्याकांड वर्ष ______ में हुआ –
(A) 1917
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1922
Show Answer/Hide
48. अशोक के अभिलेख किस लिपि में लिखे गए थे –
(A) देवनागरी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) ब्राह्मी
Show Answer/Hide
49. भारत में निम्न में से प्रथम सहायक सन्धि पर हस्ताक्षर करने वाला कौन था –
(A) अवध का नवाब
(B) पेशवा बाजी राव
(C) हैदराबाद का निजाम
(D) शाहजी भोसले
Show Answer/Hide
50. पण्डित रमाबाई ______ की महा विदुषी थीं –
(A) फ्रेंच
(B) अंग्रेजी
(C) बंगाली
(D) संस्कृत
Show Answer/Hide
51. ‘जो जाकर पुनः आ गया हो’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है –
(A) पुनरुक्ति
(B) पूर्वोक्त
(C) प्रत्यागत
(D) प्रवासी
Show Answer/Hide
52. ‘मोक्ष की इच्छा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है –
(A) स्वर्गलोकी
(B) मुमुक्षु
(C) देवलोक
(D) परलोकी
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘मित्र’ का अर्थ नहीं है –
(A) सखा
(B) बादल
(C) सूर्य
(D) दोस्त
Show Answer/Hide
54. इनमें कुशल शब्द का समानार्थी नहीं है –
(A) चतुर
(B) निपुण
(C) चालाक
(D) प्रवीण
Show Answer/Hide
55. “जिसका प्राप्त करना बहुत कठिन हो” वाक्यांश के लिए सही शब्द है –
(A) दुष्प्राप्य
(B) दुर्लभ
(C) दुर्लंध्य
(D) दुष्कर
Show Answer/Hide
56. ‘बहुत कम बरसात होने’ के लिए कौन सा एक शब्द प्रयोग किया जाता है –
(A) अल्पवृष्टि
(B) अतिवृष्टि
(C) अनावृष्टि
(D) वृष्टि
Show Answer/Hide
57. रास्ते में खाने वाली भोज्य सामग्री को क्या कहते हैं
(A) पथ आहार
(B) पाथेय
(C) अल्पाहार
(D) नाश्ता
Show Answer/Hide
58. ‘इस संसार से सम्बद्ध’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) भौतिक
(B) ऐहिक
(C) सांसारिक
(D) अलौकिक
Show Answer/Hide
59. ‘गंगा का उद्गम स्थान’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है –
(A) गंगानगरी
(B) गंगालय
(C) गंगाधाम
(D) गंगोत्री
Show Answer/Hide
60. ‘जो बात लोगों से सुनी गई हो’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है –
(A) लोकोक्ति
(B) अनुमोदन
(C) जनश्रुति
(D) पांडुलिपि
Show Answer/Hide
lot of question are wrong