UP Sachivalaya RO APS Exam Answer Key)

UP Sachivalaya RO/APS Exam – 22 Nov 2020 (Answer Key)

21. निम्नलिखित स्मारकों में से कौन सा राजस्थान में स्थित है ?
(A) साँची स्तूप
(B) चारमिनार
(C) नाहरगढ
(D) हम्पी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. कालाकोट थर्मल पावर स्टेशन ______ में स्थित है।
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. मुकर्थी शिखर ______ राज्य में स्थित है।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से कौन सा एक पाँच कार्बन वाली शर्करा का उदाहरण है ?
(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) सुक्रोज
(D) राइबोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. किसी वन की ऊर्जा को पिरामिड होता है –
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) चतुष्कोणी
(D) षड्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. गंधक का परमाणु भार ______ है
(A) 16
(B) 40
(C) 32
(D) 35.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित पदार्थों में से कौनसा ऊर्ध्वपाती प्रकृति का नहीं है –
(A) आयोडीन
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) कपूर
(D) नेफ्थालीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. डेविसन व जर्मर प्रयोग, प्रायोगिक पुष्टि प्रदान करता है –
(A) हाइगेन्स तरंग सिद्धांत को
(B) डी ब्रोगली संकल्पना को
(C) कॉम्पटन अंतरण को
(D) रामन प्रकीर्णन को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. प्रकाश को दोहरी प्रकृति का क्यों कहा जाता है –
(A) यह तरंग व कणों के क्यों कहा जाता है।
(B) यह परावर्तन व विवर्तन के गुण प्रदर्शित करता है।
(C) इसमें व्यतिकरण और ध्रुवीकरण दोनों प्रभाव है।
(D) यह प्रकाश विद्युत प्रभाव दिखाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. दी गई किस उत्तर आकृति में प्रश्न आकृति निहित है – प्रश्न आकृति
RO Sachivalay 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. अन्य से भिन्न विकल्प को चुनिए
(A) तोता
(B) बत्तख
(C) चिड़िया
(D) गिद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में अगला पद क्या आना चाहिए –
E/V, G/S, I/P, K/M, M/J, O/S
(A) P/K
(B) O/K
(C) P/G
(D) O/G

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. बजट तैयार करने की जिम्मेदारी है –
(A) राजस्व विभाग को
(B) व्यय विभाग की
(C) आर्थिक मामलों के विभाग की
(D) विनिवेश विभाग की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. 2020 में फिजियोलोजी / मेडिसिन के लिए नोबल प्राइज किसकी खोज के लिए दिए गए –
(A) जैव चक्रीय आवर्तन
(B) ऑटोफैगी का सिद्धान्त
(C) कोशिकाएँ कैसे ऑक्सीजन की उपलब्धता को महसूस एवं अनुकूलित होती है।
(D) हेपेटाइटिस सी वायरस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. फोटो पत्रकारिता श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया –
(A) दीपंकर घोष
(B) सी. सुरेश कुमार
(C) दीति बाजपेई
(D) अन्वेषा बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा पहला राज्य है –
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा –
(A) दुबई
(B) ब्राजील
(C) कतर
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. उत्तर प्रदेश राज्य में सुरक्षा कवच योजना लागू की गई है –
(A) स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए
(B) पशुधन बीमा के लिए
(C) किसान बीमा के लिए
(D) महिला सुरक्षा के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. फरवरी 2020 में, लखनऊ में ______ ‘डिफेन्स एक्सपो’ का आयोजन किया गया –
(A) 9वें
(B) 10वें
(C) 11वें
(D) 8वें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में कौन सा आपरेशन नकेल से संबंधित है –
(A) घोड़ों से
(B) भैंस गाड़ी से
(C) ऑटो – रिक्शा से है
(D) ड्रग्स माफिया से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!