21. निम्नलिखित स्मारकों में से कौन सा राजस्थान में स्थित है ?
(A) साँची स्तूप
(B) चारमिनार
(C) नाहरगढ
(D) हम्पी
Click To Show Answer/Hide
22. कालाकोट थर्मल पावर स्टेशन ______ में स्थित है।
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
23. मुकर्थी शिखर ______ राज्य में स्थित है।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Click To Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन सा एक पाँच कार्बन वाली शर्करा का उदाहरण है ?
(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) सुक्रोज
(D) राइबोज
Click To Show Answer/Hide
25. किसी वन की ऊर्जा को पिरामिड होता है –
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) चतुष्कोणी
(D) षड्भुज
Click To Show Answer/Hide
26. गंधक का परमाणु भार ______ है
(A) 16
(B) 40
(C) 32
(D) 35.5
Click To Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित पदार्थों में से कौनसा ऊर्ध्वपाती प्रकृति का नहीं है –
(A) आयोडीन
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) कपूर
(D) नेफ्थालीन
Click To Show Answer/Hide
28. डेविसन व जर्मर प्रयोग, प्रायोगिक पुष्टि प्रदान करता है –
(A) हाइगेन्स तरंग सिद्धांत को
(B) डी ब्रोगली संकल्पना को
(C) कॉम्पटन अंतरण को
(D) रामन प्रकीर्णन को
Click To Show Answer/Hide
29. प्रकाश को दोहरी प्रकृति का क्यों कहा जाता है –
(A) यह तरंग व कणों के क्यों कहा जाता है।
(B) यह परावर्तन व विवर्तन के गुण प्रदर्शित करता है।
(C) इसमें व्यतिकरण और ध्रुवीकरण दोनों प्रभाव है।
(D) यह प्रकाश विद्युत प्रभाव दिखाता है।
30. दी गई किस उत्तर आकृति में प्रश्न आकृति निहित है – प्रश्न आकृति
Click To Show Answer/Hide
31. अन्य से भिन्न विकल्प को चुनिए
(A) तोता
(B) बत्तख
(C) चिड़िया
(D) गिद्ध
Click To Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में अगला पद क्या आना चाहिए –
E/V, G/S, I/P, K/M, M/J, O/S
(A) P/K
(B) O/K
(C) P/G
(D) O/G
Click To Show Answer/Hide
33. बजट तैयार करने की जिम्मेदारी है –
(A) राजस्व विभाग को
(B) व्यय विभाग की
(C) आर्थिक मामलों के विभाग की
(D) विनिवेश विभाग की
Click To Show Answer/Hide
34. 2020 में फिजियोलोजी / मेडिसिन के लिए नोबल प्राइज किसकी खोज के लिए दिए गए –
(A) जैव चक्रीय आवर्तन
(B) ऑटोफैगी का सिद्धान्त
(C) कोशिकाएँ कैसे ऑक्सीजन की उपलब्धता को महसूस एवं अनुकूलित होती है।
(D) हेपेटाइटिस सी वायरस
Click To Show Answer/Hide
35. फोटो पत्रकारिता श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार, 2020 किसे प्रदान किया गया –
(A) दीपंकर घोष
(B) सी. सुरेश कुमार
(C) दीति बाजपेई
(D) अन्वेषा बनर्जी
Click To Show Answer/Hide
36. ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा पहला राज्य है –
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा –
(A) दुबई
(B) ब्राजील
(C) कतर
(D) ऑस्ट्रेलिया
38. उत्तर प्रदेश राज्य में सुरक्षा कवच योजना लागू की गई है –
(A) स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए
(B) पशुधन बीमा के लिए
(C) किसान बीमा के लिए
(D) महिला सुरक्षा के लिए
Click To Show Answer/Hide
39. फरवरी 2020 में, लखनऊ में ______ ‘डिफेन्स एक्सपो’ का आयोजन किया गया –
(A) 9वें
(B) 10वें
(C) 11वें
(D) 8वें
Click To Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में कौन सा आपरेशन नकेल से संबंधित है –
(A) घोड़ों से
(B) भैंस गाड़ी से
(C) ऑटो – रिक्शा से है
(D) ड्रग्स माफिया से
Click To Show Answer/Hide
lot of question are wrong