UP Police Constable Re-Exam 26 Oct 2018 Evening

UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 26 October 2018 (Evening Shift)

101. दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें।
बार चार्ट में 2016-2017 में कंपनी ” एबीसी” की पांच शाखाओं A1, A2, A3, A4 और A5 से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दी गई है।
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
2016 से 2017 में सभी शाखाओं की कुल बिक्री का अनुपात क्या है?
(A) 9:4
(B) 9:7
(C) 7:6
(D) 7:9

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

102. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

103. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

104. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

105. उस शब्द को चुनें जो समूह में दूसरे शब्दों के समान नहीं है?
(A) कुतिया
(B) गाय
(C) लोमड़ी
(D) बैल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

106. उस शब्द को चुनें जो समूह में दूसरे शब्दों के समान नहीं है?
(A) घोड़
(B) बाघ
(C) शेर
(D) चीता

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

107. उस शब्द को चुनें जो समूह में दूसरे शब्दों के समान नहीं है?
(A) प्रेशर
(B) वोल्ट
(C) न्यूटन
(D) वाट

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

108. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

109. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

110. उस आकृति का चयन करें जो दूसरों से भिन्न है:
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

111. दी गई आकृति में वर्गों की संख्या कितनी है?
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) 24
(B) 26
(C) 30
(D) 32

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

112. नीचे दी गई आकृति की दर्पण छवि क्या होगी?
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

113. जब इस पारदर्शी शीट को बिंदी वाली रेखा पर मोड़ा जाएगा तो किस प्रकार का पैटर्न निर्मित होगा?
UP Police Constable exam paper 26 October 2018 Evening Shift
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

HINDI

114. घी के दीये जलाना – मुहावरे का अर्थ है –
(A) रोशनी करना
(B) खुशी मनाना
(C) प्रसन्न होना
(D) घी लाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

115. लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है –
(A) लोक की उक्ति
(B) लोक की बातें
(C) लोगों के लेख
(D) अच्छी बातें

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

116. चमक उठी सन सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी–रस भेद बताइए।
(A) भक्ति रस
(B) वीर रस
(C) हास्य रस
(D) श्रृंगार रस

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

117. चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) बीस
(B) सत्रह
(C) पंद्रह
(D) सोलह

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

118. काली घटा का घमंड घटा – अलंकार बताइए –
(A) यमक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) रूपक अलंकार

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

119. वर्णों के कितने भेद हैं?
(A) दस
(B) सात
(C) दो
(D) आठ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

120. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है –
(A) मालिक
(B) कहार
(C) पाठक
(D) योगिनी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

121. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए –
(A) नायिका
(B) लेखिका
(C) वधू
(D) धावक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

122. शिक्षक का बहुवचन होगा –
(A) शिक्षकों
(B) शिक्षका
(C) शिक्षिकाएँ
(D) शिक्षकगण

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

123. माँ ने बाज़ार से कपडा खरीदा। रेखांकित का कारक बताइए।
(A) कर्ता कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) अविकरण कारक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

124. यह मेरी पतंग है। रेखांकित का भेद बताइए।
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

125. ‘समझदार’ शब्द विशेषण का कौन सा भेद है –
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिणामवाचक विशेषण
(D) गुणवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

3 Comments

  1. राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!