126. ‘चर्चा’ शब्द से बना विशेषण है –
(A) चर्चाएँ
(B) चार्चा
(C) चर्चित
(D) चर्या
Show Answer/Hide
127. ‘धातु’ कहते हैं –
(A) क्रिया के मूल रूप को
(B) क्रिया के सामान्य रूप को
(C) क्रिया के उत्तम रूप को
(D) क्रिया के संपूर्ण रूप को
Show Answer/Hide
128. भूतकाल के कितने भेद हैं?
(A) सात
(B) छह
(C) नौ
(D) चार
Show Answer/Hide
129. तदभव शब्द बने हैं –
(A) हिंदी के मूल शब्दों से
(B) विदेशी शब्दों से
(C) उर्दू शब्दों में बदलाव से
(D) संस्कृत शब्दों में कुछ बदलाव से
Show Answer/Hide
130. तत्सम शब्द पहचानिए –
(A) निद्रा
(B) कान
(C) मोर
(D) बंदर
Show Answer/Hide
131. पर्याय शब्दों का कौन-सा समूह सही नहीं है?
(A) पाठशाला, विद्यालय, स्कूल
(B) नारी, महिला, औरत
(C) पहाड़, पर्वत, पुस्तक
(D) आग, अग्नि, अनल
Show Answer/Hide
132. इनमें से सही विलोम शब्द युग्म कौन-सा है?
(A) आदान-प्रदान
(B) आदान–निदान
(C) प्रदान–विदान
(D) आदान–समाधान
Show Answer/Hide
133. ‘और’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए –
(A) अन्य-उसका
(B) दूसरा-तथा
(C) सब-परंतु
(D) परंतु-अपना
Show Answer/Hide
134. ‘जो काम करना कठिन हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए –
(A) दुष्कर
(B) दूभर
(C) कठिन
(D) असंभव
Show Answer/Hide
135. पक्षी पेड़ों पर अपना ………. बनाते हैं। सही शब्द भरिए –
(A) नीर
(B) नीम
(C) नीड
(D) नीद
Show Answer/Hide
136. ‘अनु’ उपसर्ग से बना शब्द है –
(A) अनुचर
(B) अनुपमा
(C) अंतर
(D) अनुत्तर
Show Answer/Hide
137. ‘भुलक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) भू
(B) ड
(C) अक्कड़
(D) भूल
Show Answer/Hide
138. गीतांजलि का सही संधि-विच्छेद है –
(A) गीता+अन्य
(B) गीत+जली
(C) गीता+अंजलि
(D) गीत+अंजलि
Show Answer/Hide
139. सभी मिलकर स्कूल जाता है। -वाक्य का शुद्ध रूप होगा –
(A) सभी मिलकर स्कूल गए।
(B) सभी मिलकर साथ स्कूल जाते हैं।
(C) सभी मिलकर स्कूल जाते हैं।
(D) सभी साथ स्कूल जाते हैं।
Show Answer/Hide
140. “रसोईघर” में कौन सा समास है?
(A) अव्ययी भाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्ध
Show Answer/Hide
141. मैं खाता हूँ–कर्मवाच्य रूप होगा –
(A) मुझसे खाया जाता था।
(B) मेरे से खाया जाता है।
(C) मुझसे खाया नहीं जाता है।
(D) मुझसे खाया जाता है।
Show Answer/Hide
142. मैं रोज़ पढ़ता हूँ। वाक्य में क्रिया विशेषण का भेद है –
(A) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(B) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(C) कालवाचक क्रिया विशेषण
(D) परिणामवाचक क्रिया विशेषण
Show Answer/Hide
143. निम्न में से योजक चिह्न है –
(A) ?
(B) !
(C) –
(D) /
Show Answer/Hide
144. “जयद्रथ वध” किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(D) सुमित्रानंदन पंत
Show Answer/Hide
145. ‘अतीत के चलचित्र’ किसकी रचना हैं?
(A) महादेवी वर्मा
(B) अयोध्या सिंह
(C) सियाराम शरण गुप्त
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Show Answer/Hide
प्रश्न संख्या 146 से 150 का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये –
विश्व की कोई भी ऐसी सभ्यता नहीं है, जिसने वनों के मूल्य को न आँका हो। वन विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों तथा प्रजातियों के लिए एकमात्र आश्रय स्थल थे और आज भी हैं। वनों के निरंतर घटने से इनके संरक्षण की आवश्यकता पड़ी। आज भी वन संरक्षण की आवश्यकता पहले जैसी ही बनी हुई है। वनों में उगे पेड़ पौधे हमारी ईंधन की समस्या का समाधान करते हैं। इनसे हमें इमारतें, फर्नीचर आदि बनाने के लिए कई प्रकार की लकड़ियाँ प्राप्त होती ही हैं। साथ ही कागज़ बनाने के लिए कच्ची सामग्री भी उपलब्ध होती है परंतु इन्हें काटने के साथ साथ इनका संरक्षण भी आवश्यक है। पेड़ पौधे वर्षा कराने में सहायक बनकर पर्यावरण की रक्षा करते हैं। वहीं इनमें कार्बन डाइऑक्साइड जैसी विषैली गैस को सोखने की क्षमता भी होती है, जिससे हवा में गैसों का संतुलन बना रहता है। ऐसा करके वे हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखते हैं।
पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ हमारी सिंचाई और पेयजल की समस्या का समाधान भी वनों के संरक्षण से ही संभव हो सकता है। वनों के कारण ही नदियाँ अपने भीतर जल की अमृतधार संजोकर प्रवाहित हो रही हैं।
146. वनों का मूल्य आँकने का अर्थ है –
(A) वनों का महत्व समझना
(B) वनों को अत्यधिक काटना
(C) वनों को बेचना
(D) वन लगाना
Show Answer/Hide
147. आश्रय स्थल से अभिप्राय है –
(A) भोजन का स्थान
(B) घूमने का स्थान
(C) रहने का स्थान
(D) आश्रम का स्थान
Show Answer/Hide
148. वनों के संरक्षण से अभिप्राय है –
(A) वनों को काटना
(B) वनों को फैलाना
(C) वनों को साफ़ करना
(D) वनों को बचाना
Show Answer/Hide
149. नदियों में जलधारा किसके कारण प्रवाहित हो रही है?
(A) वनों के
(B) धरती के
(C) किसानों के
(D) समुद्रों के
Show Answer/Hide
150. वन पर्यावरण की रक्षा किस प्रकार करते हैं?
(A) तेज हवाएँ चलाकर
(B) छाया देकर
(C) वर्षा कराने में सहायक बनकर
(D) लकड़ी देकर
Show Answer/Hide
Read More …..
- UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 25 October 2018 (Evening Shift)
- UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 26 October 2018 (Morning Shift)
राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।
Sir numerical part bhi dal do please
thanks you sir