UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 AnswerKey

UP Police Constable Exam (Answer Key) – 27 Jan 2019 (Morning Shift)

NUMBER ABILITY

Q39. यदि (10x +5) : (42x + 8), 5: 8 का तिगुना अनुपात है, तो x3 ज्ञात करें।
(A) 1,000
(B) 1,331
(C) 1,728
(D) 2,197

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q40. 40 के वर्ग के 40% का चौथाई भाग ज्ञात करें।
(A) 120
(B) 140
(C) 160
(D) 180

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q41. यदि बिक्री मूल्य तीन गुना किया जाये, तो लाभ 5 गुना हो जाता है। लाभ ज्ञात करें।
(A) 80%
(B) 100%
(C) 125%
(D) 150%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q42. X, ₹42,000 में एक स्कूटर खरीदता है। वह मरम्मत पर ₹6,000 खर्च करता है और स्कूटर को ₹54,000 में बेचता है। उसका लाभ क्या हैं?
(A) 10%
(C) 15%
(B) 12.5%
(D) 17.5%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q43. ₹110 लागत वाली एक वस्तु ₹104.5 में बेची गई। कितनी छूट की पेशकश की गई थी?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 6%
(D) 7%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q44. चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किए गए धन की राशि 2 वर्षों में ₹1,600 और 3 वर्षों में ₹1,680 हो गई है। ब्याज दर ज्ञात करें।
(A) 5%
(B) 6%
(C) 5.5%
(D) 6.5%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q45. चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेशित ₹25,000 की राशि 1 वर्ष में अर्द्धवार्षिक 4% प्रति वर्ष की दर से बढ़कर कितनी हो जाएगी? (₹ में)
(A) 25,980
(B) 26,010
(C) 26,100
(D) 26,001

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q46. A ने ₹75,000 के साथ एक कारोबार शुरू किया। B कुछ समय के बाद ₹37,000 के साथ उसमें शामिल हुआ। यदि वर्ष के अंत में 3 :1 के अनुपात में लाभ साझा किया जाता है, तो B कितने महीने बाद शामिल हुआ था?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q47. एक छात्र के अंक 68 के बजाय 88 के रूप में दर्ज किए गए थे। इस कारण, कक्षा के औसत अंक 0.5 से बढ़ गए। कक्षा में छात्रों की संख्या क्या है?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q48. A, B से दुगुना कुशल है, और B, C से तिगुना कुशल है। यदि अकेले C कोई काम 30 दिनों में पूरा कर सकता है, तो वे एक साथ मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q49. एक हवाई जहाज 250 km/h की गति से 4 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करता है। 1 घंटे 40 मिनट में उसी दूरी को तय करने के लिए उसकी गति क्या होनी चाहिए?
(A) 500 km/h
(B) 550 km/h
(C) 600 km/h
(D) 675 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q50. यदि एक बस किसी भी स्थान पर न रूके, तो वह 1 घंटे में 45 km तय कर पाती है और यदि वह सभी स्थानों पर रूके तो वह 1 घंटे में । 36 km तय कर पाती है। एक घंटे में बस कितने मिनट रूकती है?
(A) 10
(B) 10.8
(C) 12
(D) 12.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q51. किसी आयत की लंबाई तथा चौडाई का अनुपात 5 : 6 है तथा इसका क्षेत्रफल 6,750 cm2 है। आयत की लंबाई तथा क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात करें।
(A) 1: 80
(B) 1: 84
(C) 1: 100
(D) 1: 90

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q52. 11 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 4 अंकों वाली संख्या के अंकों के योग और 13 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 4 अंकों वाले संख्या के अंकों के योग का गुणनफल ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q53. 13 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 3–अंकीय संख्या को 16 से विभाजित किया गया है। शेषफल ज्ञात करें।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q54. 6,561 के वर्गमूल को ज्ञात करके इस संख्या ” को अपने वर्गमूल से विभाजित किया जाता है। परिणाम ज्ञात करें।
(A) 3
(B) 9
(C) 27
(D) 81

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q55. किसी वृत्त के व्यास को दुगुना किया गया। उसका क्षेत्रफल कितना बढ़ जाएगा?
(A) 2 गुना
(B) 4 गुना
(C) 8 गुना
(D) 16 गुना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q56. X के बैंक खाते में ₹86.54 का शेष है; ₹55.31 जमा करने और ₹84.33 की निकासी के बाद शेष राशि क्या होगी?
(A) ₹57.52
(B) ₹58.52
(C) ₹57.58
(D) ₹58.58

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q57. एक संख्या को 3,003 से गुणा किया गया और उसके बाद उसे 7, 11 और 13 के. लघुत्तम समापवर्त्य द्वारा विभाजित किया गया और फिर स्वयं से विभाजित किया गया। परिणाम ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. गांव A, गांव B के पश्चिम में है, जो गांव C के दक्षिण में है, जो गांव D के पश्चिम में है। गांव D के सापेक्ष गांव A किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q59. X, 15 km दक्षिण में चला, बाएं मुड़ा और 15m चला और बाएं मुड़ा और आगे 15 m चला। वह शुरुआती स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 15m उत्तर
(B) 15m पूर्व
(C) 15m दक्षिण
(D) 15m पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q60. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष, I और II दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
कथन 1: कोई देश इन दिनों पूरी तरह से आत्मनिर्भर नहीं है।
निष्कर्ष I : उन सभी बातों को विकसित करना और उत्पादन करना असंभव है, जिनकी देश को आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष II : आम तौर पर देशवासी आलसी हो गए हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करता हैं।
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!