21. कुमाऊँ में चंद शासन का जन्मदाता था :
(A) राजा ज्ञान चंद
(B) राजा कल्याण चंद
(C) राजा थोहर चंद
(D) राजा सोम चंद
Show Answer/Hide
22. आधा राज्य अंग्रजों के कब्जे में जाने के पश्चात गढ़वाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर कहाँ स्थापित की ?
(A) पोढ़ी
(B) चमोली
(C) टिहरी
(D) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
23. सन 1926 ई. में कृपाराम मिश्र ने कोटद्वार से किस पत्रिका की शुरुआत की ?
(A) मनदेश
(B) देवदेश
(C) गढदेश
(D) उत्तरदेश
Show Answer/Hide
24. भगत जवाहरमल का नाम सम्बंधित है :
(A) संथाल विद्रोह से
(B) कूका विद्रोह से
(C) नागा विद्रोह से
(D) रामोशी विद्रोह से
Show Answer/Hide
25. उत्तराखंड में किस शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है ?
(A) कत्यूरी साम्राज्य
(B) मगध साम्राज्य
(C) कुणिंद साम्राज्य
(D) गोरखा साम्राज्य
Show Answer/Hide
26. उत्तराखंड का प्रथम पावर हाउस कौन-सा है ?
(A) ग्लोगी जल-विद्युत् प्लांट
(B) डाकपत्थर जल-विद्युत् परियोजना
(C) मनेरी भाली जल-विद्युत् परियोजना
(D) धोलीगंगा जल-विद्युत् परियोजना
Show Answer/Hide
27. ‘राजाजी राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम किस प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर समर्पित किया गया ?
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) सी. राजागोपालाचारी
(C) राजा हरकिशन सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्न शब्दों को अर्थपूर्ण रूप से सुव्यवस्थित करने पर सही विकल्प होगा :
(1) परिवीक्षा (2) साक्षात्कार
(3) चयन (4) नियुक्ति
(5) विज्ञापन (6) आवेदन
(A) 5,6,3,2,4,1
(B) 5,6,4,2,3,1
(C) 6,5,4,2,3,1
(D) 5,6,2,3,4,1
Show Answer/Hide
29. ‘शाह पदवी प्रयोग करने वाला गढ़वाल का प्रथम राजा कौन था ?
(A) बलभद्र शाह
(B) प्रद्युम्न शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. की-बोर्ड में फंक्शन-की (कुंजियों) की संख्या होती है :
(A) 13
(B) 12
(C) 15
(D) 16
Show Answer/Hide
31. शारदा (काली) नदी का उद्गम है :
(A) पिंडारी
(B) कफनी
(C) मिलम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. “द स्टोरी ऑफ़ इण्डियन आर्कियोलॉजी” के लेखक हैं :
(A) जॉन मार्शल
(B) दया राम साहनी
(C) राखल दास बनर्जी
(D) एस. एन. रॉय
Show Answer/Hide
33. रम्माण के बारे में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह जनपद चमोली का एक लोक उत्सव है
(B) इसमें मुखौटो के साथ नृत्य होता है
(C) इसमें ढोल का प्रयोग वर्जित है
(D) इसको यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किया गया है
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन-सा एम०एस० वर्ड के रूलर में नहीं होता है ?
(A) टैब स्टाप बॉक्स
(B) लेफ्ट इनडेंट
(C) राइट इनडेंट
(D) सेन्टर इनडेंट
Show Answer/Hide
35. चमोली जनपद का सृजन कब हुआ ?
(A) 2 जनवरी, 1965 ई.
(B) 24 जनवरी, 1960 ई.
(C) 13 मई, 1961 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24 फरवरी 1960
36. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर संख्या होगी :
11 | 12 | 13 |
9 | 12 | 10 |
89 | ? | 120 |
(A) 24
(B) 110
(C) 134
(D) 100
Show Answer/Hide
37. प्रसिद्ध मन्दिर ‘हाट-कलिका’ कहाँ स्थित है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) जोशीमठ
(D) गंगोलीहाट
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से एस० एम० पी० एस० का पूर्ण नाम है :
(A) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
(B) सिंपल मल्टीपल पॉवर सॉकेट्स
(C) सीरियल में पॉवर सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. डॉ. दीवान सिंह भाकुनी सम्बंधित है :
(A) कला
(B) साहित्य
(C) औषधि वैज्ञानिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. ‘आगरा’ शहर की स्थापना करने वाला कौन था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) मोहम्मद-बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) सिकन्दर लोदी
Show Answer/Hide
Please check the answer of question number -10
Right h option a sahe h.