UKSSSC Group C VDO VPDO 2021 Model Paper

UKSSSC VDO/VPDO 2021 Model Paper 01

81. भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)
ओडिशा भारत के कुल बॉक्साइट उत्पादन का 50% उत्पादन अकेले करता है।

82. खारदुंग-ला पर्वतीय दर्रा किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) लद्दाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)
खारदुंग ला दर्रा लद्दाख में स्थित है।

83. भारत की स्थलीय सीमा कितने देशों से लगती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भारत की कुल स्थलीय सीमा 15,106 किलोमीटर है। भारत की स्थलीय सीमा पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, नेपाल, म्यांमार, भूटान और अफ़ग़ानिस्तान लगती है।

84. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारत की म्यांमार के 1,643 किलोमीटर है, म्यांमार के साथ अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम की सीमा लगती है।

85. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) सवाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(B) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(C) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षावन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भारत में अधिकतर उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं, इन्हें मानसून वन भी कहा जाता है। यह वन 70 से 200 सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इन वनों में चन्दन, शीशम, महुआ, साल, टीक व बांस के वृक्ष पाए जाते हैं।

86. गाँधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर किये गये?
(A) 5 मार्च, 1931
(B) 6 मार्च, 1931
(C) 7 मार्च, 1931
(D) 8 मार्च, 1931

Show Answer/Hide

Answer – (A)
गाँधी इरविन समझौते पर 5 मार्च, 1931 को हस्ताक्षर किये गए थे, इस समझौते पर महात्मा गाँधी और तत्कालीन वाइसराय लार्ड इरविन ने हस्ताक्षर किये थे, यह समझौता द्वितीय गोलमेज़ सम्मेलन से ठीक पहले हुआ था।

87. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और जय गोपाल किस षड़यंत्र में शामिल थे?
(A) कानपूर षड्यंत्र
(B) भागलपुर षड्यंत्र
(C) अलीपुर बम केस
(D) लाहौर षड्यंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)
लाला लाजपत की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए भगत सिंह, राज गुरु, जय पल और सुख देव ने पुलिस प्रमुख स्कॉट की हत्या का षड्यंत्र रचा। परन्तु उन्होंने जे.पी. सांडर्स को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

88. 1857 की क्रान्ति के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड एल्गिन
(C) लार्ड डलहौज़ी
(D) लार्ड एलेनबोरो

Show Answer/Hide

Answer – (A)
लार्ड कैनिंग 28 फरवरी, 1856 से 21 मार्च, 1862 के बीच भारत के गवर्नर जनरल थे।

89. भारत में पहली यूरोपीय बस्ती किस स्थान पर स्थापित की गयी थी?
(A) कोच्ची
(B) चिनसुरा
(C) सूरत
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (A)
केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित कोच्ची फोर्ट भारत में पहली यूरोपीय बस्ती थी। यह जल से घिरा हुआ स्थान है, यह कोच्ची के दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

90. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1896 का अधिवेशन निम्नलिखित में किसके लिए विख्यात है?
(A) पहली बार राष्ट्रगान गाया गया।
(B) पहली बार राष्ट्रीय गीत गाया गया।
(C) पहली बार तिरंगा लहराया गया।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1896 में पहली बार कांग्रेस के अधिवेशन में भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाया गया। वंदे मातरम बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंद मठ का अंश है। यह 1937 तक भारत का राष्ट्रीय गान रहा था।

91. 50 संख्याओं का औसत 38 है। यदि दो संख्याएं, 45 और 55 को हटा दिया जाता है, तो शेष संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 37.0
(B) 37.5
(C) 37.9
(D) 36.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)
50 संख्याओं योग / 50 = 38
48 संख्याओं योग + 45 + 55 = 1900
48 संख्याओं योग = 1900 – 100 = 1800
48 औसत = 1800/48 = 37.5

92. A किसी कार्य को 4 दिनों में और B उसे 12 दिनों में कर सकता है। एक साथ काम करते हुए, वे कितने दिन में काम खत्म करेंगे?
(A) 2 दिन
(B) 3 दिन
(C) 4 दिन
(D) 6 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
एक साथ काम करते हुए वे काम खत्म करेंगे = (4 x 12)/(4 + 12)
= 4 x 12 / 16
= 3 दिन

93. यदि किस संख्या और उसके व्युत्क्रम का योग 2 है, तो संख्या ज्ञात कीजिये
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)
x + 1/x = 2
x = 1

94. एक दुकानदार एक किताब को सूचीमूल्य पर 10% की छूट देकर बेचता है और 12% का लाभ प्राप्त करता है। किताब के क्रयमूल्य का, सूचीमूल्य से अनुपात है:
(A) 45 : 56
(B) 50 : 61
(C) 99 : 125
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
S.P. = 100
CP = 100 – 10 = 90
MRP = 100 + 12 = 112
so
CP : MRP = 90 : 112
= 45 : 56

95. तीन मित्र 3 : 2 : 5 के अनुपात में एक व्यवसाय में निवेश करते हैं। एक वर्ष के अंत में वे लाभ के रूप में 48000 रु. प्राप्त करते हैं। न्यूनतम राशि निवेश करने वाले व्यक्ति का लाभांश ज्ञात कीजिये।
(A) 4,800
(B) 9,600
(C) 10,000
(D) 12,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)
3 : 2 : 5 = 10
यदि 10 = 4,800 x 10
∴ 2 = 4,800 x 2 = 9,600

96. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या का चयन करें:

18905
1314311
7?5

(A) 2
(B) 12
(C) 35
(D) 53

Show Answer/Hide

Answer – (C)
18 × 5 = 90
13 × 11 = 143
7 × 5= 35

97. कुणाल दक्षिण की ओर 10 किमी चलता है। वहां से वह 6 किमी उत्तर की ओर चलता है। फिर, वह पूर्व की ओर 3 किमी चलता है। वह अपने प्रारंभिक बिंदु के संदर्भ में कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 6 किमी पश्चिम
(B) 7 किमी पश्चिम
(C) 7 किमी पूर्व
(D) 5 किमी उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। INFORMATION
(A) NATION
(B) INFRA
(C) RATION
(D) MATER

Show Answer/Hide

Answer – (D)
दिए गए शब्द में कोई ‘E’ नहीं है

99. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या का चयन कीजिये
357 : 714 : : 468 : ?

(A) 579
(B) 417
(C) 936
(D) 864

Show Answer/Hide

Answer – (C)
357 × 2 = 714
468 × 2 = 936

100. यदि B, A का भाई । C, A की माँ है। D, C का पिता है। E, D का पिता है। तो B का D से क्या सम्बन्ध है।
(A) दादा
(B) पोता
(C) पोती
(D) पुत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!