41. सर्वप्रथम अंग्रेजों ने उत्तराखंड के किस स्थान पर स्कूल की स्थापना की ?
(A) श्रीनगर
(B) देहरादून
(C) मसूरी
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
सर्वप्रथम अंग्रेजों ने एक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल में 1840 ई0 में शुरू किया।
42. ‘गूज बंदोबस्त’ के नाम से किस बंदोबस्त को जाना जाता है?
(A) ग्यारहवाँ बंदोबस्त
(B) दसवाँ बंदोबस्त
(C) नवाँ बंदोबस्त
(D) आठवाँ बंदोबस्त
Show Answer/Hide
कुमाऊँ का ग्यारहवाँ बंदोबस्त सन् 1899 से 1902 तक श्री गूज के द्वारा करवाया गया था, इसलिए इसे ‘गूज बंदोबस्त’ के नाम से भी जाना जाता है।
43. कुमाऊँ का नवाँ बंदोबस्त किस के द्वारा किया गया?
(A) ट्रेल
(B) बेटन
(C) ई.गार्डनर
(D) गोरखा शासन
Show Answer/Hide
कुमाऊँ का नवाँ बंदोबस्त (1842 – 1846) बेटन के द्वारा किया गया। इस बंदोबस्त की अवधि बीस वर्ष के लिए निर्धारित की गई।
44. ट्रेल ने अपने कार्यकाल में कुल कितने बंदोबस्ती चक्र पूर्ण किए?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
ट्रेल ने अपने कार्यकाल में कुल 7 बंदोबस्ती चक्र पूर्ण किए।
45. प्रसिद्ध ‘गौचर’ मेला कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1930 में
(B) 1951 में
(C) 1990 में
(D) 1943 में
Show Answer/Hide
गढवाल के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के सुझाव पर नवम्बर, 1943 में प्रथम बार गौचर में व्यापारिक मेले का आयोजन शुरू हुआ बाद में धीरे-धीरे औद्योगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले का स्वरूप धारण कर लिया।
46. उत्तराखंड में संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 2000
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2010
Show Answer/Hide
उत्तराखंड में संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद का गठन 2004 में देहरादून में किया गया।
47. ‘हंसुला’ आभूषण किस अंग में धारण किया जाता है ?
(A) गले में
(B) कमर में
(C) हाथ में
(D) पैर में
Show Answer/Hide
‘हंसुला’ आभूषण उत्तराखंड के महिलाओं द्वारा गले में धारण किया जाता है।
48. निम्नलिखित में से कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन किस के सहयोग से नहीं होता है –
(A) भारतीय विदेश मंत्रालय
(B) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम
(C) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(D) भारतीय गृह मंत्रालय
Show Answer/Hide
कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम (नैनीताल) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से होता है।
49. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) लैंसडाउन
(C) कोटद्वार
(D) हरिद्वार
Show Answer/Hide
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) कोटद्वार (पौड़ी) में स्थित है।
50. उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई ?
(A) 2001
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2010
Show Answer/Hide
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा 8 जुलाई 2001 को की गई।
51. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2010
(D) 2016
Show Answer/Hide
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास अधिनियम 2006 में पारित हुआ।
52. बसुंधरा प्रपात कहाँ स्थित है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) देहरादून
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
बसुंधरा प्रपात, चमोली में माणा गाँव से 5 किमी. उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
53. निम्नलिखित में किस ताल का रंग गहरा हरा है ?
(A) खुरपाताल
(B) सड़ीयाताल
(C) सातताल
(D) श्यामताल
Show Answer/Hide
खुरपाताल का रंग गहरा हरा है, जो नैनीताल में स्थित है।
54. उत्तराखंड राज्य में गंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है ?
(A) 210 किमी.
(B) 90 किमी.
(C) 96 किमी.
(D) 110 किमी.
Show Answer/Hide
देवप्रयाग से हरिद्वार की सीमा तक गंगा नदी की कुल लम्बाई 96 किमी. है।
55. चंद वंश का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) थोरचंद चंद
(B) पृथ्वीपाल
(C) जयत सिंह पाल
(D) सोमचंद
Show Answer/Hide
चंद वंश का वास्तविक संस्थापक सोमचंद था जिसने चंद वंश की स्थापना वर्तमान चम्पावत में कर वहीं से उसने व उसके उत्तराधिकारियों के द्वारा राज्य विस्तार कर पूरे कुमाऊँ में अपनी सत्ता स्थापित की थी।
56. ‘गलछिया गुफा’ कहाँ स्थित है ?
(A) गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)
(B) दूनागिरी (अल्मोड़ा)
(C) मालपा (पिथौरागढ़)
(D) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
गलछिया गुफा – मालपा (पिथौरागढ़)
57. फड़का नौली के शिलाश्रय की खोज किसने की थी ?
(A) डा. एम. पी. जोशी
(B) डा. यशोधर मठपाल
(C) डा. के. पी. नौटियाल
(D) डा. मदन मोहन जोशी
Show Answer/Hide
फड़का नौली के शिलाश्रय 1985 में डा. यशोधर मठपाल ने खोजा थे।
58. किस ताल को ‘देवियों का ताल’ के नाम से भी जाना जाता है –
(A) मातृकाताल
(B) तारा कुंड
(C) सिद्धताल
(D) काकभुशुंडी ताल
Show Answer/Hide
मातृका ताल को ‘देवियों का ताल’ के नाम से भी जाना जाता है, यह ताल चमोली जनपद में स्थित है।
59. निम्नलिखित में से भागीरथी की सहायक नदी कौन सी है ?
(A) रुद्रगंगा
(B) पिंडर
(C) सोनाधारा
(D) लक्ष्मण गंगा
Show Answer/Hide
पिंडर, सोनाधारा और लक्ष्मण गंगा अलकनंदा नदी की सहायक नदियाँ हैं।
60. 2011 की जनगणना के अनुसार कुमाऊँ मंडल की जनसंख्या राज्य के कुल जनसंख्या का कितनी प्रतिशत है ?
(A) 42%
(B) 45%
(C) 52%
(D) 58%
Show Answer/Hide
2011 की जनगणना के मुताबिक, प्रदेश की 42 प्रतिशत आबादी कुमाऊं और 58 प्रतिशत आबादी गढ़वाल में निवास करती है।