UKSSSC Group C VDO VPDO 2021 Model Paper

UKSSSC VDO/VPDO 2021 Model Paper 01

Uttarakhand

21. निम्नलिखित में से किसका उपनाम ‘धरतीपुत्र’ है –
(A) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा

(B) माधोसिंह भंडारी
(C) हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा
(D) विश्वेश्वर दत्त सकलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा – धरतीपुत्र, हिमपुत्र

22. उत्तराखंड से प्रथम व्यक्ति सत्यग्राही कौन थे ?
(A) प. गोविन्द बल्लभ पंत
(B) कालू मेहरा
(C) एम. एस. मेहता
(D) जगमोहन सिंह नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)
उत्तराखंड में प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही- जगमोहन सिंह नेगी (पौड़ी)

23. ‘गढ़वाल : एन्शिएंट एण्ड माडर्न (Garhwal: Ancient and Modern)’ के लेखक है ?
(A) पातीराम

(B) हरिकृष्ण रतूड़ी
(C) काका साहब कालेलकर
(D) राहुल सांकृत्यायन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
गढ़वाल : एन्शिएंट एण्ड माडर्न (Garhwal: Ancient and Modern) – पातीराम

24. अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मई

(B) 05 जून
(C) 11 जुलाई
(D) 22 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है। इसे ‘विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस’ भी कहते हैं। इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था।

25. उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया ?
(A) जैव विविधता अधिनियम 2002

(B) जैव विविधता अधिनियम 2004
(C) जैव विविधता अधिनियम 2010
(D) जैव विविधता अधिनियम 2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)
उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है जिसका गठन जैव विविधता अधिनियम 2002 के अंतर्गत किया गया था।

26. उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता उद्यान (Biodiversity Park) कहाँ खोला गया है ?
(A) देहरादून

(B) ऋषिकेश
(C) हल्द्वानी
(D) कोटद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day- WED) के अवसर पर उत्तराखंड वन विभाग द्वारा हल्द्वानी (Haldwani) में उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता उद्यान (Biodiversity Park) खोला गया है।

27. उत्तराखंड के वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्मार्ट सिटी हेतु कितनी धनराशि प्रस्तावित है ?
(A) रू. 100 करोड़

(B) रू. 123 करोड़
(C) रू. 234 करोड़
(D) रू. 500 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)
वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय–व्ययक में स्मार्ट सिटी हेतु रू. 123 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है।

28. बजट 2020-21 में उत्तराखंड में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत कितनी धनराशि का प्राविधान किया गया है?
(A) रू 588.11 करोड़

(B) रू 100 करोड़
(C) रू 266.77 करोड़
(D) रू 500 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)
वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत रू 266.77 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया गया है।

29. 15वें वित्त आयोग द्वारा केन्द्रीय करों में राज्य का कितना कर दिया गया है?
(A) 1.104

(B) 1.052
(C) 2.652
(D) 8.865

Show Answer/Hide

Answer – (A)
15वें वित्त आयोग द्वारा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 1.052 से बढ़ाकर 1.104 कर दिया गया है।

30. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था ?
(A) 27 मार्च 2016 को

(B) 29 मार्च 2016 को
(C) 23 मार्च 2016 को
(D) 25 मार्च 2016 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन 27 मार्च 2016 को लागू हुआ था।

31. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य खेल फुटबॉल किस वर्ष घोषित किया गया ?
(A) 2004

(B) 2006
(C) 2011
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखण्ड राज्य का राज्य खेल फुटबॉल 2011 में घोषित किया गया।

32. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक किस राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत हुआ था?
(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(B) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) के. आर. नारायण
(D) आर. वेंकटरमण

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखण्ड राज्य विधेयक राष्ट्रपति के. आर. नारायण द्वारा 20 अगस्त 2000 को स्वीकृत किया गया।

33. इण्डियन मेडिसन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (IMPCL) कहाँ स्थित है?
(A) अल्मोड़ा

(B) रानीखेत
(C) ऋषिकेश
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)
इण्डियन मेडिसन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (IMPCL) अल्मोड़ा में स्थित है।

34. उत्तराखंड राज्य में कितने राष्ट्रीय उद्यान (National Park) है ?
(A) 4

(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखंड राज्य में 6 राष्ट्रीय उद्यान (National Park) है।
1. कार्बेट राष्ट्रीय पार्क, रामनगर, नैनीताल
2. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, देहरादून
3. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, चमोली
4. नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान, चमोली
5. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान, उत्तरकाशी
6. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, उत्तरकाशी

35. ‘बुराँस’ का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) क्यूप्रेसस टोरबुलोसा (Cupressus Torbulosa)

(B) रोडेडेण्ड्रान आरबोरेम (Rhodedendron Arborem)
(C) जुगलानस रीगिया (Juglans Regia)
(D) पाइनस रोक्जबर्घाय (Pinus Rozburghi)

Show Answer/Hide

Answer – (B)
बुराँस – रोडेडेण्ड्रान आरबोरेम (Rhodedendron Arborem)

36. ‘फूल बाघ’ हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून

(B) पिथौरागढ़
(C) पंतनगर
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
‘फूल बाघ’ हवाई अड्डा पंतनगर (उधमसिंह नगर) में स्थित है।

37. उत्तराखंड में कितने जिलों में रेल लाइन बिछाई गई है ?
(A) 3

(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)
उत्तराखंड राज्य के केवल छह जिलों (हरिद्वार, देहरादून, पौडी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत) में रेल लाइन बिछाई गई है।

38. ‘गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1956

(B) 1975
(C) 1941
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (C)
गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना 1941 में कोटद्वार (पौड़ी) में हुई थी।

39. पं. गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) पंतनगर

(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) ऋषिकेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)
पं. गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में स्थित है।

40. केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (Central Building Research Institute) कहाँ स्थित है ?
(A) रुड़की

(B) देहरादून
(C) रानीखेत
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)
केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की में स्थित है, इसकी स्थापना 1947 में की गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!