General Knowledge
61. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कम से कम कितने वर्ष तक कार्य करना चाहिये?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Click to show/hide
सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की एक प्रमुख योग्यता है कि व्यक्ति कम से कम 10 वर्ष तक किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुका हो।
62. डॉक्टर आंबेडकर जी की समाधि स्थल का क्या नाम है?
(A) समता स्थल
(B) चैत्या भूमि
(C) वीर भूमि
(D) बौद्ध भूमि
Click to show/hide
डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का नाम चैत्या भूमि है जो कि मुंबई, महाराष्ट्र में है।
63. कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम कब पारित किया गया था?
(A) 2000
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2018
Click to show/hide
वर्ष 2013 में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम पारित किया गया था। यह अधिनियम कार्यस्थल पर महिला श्रमिकों के किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न को प्रतिबंधित करता है। यह अधिनियम 9 दिसंबर 2013 से लागू हुआ था।
64. भारत में वित्तीय आपातकाल पहली बार कब लगाया गया था?
(A) 1965
(B) 1991
(C) 1975
(D) कभी नहीं
Click to show/hide
भारत में राष्ट्रीय आपातकाल अभी तक एक बार भी नही लगाया गया है।
65. निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच विवादित स्थल नहीं है?
(A) डोकलाम
(B) गैलवान घाटी
(C) डेपसांग मैदान
(D) लिपुलेख पास
Click to show/hide
भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख दर्रा विवादित स्थल है. जबकि अन्य तीन स्थान भारत और चीन के बीच विवादित स्थल हैं।
66. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य चीन के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
Click to show/hide
भारतीय राज्य ‘असम’ चीन के साथ सीमा साझा नहीं करता है।
67. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब किया गया था?
(A) 6 अगस्त, 1951
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 12 जुलाई , 1948
(D) 15 सितम्बर, 1950
Click to show/hide
राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन 6 अगस्त 1952 में किया गया था।
68. निम्न में से किसका चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में नही होता है?
(A) विधान सभा
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) ग्राम पंचायत
Click to show/hide
ग्राम पंचायत का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में होता है।
69. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्य का मुख्यमंत्री
(D) राज्य का राज्यपाल
Click to show/hide
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है।
70. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?
(A) अनुच्छेद 343 – संघ की राजभाषा
(B) अनुच्छेद 344 – राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
(C) अनुच्छेद 345 – राज्य की राजभाषा
(D) अनुच्छेद 351 – उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा
Click to show/hide
अनुच्छेद 351 का सम्बन्ध हिंदी भाषा के विकास के लिए विनिर्देश से है।
71. हाल ही में किस बैंक ने किसानों की साख का आकलन करने के लिए सॅटॅलाइट डेटा का उपयोग करने का फैसला किया है?
(A) SBI
(B) HDFC
(C) ICICI
(D) देना बैंक
Click to show/hide
ICICI बैंक ने किसानों की साख का आकलन करने के लिए सॅटॅलाइट डेटा का उपयोग करने का फैसला किया है। ICICI बैंक देश का पहला ऐसा बैंक बनने जा रहा है, जो किसानों के क्रेडिट असेसमेंट के लिए सैटेलाइट डेटा का उपयोग करेगा।
72. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तुे के नियमन के बारे में कितने सदस्यों की समिति का गठन करना है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छ:
Click to show/hide
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन के बारे में तीन सदस्यों की समिति का गठन करना है ।
73. हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने किस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) भारत
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) मालदीव
Click to show/hide
हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने मालदीव के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं।
74. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम क्या है?
(A) वायु प्रदूषण (Air Pollution)
(B) सेवन बिलियन लोग. वन प्लेनेट. कनज्यूम विद केयर (Seven Billion People. One Planet. Consume with Care)
(C) रेज योर वॉयस नॉट द सी लेवल (Raise Your Voice Not the Sea Level)
(D) जैव विविधता (Biodiversity)
Click to show/hide
विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम है जैव विविधता (Biodiversity) है।
75. मई 2016 में किसकी अध्यक्षता में ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ (‘Committee for Evolution of the New Education Policy’) ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
(A) डॉ. के. कस्तूरीरंगन
(B) स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यन
(C) रीना रे
(D) श्री संजय धोत्रे
Click to show/hide
स्वर्गीय श्री टी.एस.आर. सुब्रमण्यन, पूर्व कैबिनेट सचिव, की अध्यक्षता में ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ (Committee for Evolution of the New Education Policy’) ने मई 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। और इसके आधार पर मंत्रालय ने ‘कुछ इनपुट ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2016 के लिए तैयार किए हैं।
76 .ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 70
(B) 80
(C) 94
(D) 107
Click to show/hide
2020 GHI में, सूडान ने भारत के साथ समान 94 रैंक साझा की
77. बीज फसल बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1999-2000
(B) 2008-2010
(C) 2017-2018
(D) इनमे से कोई नहीं
Click to show/hide
बीज फसल बीमा योजना 1999-2000 से पेश की गई है। यह योजना भारत के कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड द्वारा लागू की जा रही है।
78. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1990
(D) 2015
Click to show/hide
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 15 मार्च 1948 को पारित हुआ।
79. वाणिज्यिक फसलों के लिए मूल्य समर्थन संचालन को लागू करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी है:
(A) NABARD
(B) NAFED
(C) TRIFED
(D) FCI
Click to show/hide
National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd.(NAFED) (भारत के राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) की स्थापना 2 अक्टूबर 1958 को हुई।
80. भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला कृषि पदार्थ है:-
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) बासमती चावल
(D) दाल
Click to show/hide
बासमती चावल भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला कृषि पदार्थ है।