UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication 2022 (Answer Key)

UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication Exam 31 July 2022 (Official Answer Key)

61. श्रेढ़ी 20, 18, 16…. का कौन सा पद -2 है?
(A) 10
(B) 13
(C) 12
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. यदि r = 3, तो किसी वृत्त के क्षेत्रफल में उसकी त्रिज्या के सापेक्ष परिवर्तन की दर होगी:
(A) 3π सेमी.2/से.
(B) 4π सेमी.2/से.
(C) 6π सेमी.2/से.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. यदि \mathbf{\vec{a} = \widehat{i}-7\widehat{j}+7\widehat{k}} और \mathbf{\vec{b} = 3\widehat{i}-2\widehat{j}+2\widehat{k}} तो \mathbf{\vec{a} \times \vec{b} } का मान होगा:
(A) 19√2
(B) 20√2
(C) √200
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. यदि 15C3r = 15Cr+3 तो r का मान होगा:
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. हीरे की चमक का कारण होता है :
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) ध्रुवण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. एक श्रोता, स्थिर ध्वनि स्रोत के सापेक्ष किस वेग से चले कि उसे स्रोत की आवृत्ति दोगुनी सुनाई पड़े?
(A) ध्वनि की चाल के आधे से, स्रोत की ओर
(B) ध्वनि की चाल के दुगुने से, स्रोत की ओर
(C) ध्वनि की चाल से, स्रोत से दूर
(D) ध्वनि की चाल से, स्रोत की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. भूस्थिर उपगृह पृथ्वी के केन्द्र से कितनी ऊँचाई पर अपनी कक्षा में परिक्रमण करते हैं?
(A) 35,800 कि.मी.
(B) 30,700 कि.मी.
(C) 32,600 कि.मी.
(D) 31,400 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. C धारिता वाले दो संधारित्र श्रेणी क्रम में जुड़े हुए हैं। यदि उनमें से किसी एक में K परावैद्युतांक वाला परावैद्युत पदार्थ पूर्णतया भरा हो तो उनकी प्रभावी धारिता क्या होगी?
(A) KC/(1+K)
(B) C(K+1)
(C) 2KC/(1+K)
(D) (1+K)/KC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्न में से कौन-सा गेट सार्वत्रिक गेट है?
(A) OR
(B) NAND
(C) NOT
(D) AND

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. चुम्बकीय फ्लक्स का एस. आई. मात्रक होता है :
(A) गौस
(B) वेबर/मी.2
(C) टेस्ला
(D) वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. यदि समुच्चय A में n अवयव हों, तो A के घात समुच्चय में अवयवों की संख्या होगी :
(A) n2
(B) 2n
(C) 22n
(D) 2n+1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. अवकल समीकरण \mathbf{x\frac{dy}{dx}-y=2x^2} का समाकलन गुणांक (I.F) होगा:
(A) e-x
(B) e-y
(C) 1/x
(D) x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ताप बढ़ने पर किसी द्रव की श्यानता :
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. एक पहिया एक मिनट में 360 परिक्रमण करता है तो एक सेकण्ड में वह पहिया कोण बनायेगा :
(A) 15π रेडियन
(B) 8π रेडियन
(C) 12π रेडियन
(D) 16π रेडियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. एक पिण्ड को जमीन से \mathbf{\vec{v} = (3\widehat{i} + 10\widehat{j})}  मी./से. वेग से प्रक्षेपित किया जाता है, पिण्ड द्वारा प्राप्त महत्तम ऊंचाई का मान क्या होगा? (g= 10 मी./से.2):
(A) 5 मी.
(B) 3 मी.
(C) 6 मी.
(D) .45 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. एक रेडियो एक्टिव श्रृंखला 92U23882Pb206 में कितने α और β कणों का उत्सर्जन होगा?
(A) 10β, 6α
(B) 12α, 6β
(C) 8α, 8β
(D) 8α, 6β

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. \mathbf{\vec{A} = 2\widehat{i} +3\widehat{j}} और \mathbf{\vec{B} = 6\widehat{i} -4\widehat{j}} के बीच का कोण होगा:
(A) 45°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. यदि R एक परिमित समुच्चय A पर एक संबंध है जिसमें अवयवों की संख्या n है। तो समुच्चय A पर संबंधों की संख्या होगी:
(A) 2n
(B) 2^{n^{2}}
(C) n2
(D) nn

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होती है :
(A) [M2L1T2]
(B) ]M-1L-1T-2]
(C) [MLT-2]
(D) [ML-1T-2]

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. (1/x)x का महत्तम मान होगा:
(A) e
(B) ee
(C) e1/e
(D) (1/e)1/e

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop