UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 20 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

21. ओज़ोन परत की मोटाई मापने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है?
(A) मोल
(B) कैंडेला
(C) डेसीबल
(D) डॉबसन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से किसे ‘लाल शैवाल’ कहा जाता है?
(A) डाइनोफाइसी
(B) फ़ियोफ़ाइसी
(C) रोडोफाइसी
(D) क्लोरोफाइसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. ऑटोमोबाइल निष्कासित गैस कौन सी है, जो मुख्य श्वसन समस्याओं का कारण बनती है?
(A) सल्फर ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) ओज़ोन
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. षट्कोणीय सुसंकुलित संरचना की संकुलन (पैकिंग) दक्षता क्या है?
(A) 25%
(B) 68%
(C) 74%
(D) 52.4%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित में से कौन सा एक अवक्षेपण है?
(A) पानी का उबलना
(B) ओले पड़ना
(C) मृदा अपरदन
(D) पराली (कृषि अपशिष्ट) जलाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. लवणीय मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?
(A) ऊसर
(B) कंकर
(C) खदर
(D) बांगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. तवा मत्स्य संघ का मूल राज्य कौन सा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. पिघले हुए सोडियम क्लोराइड के विद्युत् अपघटन से ________ का निर्माण होता है।
(A) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(B) सोडियम और क्लोरीन
(C) सोडियम और हाइड्रोजन
(D) सोडियम और ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. जब मैग्नीशियम और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अभिक्रिया करते हैं, तो वे _________ उत्पन्न करते हैं।
(A) हाइड्रोजन और मैग्नीशियम ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन और मैग्नीशियम क्लोराइड
(C) क्लोरीन और मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन और मैग्नीशियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ऑक्टेन रेटिंग ________ का माप हैं।
(A) ईंधन दर
(B) ईंधन स्थिरता
(C) ईंधन उपयोग
(D) ईंधन दक्षता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. बेन्ज़ेमाइड को ब्रोमीन और क्षार के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक बनता है?
(A) बेंजीन डायज़ोनियम क्लोराइड
(B) ऐनिलीन
(C) बेंजीन
(D) ब्रोमोबेंजीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. सतह पर किसी वस्तु के लिए, वस्तु पर आरोपित अभिलंब बल, ________ ।
(A) वस्तु पर प्रयुक्त बल को संतुलित करता है
(B) वस्तु के भार को संतुलित करता है
(C) घर्षण बल को संतुलित करता है
(D) किसी भी बल को संतुलित नहीं करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. प्रकृति में कितने मौलिक बल विद्यमान हैं?
(A) चार
(B) एक
(C) अनंत
(D) दो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. एथेनॉल, क्षार के साथ अभिक्रिया करके 3-हाइड्रॉक्सी ब्यूटेनॉल उत्पन्न करता है। अभिक्रिया _______ है।
(A) बहुलकन
(B) राइमर-टीएमन अभिक्रिया
(C) क्लेजन संघनन
(D) ऐल्डोल संघनन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन डाइऑक्साइड अधिक मात्रा में पाई जाती है?
(A) महासागर
(B) वायुमंडल
(C) हिमच्छद
(D) भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. भारतीय ताराभौतिकी संस्थान द्वारा उपयोग की जाने वाली 2.34 m व्यास की सबसे बड़ी दूरबीन, भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. नाभिकीय विखंडन में किस भारी परमाणु तत्व का उपयोग किया जाता है?
(A) यूरेनियम, प्लूटोनियम या लीथियम
(B) यूरेनियम, प्लूटोनियम या थोरियम
(C) ऑक्सीजन, प्लूटोनियम या थोरियम
(D) यूरेनियम, लीथियम या थोरियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा स्व-स्थानी (in-situ) संरक्षण का उदाहरण है?
(A) जैवमंडल निचय
(B) बंदी प्रजनन
(C) वनस्पति उद्यान
(D) जीन बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. हकल का नियम _________ है।
(A) (2n + 4) p इलेक्ट्रॉन
(B) (4n + 4) p इलेक्ट्रॉन
(C) (2n + 2) p इलेक्ट्रॉन
(D) (4n + 2) p इलेक्ट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. एक कण के कोणीय संवेग के परिवर्तन की समय दर उस पर कार्य करने वाले बलाघूर्ण के_________ होती है जैसा कि कोणीय रूप में गति के द्वितीय नियम में व्यक्त किया गया है।
(A) समान
(B) असमान
(C) निरंतर परिवर्ती
(D) अक्रमतः परिवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!