UKSSSC 28 June 2019 Third Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 113 and 114 Exam Paper With Answer Key

June 29, 2019

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (113) खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)), (114) उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (03:00 PM – 05:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
113 – खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)),
114 – उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2)
Exam Date – 28 June 2019 (03.00 PM to 05.00 PM)

UKSSSC 28 June 2019 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2 and Garden Development Branch Class-2) Exam Paper With Answer Key

 

1. हरी खाद के लिए कौन-सी फसल अच्छी है ?
(A) चना
(B) मटर
(C) सनई
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण के देखा जाता है :
(A) मोर में
(B) घोंघा में
(C) कॉकरोच में
(D) प्लैटीपस में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. गन्ने की सबसे गंभीर बीमारी है :
(A) लाल पट्टी
(B) लाल सड़ांध
(C) उकठा
(D) कडुवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चिलगोजा, एक महत्वपूर्ण शुष्क फल, प्राप्त होता है :
(A) साइकस रिवोल्यूटा से
(B) साइकस सिरसीनेलिस से
(C) पाइनस जिरारडियाना से
(D) पाइनस राक्सबरगाई से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. अंकुरण रोकने के लिए छिड़काव किया जाता है :
(A) पाटेशियम मेटा-बाईसल्फाईट का
(B) साईकोसिल का
(C) नेप्थालीन एसिटिक अम्ल
(D) मैलिक हाईड्राजाइलड का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. अस्थि मज्जा में लाल रुधिर कणिकाओं के उत्पादन को विनियमित करता है :
(A) रेनिन
(B) एरीथ्रोपोइटिन
(C) लौह आयन
(D) कॉपर आयन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. चावल के पुष्पगुच्छ को कहते हैं :
(A) स्पाइक
(B) पैनिकल
(C) टैसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. किसने परीक्षण किया कि प्रोटीन के बड़े अणु और पॉली सैकराइड के मिश्रण से कोएसवेट बनते हैं ?
(A) हाल्डेन हाउस
(B) लुई पाश्चर
(C) स्टैनले मिलर
(D) औपैरिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उपकरण वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन मापने के काम आता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) टेन्सीयोमीटर
(C) इवेपोरीमीटर
(D) लाइसीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न में से जैव विविधता का ‘हॉट स्पॉट’ किसे कहते हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली की पहाड़ियाँ
(D) गंगा के मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 अक्टूबर को
(B) 4 दिसम्बर को
(C) 26 अक्टूबर को
(D) 16 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. इन्टरफेरान्स हैं :
(A) प्रति विषाणु प्रोटीन
(B) जटिल प्रोटीन
(C) प्रति जीवाणु प्रोटीन
(D) प्रति कैंसर प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. राष्ट्रीय वनस्पति जीन बैंक स्थित है :
(A) भोपाल में
(B) करनाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ग्रीफिथ का प्रयोग किया गया था :
(A) ईशचीरिचिया कोलाई पर
(B) स्ट्रेप्टोकोकस निमोनी पर
(C) राइजोबियम पर
(D) माइकोराईजा पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 3 सितम्बर
(D) 2 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कोलस्ट्रम में पाया जाने वाला प्रतिरक्षी जो नवजात को अनेक रोगों से सुरक्षित रखता है :
(A) IgG प्रकार
(B) IgE प्रकार
(C) IgD प्रकार
(D) IgA प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(A) सन् 2000 ई0 में
(B) सन् 2005 ई0 में
(C) सन् 2008 ई0 में
(D) सन् 2003 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय स्थित है.
(A) चेन्नई में
(B) मुम्बई में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सामान्यतः मृदा का सी : एन : एस अनुपात है
(A) 100:20:1
(B) 100:10:1
(C) 200:10:1
(D) 100:10:2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. बीटी कपास नहीं है :
(A) एक जी0एम0 पौधा
(D) कीट प्रतिरोधी
(C) एक जीवाण्विक जीन अभिव्यक्ति तंत्र
(D) सभी कीटनाशकों के प्रति प्रतिरोधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop