उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा समूह ‘ग’ सहायक लेखाकार गोविन्द बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय (Assistant Accountant G.B. Pant University) भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर, 2020 को किया गया। यह परीक्षा प्रथम पाली (10:00 AM – 12:00 PM) में संपन्न हुई। इस परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
UKSSSC organized the Uttarakhand Assistant Accountant Officer Exam Paper on 29th November 2020. This Exam Paper UKSSSC Assistant Accountant Officer G.B. Pant University Exam Paper 2020 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – सहायक लेखाकार गोविन्द बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय (Assistant Accountant G.B. Pant University)
Organized by – UKSSSC
Exam Date – 29 November, 2020 (Morning Shift)
Set – A
Number of Questions – 100
Click Here To Read This Paper in English Language.
UKSSSC G.B. Pant University Assistant Accountant Exam 2020
(Official Answer Key)
1. कुल देनदार खाता बनाया जाता है।
(A) उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(B) उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(C) नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
2. किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) किराया विक्रेता खाते में
(C) माल वापसी खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
3. ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है :
(A) 91 दिन
(B) 364 दिन
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
4. भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है :
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान
Click To Show Answer/Hide
5. वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है :
(A) विक्रय को अधिकतम करना
(B) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(C) लाभों को अधिकतम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया :
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में
Click To Show Answer/Hide
7. निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है?
(A) व्ययों का सिद्धांत
(B) पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत
(C) ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत
(D) लागत एवं लाभ का सिद्धांत
Click To Show Answer/Hide
8. तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है :
(A) चालू अनुपात
(B) पूर्ण तरलता अनुपात
(C) तरल अनुपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
9. ‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया पिंजरा है।’ यह कथन है :
(A) ऐलन का
(B) टेरी का
(C) हर्ले का
(D) न्यूमैन का
Click To Show Answer/Hide
10. क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है :
(A) जीवन बीमा में
(B) जीवन एवं अग्नि बीमा में
(C) जीवन एवं समुद्री बीमा में
(D) समुद्री एवं अग्नि बीमा में
Click To Show Answer/Hide
11. विनियोग पर प्रत्याय की गणना की जाती है :
(A) लाभ एवं विनियोग के द्वारा
(B) पूँजी की लागत एवं विनियोग के द्वारा
(C) लाभ एवं बिक्री के द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. अनादरण होने पर एक प्रतिज्ञा पत्र की जरूरत नहीं होती है:
(A) नोटिंग की
(B) स्वीकृति की
(C) भुनाने की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. एलआई०एफ०ओ० (लिफो) विधि का प्रयोग उपयुक्त है
(A) कीमत वृद्धि की दशा में
(B) घटती कीमत की दशा में
(C) स्थिर कीमत की दशा में
(D) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
14. वस्तु विक्रय अनुबन्ध लागू हुआ :
(A) 1872 ई० से
(B) 1930 ई0 से
(C) 1932 ई0 से
(D) 1949 ई0 से
Click To Show Answer/Hide
15. सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित है :
(A) सम्पत्तियों का भौतिक निरीक्षण
(B) सम्पत्तियों के उचित मूल्य का सत्यापन
(C) यह सत्यापित करना कि सम्पत्ति प्रभार से मुक्त
(D) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
16. व्यापार में रुकावट डालने वाले ठहराव की धारा है
(A) 28
(B) 27
(C) 29
(D) 26
Click To Show Answer/Hide
17. टैली में पर्चेज वाउचर के लिए शार्ट-कट कुंजी है:
(A) F7
(B) F8
(C) F9
(D) F10
Click To Show Answer/Hide
18. सूत्रधारी कम्पनी का आशय है :
(A) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 50 प्रतिशत अशों की धारक है
(B) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 51 प्रतिशत अंशों की धारक है
(C) ऐसी कम्पनी जो अन्य कम्पनी के संचालक मण्डल पर नियन्त्रण रखती हो
(D) जो अन्य कम्पनी के कम से कम 75 प्रतिशत अंशों की धारक हो
Click To Show Answer/Hide
19. वास्तविक लागत और प्रमाप लागत के अंतर को कहते है
(A) लाभ
(B) भेदात्मक लागत
(C) विचरण
(D) सुरक्षा की सीमा
Click To Show Answer/Hide
20. ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया’ की स्थापना हुई :
(A) 1 जुलाई, 1949 ई० को
(B) 1 अप्रैल, 1948 ई० को
(C) 1 जनवरी, 1950 ई० को
(D) 1 अप्रैल, 1932 ई० को
Click To Show Answer/Hide