21. उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम निम्नांकित में से किस वर्ष में अस्तित्व में आया ?
(a) 2000
(b) 2003
(c) 2006
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. उत्तराखण्ड राज्य निम्न में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(a) 9-11-2000
(b) 9-11-2001
(c) 11-11-2001
(d) 5-11-2001
Show Answer/Hide
23. निम्न में से उत्तराखण्ड का वह कौन सा मुख्यमंत्री था, जिसने विधान सभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ?
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) हरीश रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी
Show Answer/Hide
24. औपनिवेशिक कुमाऊँ और गढ़वाल के निम्नांकित में से किस कमिश्नर ने ‘राजस्व पुलिस’ प्रणाली का प्रारम्भ किया ?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(b) ले. कर्नल गार्डिनर
(c) सर हेनरी रैमजे
(d) डेनियल इबटसन
Show Answer/Hide
25. उत्तराखंड से कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 8
Show Answer/Hide
26. टोबिन टैक्स लगाया जाता है :
(a) बाह्यताएँ सृजित करने वाली संस्थाओं पर
(b) भार के आधार पर
(c) विदेशी विनिमय लेन-देन पर
(d) मूल्य के आधार पर
Show Answer/Hide
27. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को कौन विनियमित करता है ?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (श्रेणीयन एवं विपणन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राष्ट्रीय विकास परिषद् के संबंध में सही नहीं है ?
(a) इसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होते हैं।
(b) यह एक गैर-संवैधानिक निकाय है।
(c) यह एक वैधानिक निकाय है।
(d) प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो बार इसकी बैठक होनी चाहिए।
Show Answer/Hide
29. किस वर्ष लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या न्यूनतम थी ?
(a) 1952
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1989
Show Answer/Hide
30. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के बारे में क्या सही है ?
(a) वह किसी भी देश को कर्ज देता है।
(b) यह सिर्फ विकासशील देशों को कर्ज देता है।
(c) यह सिर्फ सदस्य देशों को कर्ज देता है।
(d) यह देश के केन्द्रीय बैंक को कर्ज देता है।
Show Answer/Hide
31. एक मुद्रा के मूल्य में वृद्धि दूसरी की तुलना में है
(a) मुद्रा का कमजोर होना
(b) मुद्रा का मूल्यहास
(c) मुद्रा की मूल्य वृद्धि
(d) मुद्रा का अवमूल्यन
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुँचाती है।
(b) मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।
(c) मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुँचाती है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
Show Answer/Hide
33. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?
(a) GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है।
(b) FDI का अन्त: प्रवाह बढ़ गया है।
(c) विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है।
(d) दोनों (b) और (c)
Show Answer/Hide
34. स्वैट इक्विटी शेयर्स (Sweat euity shares), निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?
(a) साधारण शेयरधारकों को।
(b) अधिमान शेयरधारकों को।
(c) दोनों (a) एवं (b) को ।
(d) कम्पनी के कर्मचारियों को।
Show Answer/Hide
35. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस/किन, वस्तु/वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी थी ?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) दालें
(d) यह सभी
Show Answer/Hide
36. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) आनुपातिक
(d) प्रतिगामी
Show Answer/Hide
37. निम्न में से कौन सी योजना ‘रोलिंग प्लान’ कही जाती है ?
(a) तीसरी योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) छठवीं योजना
(d) आठवीं योजना
Show Answer/Hide
38. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) NNP = GNP घिसावट व्यय
(b) NNP= GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय घिसावट व्यय
(c) (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
39. म्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?
(a) गरीबी को घटाना।
(b) रोजगार के अवसरों का विस्तार।
(c) लैंगिक असमानता को कम करना।
(d) पूंजी बाजार को मजबूत बनाना ।
Show Answer/Hide
40. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि
(a) इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है।
(b) यह बहुराष्ट्रीय निगमों की कठपुतली है।
(c) यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है।
(d) यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है।
Show Answer/Hide