UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

181. किस भारतीय राज्य के विधान सभा चुनाव में पहली बार मतदाता सत्यापन- योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) प्रयुक्त हुआ था ?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

182. किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर केन्द्रीय सतर्कता आयोग का गठन किया गया था ?
(a) तारकुंडे समिति
(b) संथानम समिति
(c) गोस्वामी समिति
(d) अशोक मेहता समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

183. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ?
(a) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड मांटेग्यू
(b) लॉर्ड मैकाले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

184. निम्नलिखित में से कौन सी समिति अनन्य रूप से लोकसभा की है ?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) लोक उपक्रम समिति
(d) पुस्तकालय समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

185. निम्नलिखित में से किस बाद में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह मत व्यक्त किया कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है ?
(a) देवदासन बनाम भारतीय संघ बाद
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम बनाम उपभोक्ता शिक्षा एवं शोध केन्द्र वाद
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य विवाद
(d) बेरुबारी वाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

186. भारतीय संविधान के अनु. 249 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित कर सकता है ?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

187. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राज्यक्षेत्र के किसी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार देता है ?
(a) 19 (1) क
(b) 19 (1) ख
(c) 19 (1) ग
(d) 19 (1) ङ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

188. निम्नलिखित आयोगों के गठन को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. राष्ट्रीय महिला आयोग
2. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
3. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
4. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

189. छठी अनुसूची के उपबंध किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के लिए उपबंधित हैं?
(a) असम, मिजोरम
(b) असम, मोघालय, त्रिपुरा, मिजोरम
(c) त्रिपुरा, मिजोरम
(d) असम, मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

190. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) भाग- II – नागरिकता
(b) भाग – IV – संघ और उसकी शक्तियाँ
(c) भाग – IX – पंचायतें
(d) भाग – VIII – संघ राज्यक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

191. भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल गाँव है
(a) पल्ली गाँव, जम्मू और कश्मीर
(b) पल्ली गाँव, हरियाणा
(c) पल्ली गाँव, तमिलनाडु
(d) पल्ली गाँव, कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

192. भारत में तीन वार्षिक योजनाओं का काल रहा है।
(a) 1965-66, 1966-67, 1967-68
(b) 1966-67, 1967-68, 1968-69
(c) 1967-68, 1968-69, 1969-70
(d) 1964-65, 1965-66, 1966-67

Show Answer/Hide

Answer – (B)

193. निम्नलिखित में से कौन सा आर.बी.आई. की मौद्रिक नीति का एक साधन नहीं है ?
(a) सी. आर. आर
(c) एस. डी. आर
(b) एस.एल.आर
(d) खुले बाज़ार की प्रतिभूतियों (प्रचालन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

194. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक को मापने का सूचक नहीं है ?,
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) ज्ञान
(c) प्रति व्यक्ति जी. एन. आई
(d) गरीबी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

195. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।
(a) 07 अगस्त
(b) 08 अगस्त
(c) 09 अगस्त
(d) 10 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

196. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के प्रारम्भ के समय इसके तीन अवयवों/घटकों में से एक नहीं था ?
(a) एन.एफ.एस.एम. – चावल
(b) एन.एफ.एस.एम. – गेहूँ
(c) एन.एफ.एस.एम. – दालें
(d) एन.एफ.एस.एम. – बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

197. निम्नलिखित में से किस राज्य ने कृषि में सफलतापूर्वक AI समाधान तैनात किया है ?
(a) सिक्किम
(b) तेलंगाना
(c) उत्तराखण्ड
(d) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

198. भारत में धन विधेयक के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है।
(b) राज्यसभा धन विधेयक पर अनुशंसा दे सकती है।
(c) अनु. 110 में संविधान द्वारा धन विधेयक को व्यापक रूप से परिभाषित किया गया है।
(d) धन विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किया गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

199. निम्नलिखित में से किस पद के वेतन / पारिश्रमिक का निर्धारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है ?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के महान्यायवादी
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) मुख निर्वाचन आयुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

200. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
1. लोक लेखा समिति : 22 सदस्य
2. प्राक्कलन समिति : 30 सदस्य
3. लोक उपक्रम समिति : 15 सदस्य
4. लाभ के पद संबंधी समिति : 22 सदस्य
(a) 1 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!