UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

भाग – III

121. कौन सा शब्द ‘कमल’ का पर्याय नहीं है ?
(a) पुष्कार
(b) तामरस
(c) तारकेश
(d) नीरज

Show Answer/Hide

Answer – (C)
तारकेश – चंद्र, चंद्रमा

122. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी गलत है
(a) सहस्त्र
(b) अहल्या
(c) अधीन
(d) अंतर्धान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द कौन सा है?
(a) ऊषा
(b) संन्यासी
(c) अनुग्रहीत
(d) व्यवसायिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. निम्नलिखित में से कौन सा विशेष्य-विशेषण का उदाहरण नहीं है?
(a) संगृहीत
(b) संयत
(c) क्षम्य
(d) कोचबान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य गलत है ?
(a) आँखों से आँसू बहने लगा।
(b) मैं प्रातःकाल टहलता हूँ।
(c) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
(d) उसके प्राण उड़ गये।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है।
(a) दही बहुत खट्टी है।
(b) मेरी कोट खूटी पर टंगी है।
(c) मैं अभिभावक पर श्रद्धा रखता हूँ।
(d) मैंने बाजार अवश्य जाना है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘घोड़े’ का पर्यायवाची नहीं है।
(a) हय
(b) बाजी
(c) सैंधव
(d) गयंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)
गयंद – गज, गजेंद्र, हाथी, मराल, फील, मतंग, गय।

128. ‘चमत्कार’ विशेष्य से बनने वाला विशेषण शब्द होगा
(a) चमत्कारपूर्ण
(b) चमत्कारिक
(c) चमत्कारपन
(d) चामत्कारिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(a) धूम्र 
(b) जुन्हाई
(c) कान्हा
(d) रात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विशेष्य-विशेषण का सटीक उदाहरण होगा ?
(a) कुंभ – कुंभार
(b) स्वर्ण – स्वर्णिम
(c) भला – भलाई
(d) घर – घराना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. “प्रागैतिहासिक” के सटीक भाव को व्यक्त करने वाला सही वाक्य होगा –
(a) इतिहास के बाद का
(b) प्राचीन इतिहास विषयक
(c) इतिहास से पूर्व का
(d) पुरातात्विक इतिहास से सम्बन्धित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. निमलिखित में से कौन सा शब्द ‘अस्प’ का विलोम है?
(a) स्वल्प
(b) बहु
(c) सम
(d) न्यून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. ‘प्रवत्स्यपतिका’ निम्नलिखित में से किस वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द है ?
(a) जिसका पति परदेश चला गया हो।
(B) जिसका पति परदेश से लौटने वाला हो।
(c) जिसका पति परदेश जाने वाला हो।
(D) जिसका पति परदेश जाकर लौट आया हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. निम्नलिखित विलोमार्थी युग्म में कौन सा शुद्ध है?
(a) दयालु – अदयालु
(b) सशंक – निशंक
(C) सम – विसम
(d) संगन – विपन्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. ‘सव्यसाची’ का अर्थ प्रकट करने वाला वाक्यांश कौन सा है ?
(a) आँखें मूंद कर तीर चला सकने वाला
(b) दायें हाथ से तीर चलाने वाला
(c) बायें हाथ से तीर का संधान करने वाला
(d) दोनों हाथ से तीर चला सकने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. ‘सानुनासिक’ का सही विलोम है
(a) अनुनासिक
(b) निरनुनासिक
(c) निरानुनासीक
(d) निरनुनासिक्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. निमांकित में से ‘उर्वर’ शब्द का विलोम है
(a) बन्धया
(b) सुफला
(c) ऊसर
(d) अनुवरः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है ?
(a) अभ्यारण्य
(b) अतिश्योक्ति
(c) अहोरात्र
(d) अघोपतन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
(a) अभयारण्य
(b) अतिशयोक्ति
(b) अधोपतन

139. ‘मूर्ख व्यक्ति प्रायः बहुत बोलते हैं।’ – में विशेष्य-विशेषण है –
(a) मूर्ख
(b) व्यक्ति
(c) प्रायः
(d) बहुत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. ‘दीयासलाई’ का तत्सम रूप क्या होगा ?
(a) दीपशिखा
(b) दीपशलाका
(c) दीपमालिका
(d) दीपोञ्चला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!