भाग – III
121. कौन सा शब्द ‘कमल’ का पर्याय नहीं है ?
(a) पुष्कार
(b) तामरस
(c) तारकेश
(d) नीरज
Show Answer/Hide
तारकेश – चंद्र, चंद्रमा
122. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी गलत है
(a) सहस्त्र
(b) अहल्या
(c) अधीन
(d) अंतर्धान
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द कौन सा है?
(a) ऊषा
(b) संन्यासी
(c) अनुग्रहीत
(d) व्यवसायिक
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन सा विशेष्य-विशेषण का उदाहरण नहीं है?
(a) संगृहीत
(b) संयत
(c) क्षम्य
(d) कोचबान
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य गलत है ?
(a) आँखों से आँसू बहने लगा।
(b) मैं प्रातःकाल टहलता हूँ।
(c) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
(d) उसके प्राण उड़ गये।
Show Answer/Hide
126. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है।
(a) दही बहुत खट्टी है।
(b) मेरी कोट खूटी पर टंगी है।
(c) मैं अभिभावक पर श्रद्धा रखता हूँ।
(d) मैंने बाजार अवश्य जाना है।
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘घोड़े’ का पर्यायवाची नहीं है।
(a) हय
(b) बाजी
(c) सैंधव
(d) गयंद
Show Answer/Hide
गयंद – गज, गजेंद्र, हाथी, मराल, फील, मतंग, गय।
128. ‘चमत्कार’ विशेष्य से बनने वाला विशेषण शब्द होगा
(a) चमत्कारपूर्ण
(b) चमत्कारिक
(c) चमत्कारपन
(d) चामत्कारिक
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(a) धूम्र
(b) जुन्हाई
(c) कान्हा
(d) रात
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म विशेष्य-विशेषण का सटीक उदाहरण होगा ?
(a) कुंभ – कुंभार
(b) स्वर्ण – स्वर्णिम
(c) भला – भलाई
(d) घर – घराना
Show Answer/Hide
131. “प्रागैतिहासिक” के सटीक भाव को व्यक्त करने वाला सही वाक्य होगा –
(a) इतिहास के बाद का
(b) प्राचीन इतिहास विषयक
(c) इतिहास से पूर्व का
(d) पुरातात्विक इतिहास से सम्बन्धित
Show Answer/Hide
132. निमलिखित में से कौन सा शब्द ‘अस्प’ का विलोम है?
(a) स्वल्प
(b) बहु
(c) सम
(d) न्यून
Show Answer/Hide
133. ‘प्रवत्स्यपतिका’ निम्नलिखित में से किस वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द है ?
(a) जिसका पति परदेश चला गया हो।
(B) जिसका पति परदेश से लौटने वाला हो।
(c) जिसका पति परदेश जाने वाला हो।
(D) जिसका पति परदेश जाकर लौट आया हो ।
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित विलोमार्थी युग्म में कौन सा शुद्ध है?
(a) दयालु – अदयालु
(b) सशंक – निशंक
(C) सम – विसम
(d) संगन – विपन्न
Show Answer/Hide
135. ‘सव्यसाची’ का अर्थ प्रकट करने वाला वाक्यांश कौन सा है ?
(a) आँखें मूंद कर तीर चला सकने वाला
(b) दायें हाथ से तीर चलाने वाला
(c) बायें हाथ से तीर का संधान करने वाला
(d) दोनों हाथ से तीर चला सकने वाला
Show Answer/Hide
136. ‘सानुनासिक’ का सही विलोम है
(a) अनुनासिक
(b) निरनुनासिक
(c) निरानुनासीक
(d) निरनुनासिक्य
Show Answer/Hide
137. निमांकित में से ‘उर्वर’ शब्द का विलोम है
(a) बन्धया
(b) सुफला
(c) ऊसर
(d) अनुवरः
Show Answer/Hide
138. निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है ?
(a) अभ्यारण्य
(b) अतिश्योक्ति
(c) अहोरात्र
(d) अघोपतन
Show Answer/Hide
(a) अभयारण्य
(b) अतिशयोक्ति
(b) अधोपतन
139. ‘मूर्ख व्यक्ति प्रायः बहुत बोलते हैं।’ – में विशेष्य-विशेषण है –
(a) मूर्ख
(b) व्यक्ति
(c) प्रायः
(d) बहुत
Show Answer/Hide
140. ‘दीयासलाई’ का तत्सम रूप क्या होगा ?
(a) दीपशिखा
(b) दीपशलाका
(c) दीपमालिका
(d) दीपोञ्चला
Show Answer/Hide
Question19
Answer:- Tungnath
143. A is the right answer
66 A is the right answer
Article 56
q. no. 55 ka ans. -B- 1922 Hoga.