UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

41. गाँधी-इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1935

Show Answer/Hide

Answer – (B)
5 मार्च 1931

42. संगम साहित्य किस भाषा में लिखा गया है ?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) मराठी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किस स्थान पर किया गया था ?
(a) मुल्तान
(b) ढाका
(c) देवबंद
(d) पेशावर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. महान विद्वान अश्वघोष किस शासक का समकालीन था ?
(a) चन्द्रगुप्त-I
(b) स्कन्दगुप्त
(c) कनिष्क
(d) हर्षवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. कौन कहा करता था कि “मैं मुसलमानों का गोखले बनना चाहता हूँ”?
(a) मौलाना मोहम्मद अली
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) सर सैयद अहमद खाँ
(d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. दिल्ली के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) फीरोज तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने लन्दन में ‘इंडिया हाऊस’ की स्थापना कब की ?
(a) 1901
(b) 1903
(c) 1905
(d) 1907

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. उत्तराखण्ड के कितने सदस्य लोक सभा में प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) 03
(b) 05
(c) 08
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने का अधिकार है :
(a) राष्ट्रपति को
(b) मंत्रिमण्डल को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) स्पीकर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 सम्बन्धित है
(a) वित्त आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) लोक सेवा आयोग
(d) संघ लोक सेवा आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. भारत के उप-राष्ट्रपति के हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है:
(a) केवल लोक सभा द्वारा
(b) संसद के लिए सभी सदन द्वारा
(c) संसद के संयुक्त बैठक द्वारा
(d) केवल राज्य सभा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 9 दिसम्बर, 1946 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवादों पर निर्णय दिया जाता है :
(a) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) लोक सभा द्वारा
(d) चुनाव आयुक्त द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. पूना समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(a) 23 अक्टूबर, 1930
(b) 24 सितम्बर, 1931
(c) 24 सितम्बर, 1932
(d) 24 नवम्बर, 1933

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया ?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1931
(d) 1927

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. पानीपत का तृतीय युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1757
(b) 1761
(c) 1764
(d) 1769

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारत के संविधान की प्रस्तावना में “धर्मनिरपेक्ष” और “समाजवादी शब्दों को जोड़ा गया है
(a) 39वें संशोधन द्वारा
(b) 41वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. भारत में हरित राजमार्ग नीति शुरू की गई थी
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2019
(d) 2020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) राकेश रमण
(b) रमेश चंद
(c) उर्जित पटेल
(d) एन.के. सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘व्यवसाय करने में आसानी’ पर विश्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत की रैक है
(a) 77वीं
(b) 72वीं
(c) 68वीं
(d) 63वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!