41. गाँधी-इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1935
Show Answer/Hide
5 मार्च 1931
42. संगम साहित्य किस भाषा में लिखा गया है ?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) मराठी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. 1906 में मुस्लिम लीग का गठन किस स्थान पर किया गया था ?
(a) मुल्तान
(b) ढाका
(c) देवबंद
(d) पेशावर
Show Answer/Hide
44. महान विद्वान अश्वघोष किस शासक का समकालीन था ?
(a) चन्द्रगुप्त-I
(b) स्कन्दगुप्त
(c) कनिष्क
(d) हर्षवर्धन
Show Answer/Hide
45. कौन कहा करता था कि “मैं मुसलमानों का गोखले बनना चाहता हूँ”?
(a) मौलाना मोहम्मद अली
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) सर सैयद अहमद खाँ
(d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
Show Answer/Hide
46. दिल्ली के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) फीरोज तुगलक
Show Answer/Hide
47. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने लन्दन में ‘इंडिया हाऊस’ की स्थापना कब की ?
(a) 1901
(b) 1903
(c) 1905
(d) 1907
Show Answer/Hide
48. उत्तराखण्ड के कितने सदस्य लोक सभा में प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) 03
(b) 05
(c) 08
(d) 11
Show Answer/Hide
49. मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने का अधिकार है :
(a) राष्ट्रपति को
(b) मंत्रिमण्डल को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) स्पीकर को
Show Answer/Hide
50. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 सम्बन्धित है
(a) वित्त आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) लोक सेवा आयोग
(d) संघ लोक सेवा आयोग
Show Answer/Hide
51. भारत के उप-राष्ट्रपति के हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है:
(a) केवल लोक सभा द्वारा
(b) संसद के लिए सभी सदन द्वारा
(c) संसद के संयुक्त बैठक द्वारा
(d) केवल राज्य सभा द्वारा
Show Answer/Hide
52. भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 9 दिसम्बर, 1946 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को
Show Answer/Hide
53. राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवादों पर निर्णय दिया जाता है :
(a) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) लोक सभा द्वारा
(d) चुनाव आयुक्त द्वारा
Show Answer/Hide
54. पूना समझौता पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(a) 23 अक्टूबर, 1930
(b) 24 सितम्बर, 1931
(c) 24 सितम्बर, 1932
(d) 24 नवम्बर, 1933
Show Answer/Hide
55. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया ?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1931
(d) 1927
Show Answer/Hide
56. पानीपत का तृतीय युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1757
(b) 1761
(c) 1764
(d) 1769
Show Answer/Hide
57. भारत के संविधान की प्रस्तावना में “धर्मनिरपेक्ष” और “समाजवादी शब्दों को जोड़ा गया है
(a) 39वें संशोधन द्वारा
(b) 41वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा
Show Answer/Hide
58. भारत में हरित राजमार्ग नीति शुरू की गई थी
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2019
(d) 2020
Show Answer/Hide
59. भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) राकेश रमण
(b) रमेश चंद
(c) उर्जित पटेल
(d) एन.के. सिंह
Show Answer/Hide
60. ‘व्यवसाय करने में आसानी’ पर विश्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत की रैक है
(a) 77वीं
(b) 72वीं
(c) 68वीं
(d) 63वीं
Show Answer/Hide
Question19
Answer:- Tungnath
143. A is the right answer
66 A is the right answer
Article 56
q. no. 55 ka ans. -B- 1922 Hoga.