UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

61. उत्तराखण्ड का कितना प्रतिशत (लगभग) भाग मैदानी है ?
(a) 25
(b) 18
(c) 14
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम राष्ट्रीय सम्पोषणीय कृषि मिशन (NMSA) से संबंधित नहीं है ?
(a) RAD
(b) SHC
(c) RKVY
(d) PM-KSY

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. उत्तराखण्ड में UTDB की स्थापना ______ को प्रोत्साहन देने के लिए की गई है।
(a) तकनीक
(b) पर्यटन
(c) व्यापार
(d) प्रशिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Uttarakhand Tourism Development Board

64. वर्ष 2022-2023 में उत्तराखण्ड के किस जनपद का मछली उत्पादन में प्रथम स्थान रहा है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) उधमसिंह नगर
(d) टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. उत्तराखण्ड में किस जिले में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक वन आवरण प्रतिशत है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) नैनीताल
(c) चम्पावत
(d) पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. उत्तराखण्ड सरकार ने राजकोषीय उत्तरदाधिकार एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम कब पारित किया ?
(a) 2003 में
(b) 2007 में
(c) 2005 में
(d) 2009 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. एन. एफ. एच. एस. (NFHS) 2019-21 सर्वेक्षण के आधार पर, उत्तराखण्ड में बहुआयामी गरीबी 2019-21 में थी :
(a) 11.30 प्रतिशत
(b) 13.37 प्रतिशत
(c) 12.55 प्रतिशत
(d) 9.67 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. GHz शब्द कम्प्यूटर की किस विशेषता का सूचक है ?
(a) पिक्सेल की संख्या
(b) रेजोलुशन
(c) रफ्तार
(d) भंडारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से कौन सी पाँचवीं जनरेशन की ए.आई. प्रोग्रामिंग भाषा है ?
(a) SQL
(b) C++
(c) C
(d) Prolog

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 1200 से 2400 बिट प्रति सेकण्ड तक मध्यम गति संचार रेंज के लिए कौन सी मॉड्यूलेशन तकनीक को प्राथमिकता दी जाती है ?
(a) आयाम मॉड्यूलेशन
(b) आवृत्ति मॉड्यूलेशन
(c) चरण मॉड्यूलेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!