81. ग्लोबल वार्मिंग में विभिन्न ग्रीन हाउस गैसों का सापेक्ष योगदान नीचे दिया गया है। गलत जोड़ी की पहचान करें ।
(a) CH4 – 20%
(b) CFCs – 14%
(c) CO2 – 40%
(d) N20 – 6%
Show Answer/Hide
82. एंटिबायोटिक शब्द किसके द्वारा गढ़ा गया ?
(a) डैवी और रत्नौफ
(b) ऐडवर्ड ओ. विलसन
(c) एम. पर्ल
(d) सेलमैन बॉक्समैन
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन सा पुनः संयोजक डी. एन. ए. प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पादित पहला मानव हॉर्मोन है ?
(a) इस्ट्रोजन
(b) टैस्टोस्टेरोन
(c) इंसुलिन
(d) थाइरोक्सीन
Show Answer/Hide
84. हाइब्रिडोमा तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(a) लूइस पाश्चर
(b) जॉर्ज कोहलर और सिसर मिलस्टीन
(c) ऐडवर्ड जेनर
(d) बरनेट
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से किसका उपयोग किडनी प्रतिरोपण के लिए प्रतिरक्षा दमनकारी के रूप में किया जाता है ?
(a) प्रतिजैविक
(b) वैक्सिन
(c) इंटरफेरोन
(d) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी
Show Answer/Hide
86. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) गोविन्द वन्यजीव विहार – 1955
(b) फूलों की घाटी – 1982
(c) केदारनाथ वन्यजीव विहार – 1979
(d) अस्कोट वन्यजीव विहार – 1986
Show Answer/Hide
(c) केदारनाथ वन्यजीव विहार – 1972
87. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सोना नदी वन्यजीव विहार – पौड़ी गढ़वाल
(b) अस्कोट वन्यजीव विहार – पिथौरागढ़
(c) गोवन्द वन्यजीव बिहार – चमोली गढ़वाल
(d) बिनसर वन्यजीव विहार – अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
(c) गोवन्द वन्यजीव बिहार – उत्तरकाशी
88. 2024 के लोक सभा चुनाव के दौरान ‘मालोगाम’ नाम के जिस पोलिंग स्टेशन पर एक ही वोटर था, वह किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Show Answer/Hide
89. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्धआयु 4 महीना है; इस पदार्थ का 3/4 भाग क्षय होने में कितना समय लगेगा ?
(a) 12 महीने
(b) 8 महीने
(c) 4 महीने
(d) 3 महीने
Show Answer/Hide
1 अर्ध-आयु (4 माह) के बाद पदार्थ का 1/2 भाग शेष रह जाता है।
एक और अर्ध-आयु (अन्य 4 महीने) और आधे का आधा भाग शेष रह जाएगा, या मूल पदार्थ का 1/2 × 1/2 = 1/4 शेष रह जाएगा।
इसलिए, तीन-चौथाई पदार्थ (या 75%) 8 महीनों में नष्ट हो जाएगा।
90. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (पी.बी.डी.) या एन.आर.आई. दिवस भारत में हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 19 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 11 जनवरी
(d) 12 जनवरी
Show Answer/Hide
thank you so much sir.