131. राजा राममोहन राय के विचारों को प्रचारित करने के लिए 1839 में ‘तत्वबोधिनी सभा’ की स्थापना किसने की ?
(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(d) बालशास्त्री जामबेकर
Show Answer/Hide
132. 1858-1859 में लिखित नाटक ‘नील दर्पण’ नील उत्पादकों की व्यथा उजागर करता है। यह किसने लिखा है ?
(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(b) दीनबन्धु मित्र
(c) बंकिमचंद्र चटर्जी
(d) अक्षय कुमार दत्त
Show Answer/Hide
133. बंगाल का विभाजन 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया। किस वर्ष यह विभाजन रद्द किया गया ?
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1910
(d) 1911
Show Answer/Hide
134. किसने कहा था कि ब्राह्मण और श्रमण दार्शनिकों के दो प्रकार थे ?
(a) कौटिल्य
(b) मेगस्थनीज़
(c) उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से किस देश में आजाद हिंद फौज का गठन हुआ था ?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) जर्मनी
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ?
शैलाश्रय चित्र स्थल – जनपद
(a) कालामाटी – चम्पावत
(b) किमनीग्राम – उत्तरकाशी
(c) फडकानौली – चमोली
(d) मल्ला पैनाली – अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
137. उत्तराखण्ड में ‘चित्रेश्वर’ प्रकार के सिक्के किसने निर्गत किए ?
(a) कत्यूरी
(b) कुणिन्द
(c) चन्द
(d) परमार
Show Answer/Hide
138. किस मुगल बादशाह ने गंगा नदी के उद्गम स्थल को ढूँढने हेतु गढ़वाल में सर्वेक्षण दल भेजा था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगज़ेब
Show Answer/Hide
139. निम्न में से कौन गढ़वाल का राजकुमार मुगल दरबार में मनसबदार नियुक्त किया गया था ?
(a) मेदिनी शाह
(b) फतेहपति शाह
(c) उपेन्द्र शाह
(d) राम शाह
Show Answer/Hide
140. ‘कुमाऊँ वाटर रूल्स’ (कुमाऊँ जल संबंधी कानून) किस वर्ष लागू किये गए ?
(a) 1874
(b) 1917
(c) 1940
(d) 1947
Show Answer/Hide
thank you so much sir.