UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Official Answer Key)

121. हमारे देश का स्वतन्त्रता दिवस 1988 में बुधवार को मनाया गया था। 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. दिये विकल्पों में से शब्द के उस विकल्प को चुनिये जो ‘CONSULTATION’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है।
(a) CONSTANT
(b) NATION
(c) SALUTE
(d) STATION

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. एक पंक्ति में राजू बायें से आठवाँ है, एवं रामू के बायें से नौवां है जो कि दायें से पाँचवाँ है। पंक्ति में कितने विद्यार्थी हैं ?
(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. दो संख्याओं का अनुपात 2:5 है। यदि प्रत्येक में 16 जोड़ा जाता है तो यह अनुपात 1 2 हो जाता है ये संख्यायें क्या हैं ?
(a) 20, 50
(b) 28,70
(c) 16, 40
(c) 32, 80

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. 2 * 3 = 10; 7 * 2=63; 6 * 5=66; 8 * 4 = 96
है तब 9*7 का मान क्या है ?

(a) 106
(b) 144
(c) 146
(d) 156

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. दी गयी तालिका में लुप्त मान (?) ज्ञात कीजिये।
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)
(a) 119
(b) 120
(c) 170
(d) 190

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. 480 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्भे कौ 32 सेकेन्डस् में पार कर लेती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?
(a) 36 कि.मी. प्रति घंटा
(b) 45 कि.मी. प्रति घंटा
(c) 54 कि.मी. प्रति घंटा
(d) 63 कि.मी. प्रति घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. दी गयी शृंखला में ‘Q’ के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
6,8, 17, 19, 28, 30, Q
(a) 32
(b) 37
(c) 38
(d) 39

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. {(0.01) + (0.01)²) का मान है :
(a) 0.0101
(b) 0.1001
(c) 0.0011
(d) 0.0002

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. दिये विकल्पों में से कौन सा एक विकल्प निम्नलिखित शब्दों का एक सार्थक क्रम होगा ?
1. परिवार
2. समुदाय
3. सदस्य
4. मोहल्ला
5. राष्ट्र
(a) 3, 1, 4, 2, 5
(b) 3, 1, 2, 4, 5
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 3, 1, 4, 5, 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. 1 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्यायें हैं ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. एक आदमी एक बिन्दु से 5 मीटर पूर्व की तरफ चलकर 10 मीटर अपने दायें चलता है। इसके बाद वह अपने बायीं तरफ मुड़कर क्रमश: 10, 5, 10 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 5√3
(b) 3√5
(c) 5√2
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. श्रेणी 8, 13, 20, 29, 40 का अगला पद क्या है ?
(a) 51
(b) 53
(c) 55
(d) 57

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. निम्नलिखित आकृतियों में कौन सी आकृति अन्य आकृतियों से भिन्न है?
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. यदि a.b = 16, b.c = 24 तथा a.c= 6 है, तब a.b.c का मान है
(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 84

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. यदि RAM = 416 और SHAYAM = 981716 है, तब MAYA = ?
(a) 1656
(b) 6171
(c) 7161
(d) 9181

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. एक कक्षा में 15 छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुये, 20 भौतिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये तथा 10 दोनों गणित एवं भौतक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये । कक्षा में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुये ?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 कि.मी. चलता है। पुनः वह पूर्व दिशा की तरफ 2 कि.मी. चलता है, यहाँ से वह उत्तर दिशा में 9 कि.मी. चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 2 कि.मी.
(b) 3 कि.मी.
(c) 5 कि.मी.
(d) 9 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. 7 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे एवं मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री का होता है ?
(a) 132°
(b) 127.5°
(c) 125.5°
(d) 120°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिये
(a) 115
(b) 196
(c) 135
(d) 164

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!