81. न्यायालय निम्न में से किस ‘रिट’ के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोक सकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है ?
(a) परमादेश लेख
(b) उत्प्रेक्षण लेख
(c) अधिकार-पृच्छा लेख
(d) निषेध लेख
Show Answer/Hide
82. निम्न में से कौन सी एक नियामक संस्था है ?
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(b) ज्वाइण्ट स्टॉक कम्पनी
(c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
(d) सीक्यूरिटीज़ एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया (सेबी)
Show Answer/Hide
83. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद जिला नियोजन समिति का प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 243 ZD
(b) अनुच्छेद 362
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 368
Show Answer/Hide
84. 124वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण
(b) अत्याचार के विरुद्ध सुरक्षा
(c) बच्चों के शोषण के विरुद्ध सुरक्षा
(d) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण
Show Answer/Hide
85. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची को भारतीय संविधान में सम्मिलित किया गया ?
(a) 71वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 72वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 73वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) 74वाँ संवैधानिक संशोधन
Show Answer/Hide
86. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है
(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) केन्द्रीय वित्त मंत्री को
(c) भारत के प्रधान मंत्री को
(d) भारत की संसद को
Show Answer/Hide
87. जी.एस.टी. परिषद् का अध्यक्ष होता है।
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) केन्द्रिय वित्त मंत्री
(c) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) भारत का प्रधानमंत्री
Show Answer/Hide
88. नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2021 में किस भारतीय राज्य को सर्वोच्च स्थान मिला है ?
(a) गुजरात को
(b) केरल को
(c) तमिलनाडु को
(d) महाराष्ट्र को
Show Answer/Hide
89. दुनिया का सबसे ऊँचा थिएटर अगस्त 2021 में शुरू किया गया है
(a) लद्दाख मे
(b) सिक्किम में
(c) मेघालय में
(d) नागालैंड में
Show Answer/Hide
90. यू.एन.डी.पी. की मानव विकास रिपोर्ट 2020 (HDR 2020) के अनुसार, विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक क्या है ?
(a) 120
(b) 122
(c) 125
(d) 131
Show Answer/Hide
91. फसल वर्ष 2020-21 के लिये भारत में राष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य था :
(a) 301 मिलियन टन
(b) 306 मिलियन टन
(c) 308 मिलियन टन
(d) 310 मिलियन टन
Show Answer/Hide
92. ‘खुले बाजार की क्रियाएँ’ निम्न में से किस नीति की विशेषता है ?
(a) राजस्व नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) मौद्रिक नीति
(d) श्रम नीति
Show Answer/Hide
93. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) शुरू किया गया था
(a) 2007-08
(b) 2004-05
(c) 2002-03
(d) 2000-01
Show Answer/Hide
94. तेन्दुलकर प्रविधि के आधार पर, वर्ष 2011-12 के लिये भारत की गरीबी दर थी :
(a) 40.62%
(b) 35.52%
(c) 29.32%
(d) 21.92%
Show Answer/Hide
95. निम्न में से सर्वोत्तम श्रेणी का कोयला कौन सा है ?
(a) लिगनाइट
(b) पीट
(c) एन्थ्रासाइट
(d) बिटुमिनस
Show Answer/Hide
96. निम्न में से कपास की फसल के उत्पादन हेतु, कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
Show Answer/Hide
97. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर है :
(a) 70%
(b) 79%
(c) 71%
(d) 74.04%
Show Answer/Hide
98. मुख्य केन्द्रीय क्षेप पृथक करता है:
(a) गंगा का मैदान तथा शिवालिक पहाड़ियाँ
(b) लघु हिमालय तथा शिवालिक पहाड़ियाँ
(c) वृहद् हिमालय तथा लघु हिमालय
(d) तिब्बत-पठार तथा वृहद् हिमालय
Show Answer/Hide
99. निम्न में से कौन सी संवैधानिक संस्था है ?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) केन्द्रिय विद्युत नियामक आयोग
Show Answer/Hide
100. सरकारिया आयोग का मुख्य कार्य था
(a) संघ सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था का परीक्षण
(b) सरकारी व्यय की कार्यदक्षता का मूल्यांकन
(c) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का पुनर्निरीक्षण
(d) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर विचार करना
Show Answer/Hide
Q 16 Answer -(a) Harul is a one type of dance.
Reasoning ki answer key
Qus 56 stackhoom summitt 1972 hoga