UKPSC Lecturer Screening Answer Key

UKPSC Lecturer Screening Exam 21 March 2021 (Official Answer Key)

खण्ड – 3

76. ‘उत्तराखण्ड में बेगार प्रथा’ किन रूपों में पायी जाती थी?
(a) कुली वर्दायश
(b) कुली उतार
(c) कुली बेगार
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. उत्तराखण्ड क्रांति दल का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1979 में
(d) 1987 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. “कुटीर ज्योति योजना” सम्बन्धित है :
(a) को जल से
(b) विद्युत से
(c) आँखों से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्न में से उत्तराखण्ड की कौन सी महिला को भारतीय सेना में 2020 में मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया?
(a) विजया बर्थवाल
(b) हंसा मनराल
(c) स्मिता देवरानी
(d) हर्षवन्ती बिष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्न में से भारत के किस प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की घोषणा की गयी थी ?
(a) एच.डी. देवगौड़ा
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) वी.पी. सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के ‘डोला-पालकी’ आंदोलन से संबंधित हैं ?
(a) विजय जड़धारी
(b) श्री देव सुमन
(c) हरि प्रसाद टम्टा
(d) जयानन्द भारती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित में से किस तहसील ने 2001 से 2011 के दौरान दशकीय ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक दर्ज की ?
(a) थलीसैण
(b) भिकियासैण
(c) सतपुली
(d) धूमाकोट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
(a) कफनी ग्लेशियर – बागेश्वर
(b) रालम ग्लेशियर – पिथौरागढ़
(c) नामिक ग्लेशियर – बागेश्वर

(d) खतलिंग ग्लेशियर – टिहरी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. कुणिन्द मुद्राएँ प्राप्त हुई :
(a) थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)
(c) कत्यूर घाटी (कुमाऊँ)
(b) देवढुंगा (उत्तरकाशी)
(d) इन सभी स्थलों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्न में से कौन ‘मैती आंदोलन’ के जनक हैं ?
(a) कल्याण सिंह रावत
(c) गौरा देवी
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) चण्डीप्रसाद भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. उत्तराखण्ड में ‘देव भूमि सॉफ्टवेयर’ संबंधित है
(a) सिचाई से
(b) जैव प्रौद्योगिकी से
(c) भू-अभिलेखों से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. उत्तराखण्ड के किस जनपद में “धौली गंगा जल विद्युत परियोजना” स्थित है ?
(a) चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित महिलाओं में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला कौन है ?
(a) गीता मनराल
(b) रीना धर्मस्कतु
(c) मधुमिता बिष्ट
(d) हंसा मनराल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. किस गढ़वाल नरेश ने गुरु रामराय को आश्रय प्रदान किया ?
(a) बलभद्र शाह
(b) फतेपति शाह
(c) महीपत शाह
(d) मान शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. चन्द वंश के शासन काल में ‘सीरती’ था :
(a) आभूषण
(b) त्यौहार
(c) हथियार
(d) भूमिकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. श्री देव सुमन का बलिदान दिवस मनाया जाता है
(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रॉस (मरणोपरांत) प्रदान किया गया था ?
(a) ला बेसी
(b) न्यूवे चैपल
(c) कोटकाई (वजीरिस्तान)
(d) फेस्टुबर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. मई 1938 ई. में श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में किसने भाग लिया।
(a) श्री देव सुमन
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(d) इन सभी ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. अनासक्ति आश्रम (कौसानी) सम्बन्धित है
(a) जवाहरलाल नेहरू से
(c) मोतीलाल नेहरू से
(b) गोविंद बल्लभ पंत से
(d) महात्मा गाँधी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. ‘मरोज’ क्या है ?
(a) एक हथियार
(c) एक जनजातीय त्यौहार
(b) एक सिक्का
(d) मापने की इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. नायक समाज में सुधार हेतु किस वर्ष ‘नायक बालिका रक्षा’ कानून पारित किया गया ?
(a) 1926 ई.
(b) 1927 ई.
(c) 1928 ई.
(d) 1929 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. 1917 में कुमाऊं परिषद् के पहले अल्मोड़ा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) हर गोविन्द पंत
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) जय दत्त जोशी
(d) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. यूनेस्को द्वारा लोक उत्सव ‘रम्माण’ को विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में सम्मिलित किया गया है । यह उत्सव किस जनपद से सम्बन्धित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चंपावत
(c) अल्मोड़ा
(d) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. ‘खुमरी पंचायत’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) राजी
(d) भोटिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. 1922 ई. में बैरिस्टर मुकन्दी लाल ने तुर्की के युवा तुर्क आंदोलन से प्रभावित होकर किस मासिक समाचार-पत्र का प्रकाशन किया था ?
(a) पुरुषार्थ
(b) गढ़देश
(c) विशाल कीर्ति
(d) तरुण कुमाऊँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना कब हुई ?
(a) 22 जनवरी, 1939
(b) 23 जनवरी, 1939
(c) 24 जनवरी, 1939

(d) 25 जनवरी, 1939

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. कत्यूरी काल में ‘प्रभावतार’ कौन थे ?
(a) राजनिवास से संबंधित अधिकारी
(c) मंदिर से संबंधित अधिकारी
(b) कृषि से संबंधित अधिकारी
(d) भूमि की नाप करने वाला अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. किस वर्ष उत्तराखण्ड शासन ने जैविक कृषि अधिनियम पारित किया ?
(a) 2018 में
(b) 2019 में
(c) 2020 में
(d) 2021 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. महिम वर्मा (उत्तराखण्ड) का संबंध किससे है ?
(a) छायांकन
(b) पर्वतारोहण
(c) क्रिकेट
(d) औषधीय पोरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अपना पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया।
(a) 1992 में
(b) 1993 में
(c) 2007 में
(d) 2016 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!