UKPSC Lecturer Screening Answer Key

UKPSC Lecturer Screening Exam 21 March 2021 (Official Answer Key)

खण्ड – 2

41. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) पंचायती राज
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. प्रति वर्ष मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 अप्रैल को
(b) 10 सितम्बर को
(c) 10 दिसम्बर को
(d) 12 दिसम्बर को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. “ओलंपिक मशाल” किसका प्रतीक है?
(a) खेलने के लिए उत्साह
(b) चुनौतियाँ
(c) निरन्तरता
(d) अखण्डता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. अन्तराष्ट्रीय बैडमिंटन संघ ने किस भारतीय बैडमिंटन खिलासीको “आई एम. बैंडमिंटन” जागरूकता आभयान हेतु राजदूत बनाया ?
(a) किदांबी श्रीकान्त
(b) पी.वी. सिन्ध
(c) साइना नेहवाल
(d) अश्विना पानच्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. “इलेक्ट्रा गोल्ड कप” किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) लॉन टेनिस
(b) टेबल टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) फुटबाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित में से किन केन्द्र शासित प्रदेशों / राज्यों के विलय हेतु संसद द्वारा दिसम्बर 2019 में बिल पारित किया गया?
(a) अंडमान व निकोबार एवं पुडुचेरी
(b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश
(c) दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव
(d) चण्डीगढ़ और दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत ने सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र, श्री हरिकोटा से किस तिथि को अपने चन्द्रयान-2 अन्तरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया ?
(a) 22 जून, 2019
(b) 22 जुलाई, 2019
(c) 21 जुलाई, 2019
(d) 22 अगस्त, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार – दादा साहेब फालके सन् 2018 का किसे दिया गया ?
(a) अनुपम खेर
(b) अमिताभ बच्चन
(c) लता मंगेश्कर
(d) बोमन इरानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. श्री सुन्दर पिचाई किस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं ?
(a) एपल इंक
(b) अल्फाबेट इंक
(c) गूगल एलएलसी
(d) (b) एवं (c) दोनों के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. संयुक्त राष्ट के जलवाय परिवर्तन फ्रेमवर्क के अन्तर्गत ‘सीओपी-25’ सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?
(a) पेरिस (फ्रांस)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) मेड्रिड (स्पेन)
(d) काठमाण्ड (नेपाल)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन ओसलो समझौते से सम्बन्धित है ?
(a) भारत और जापान के मध्य परमाणु समझौता
(b) डाटा स्थानीयकरण
(c) इजरायल सरकार और फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के बीच समझौता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. वर्ष 2019 का साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
(a) पीटर हेन्डके
(b) ओल्गा टोकर्कजक
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. प्याज के लाल रंग होने का कारण है
(a) जस्ता की उपस्थिति
(b) गंधक की उपस्थिति
(c) लौह की उपस्थिति
(d) एन्थोसायनिन की उपस्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली X-किरणों की तरंगदैर्ध्य होती है।
(a) 2A
(b) 4A
(c) 6A
(d) 8A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. यदि माता-पिता दोनों का रक्त समूह AB +ve हो तो उनके बच्चों में रक्त समूह हो सकते हैं
(a) सभी बच्चे AB+ve होंगे।
(b) बच्चे A+ve या B+ve हो सकते हैं।
(c) बच्चे AB+ve, A+ve या B+ve हो सकते हैं।
(d) बच्चे AB+ve या O+ve हो सकते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. लोहे में जंग लगने से बचाने के लिए जिंक की पर्त चढ़ायी जाती है । इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) गैल्वैनीकरण
(b) संक्षेपण
(c) वाष्पीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि की इकाई है ?
(a) द्रव्यमान की
(b) दूरी की
(c) चाल की
(d) ताप की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. सोलर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा के रूप में परिवर्तित करता है ?
(a) ध्वनि ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) वैद्युत ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. रक्त में पाये जाने वाली कणिकायें जिनका सम्बन्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता से है
(a) लाल रक्त कणिकाएँ
(b) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. टीकाकरण किसने शुरू किया ?
(a) जोनास ई. साल्क
(b) एडवर्ड जैनर
(c) पोल मुलर
(d) रोबर्ट फ्रोस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!