61. ‘शक्ति सन्तुलन’ की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा साधन नहीं है ?
(a) ‘विभाजन तथा शासन’ की नीति
(b) मध्यवर्ती राज्य
(c) उदारीकरण की नीति
(d) हस्तक्षेप
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन-सा जॉन राल्स के न्याय सिद्धान्त का भाग नहीं है ?
(a) समान न्याय का सिद्धान्त
(b) समान स्वतन्त्रता का सिद्धान्त
(c) भेदमूलक सिद्धान्त
(d) अवसर के उचित समानता का सिद्धान्त
Show Answer/Hide
63. राजनीतिक संस्कृति के वर्गीकरण में, आमण्ड ने निम्नलिखित में से किस राजनीतिक व्यवस्था को सम्मिलित नहीं किया है ?
(a) महाद्वीपीय यूरोपियन राजनीतिक व्यवस्था
(b) गैर-पाश्चात्य राजनीतिक व्यवस्था
(c) सर्वाधिकारवादी राजनीतिक व्यवस्था
(d) साम्यवादी राजनीतिक व्यवस्था
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लेनिन द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(a) “व्हाट इज टू बी डन ?’
(b) ‘फिलासॉफी ऑफ माक्र्सिज्म’
(c) ‘स्टेट एण्ड रिवोल्युशन’
(d) इम्पीरियलिज्म : दि हाईएस्ट स्टेज ऑफ कैपीटलिज्म’
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित बजट प्रारूपों में कौन-सा, बजट के ‘प्रबन्धन दृष्टिकोण’ का उदाहरण नहीं है ?
(a) शून्य आधारित बजटन प्रणाली
(b) कार्य-निष्पादक बजटन प्रणाली
(c) योजना-कार्यक्रम बजटन प्रणाली
(d) लाईन-आईटम बजटन प्रणाली
Show Answer/Hide
66. यह विचार किस विचारक का है कि ‘युद्ध हितकर है, क्योंकि इससे देशप्रेम और राज्य भक्ति की भावना की पुष्टि होती है ?
(a) कौटिल्य
(b) लेनिन
(c) हीगेल
(d) माओ
Show Answer/Hide
67. त्रुटियुक्त युग्म का पता लगाइए –
(a) जीन ब्लाण्डेल – ‘मॉडर्न पॉलिटिकल एनालिसिस’
(b) डेविड एप्टर – ‘दि पॉलिटिक्स ऑफ मॉडर्नाइजेशन’
(c) एफ. डब्ल्यू. रिग्स – ‘दि थ्योरी ऑफ पॉलिटिकल डेवेलपमेण्ट
(d) एलेन आर. बाल – ‘मॉडर्न पॉलिटिक्स एण्ड गवर्नमेण्ट
Show Answer/Hide
68. किस विचारक को अमरीकी संविधान निर्माताओं का बौद्धिक जनक कहा जा सकता है ?
(a) वुडरो विल्सन
(b) जॉन लॉक
(c) माण्टेस्क्यू
(d) रूसो
Show Answer/Hide
69. उपद्रव एवं प्रदर्शन प्राय: उदाहरण हैं –
(a) संस्थात्मक हित समूह के
(c) असमुदायात्मक हित समूह के
(b) समुदायात्मक हित समूह के
(d) अप्रतिमानित हित समूह के
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) खुदीराम बोस – जज किंग्सफोर्ड
(b) बारीन्द्र कुमार घोष – ढाका षड्यंत्र अभियोग
(c) तारकनाथ दास – हिन्दुस्तान एसोसिएशन ऑफ अमेरिका
(d) लाला हरदयाल – युगान्तर सर्कुलर
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन संविधान-सभा का सदस्य नहीं था ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) के.एम. मुन्शी
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) जे.बी. कृपलानी
Show Answer/Hide
72. अनुच्छेद 19 में निहित मौलिक स्वतन्त्रताएँ किस आपातकालीन स्थिति के कारण स्थगित की जाती हैं ?
(a) राज्य में आन्तरिक उथल-पुथल होना
(b) वित्तीय संकट होने पर
(c) एक राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर
(d) युद्ध अथवा बाह्य आक्रमण के कारण
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य भारतीय प्रधानमंत्री की अपनी कैबिनेट की संरचना के संदर्भ में सही है ?
(a) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से अपने मंत्रियों का चयन करता है।
(b) उसको अपने स्व-विवेक द्वारा ऐसे लोगों का चयन करने की पूर्ण स्वतन्त्रता होती है, जो उसके मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के रूप में सेवा करेंगे।
(c) इस सम्बन्ध में भारत के राष्ट्रपति से यथाविधि सम्मति के उपरान्त वह अपने मंत्रियों को चुन सकता है।
(d) अपने कैबिनेट के सहयोगियों के चयन हेतु उसकी शक्तियाँ सीमित हैं क्योंकि भारत के राष्ट्रपति में स्व-विवेकीय शक्तियाँ निहित हैं।
Show Answer/Hide
74. संसद के सदन की कुल संख्या के दो-तिहाई बहुमत के द्वारा प्रस्ताव के पारित किये जाने का नियम निम्न दशा में लागू किया जाता है :
(a) संविधान का संशोधन
(b) आपातकाल के प्रभावी होने का अनुमोदन
(c) भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाना
(d) आपातकाल के प्रभावी होने की अस्वीकृति
Show Answer/Hide
75. किस राज्य में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने पद पर राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त बना रह सकता है।
(b) राज्य का राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा कभी भी हटाया जा सकता है।
(c) प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है।
(d) लोकसभा के स्पीकर को राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है ।
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारत के संविधान की 11वीं अनुसूची का भाग नहीं है ?
(a) गरीबी-उन्मूलन कार्यक्रम
(b) महिला एवं बाल विकास
(c) जैव-सांख्यिकी जिसके अन्तर्गत जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण भी है।
(d) तकनीकी प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक शिक्षा ।
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों के अधिकार-क्षेत्र में होता है ?
(a) केन्द्र एवं राज्यों के मध्य विवाद
(b) मौलिक अधिकारों का संरक्षण
(c) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(d) दो राज्यों के मध्य विवाद
Show Answer/Hide
79. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक पुनर्विलोकन’ प्रकार्य का तात्पर्य उस शक्ति से है –
(a) वह अपने ही निर्णय की समीक्षा करता है।
(b) वह देश में न्यायपालिका की कार्यविधि की समीक्षा करता है।
(c) वह विधान-मण्डल द्वारा निर्मित कानूनों की संवैधानिक वैधता का परीक्षण करता है।
(d) वह संविधान की नियतकालिक समीक्षा का कार्य करता है।
Show Answer/Hide
80. श्रीमती बेलमती चौहान और श्रीमती हंसा धनाई उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की शहीद थीं । उनके शहादत का स्थान इंगित कीजिए।
(a) खटीमा
(b) हल्दवानी
(c) मसूरी
(d) रामपुर तिराहा
Show Answer/Hide