61. निम्नलिखित में से कौन सी विधि साख नियन्त्रण के लिए अधिक लचीली है ?
(a) बैंक दर नीति
(b) खुले बाजार की क्रियाएँ
(c) सांविधिक तरल कोषानुपात
(d) चयनित साख नियन्त्रण
Show Answer/Hide
62. “मुद्रा वह धुरी है जिस पर अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है ।” यह किसने कहा ?
(a) एडम स्मिथ
(b) पीगू
(c) मार्शल
(d) जे.एम. कीन्स
Show Answer/Hide
63. मुद्रा एवं प्रचलन मुद्रा में क्या अन्तर है ?
(a) सभी प्रचलन मुद्रा मुद्रा नहीं है।
(b) सभी मुद्रा प्रचलन मुद्रा नहीं है।
(c) सभी प्रचलन मुद्रा मुद्रा है किन्तु सभी मुद्रा प्रचलन मुद्रा नहीं है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में मुद्रास्फीति रोकने के लिये कौन सा ‘राजकोषीय उपाय’ है ?
(a) उपभोक्ता साख-नियन्त्रण
(b) उच्च रिजर्व की माँग
(c) उच्च मार्जिन की माँग
(d) जनता से जमा-उधार
Show Answer/Hide
65. मुद्रास्फीति के समय घरेलू मुद्रा के अधिमूल्यन के क्या लाभ हैं ?
(a) निर्यातों को हतोत्साहित करना ।
(b) आयातों को प्रोत्साहित करना ।
(c) घरेलू बाजार में विदेशी वस्तुओं की कीमत कम करना ।
(d) उपरोक्त सभी ।
Show Answer/Hide
66. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा एक कार्य केन्द्रीय बैंक नहीं करता है ?
(a) केन्द्रीय बैंक को नोट निर्गमन का एकाधिकार है।
(b) केन्द्रीय बैंक बैंकों का बैंक के रूप में कार्य करता है।
(c) केन्द्रीय बैंक साख नियन्त्रक के रूप में कार्य करता है।
(d) केन्द्रीय बैंक जनता से जमाएँ स्वीकार करता है।
Show Answer/Hide
67. लीफ-कॉनन प्रक्रिया सम्बन्धित है।
(a) मुद्रा का पूर्ति सिद्धान्त
(c) व्यापार चक्र का सिद्धान्त
(b) साख-सृजन का सिद्धान्त
(d) रोजगार का सिद्धान्त
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में कौन से प्रकार की मुद्रास्फीति पिछड़े एवं अर्द्धविकसित देशों के लिये लाभदायक हैं ?
(a) रेंगती हुई
(b) पैदल चलती हुई
(c) दौड़ती हुई
(d) सरपट दौड़ती हुई
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में, व्यापार चक्र की किस अवस्था में पूर्ण-रोजगार प्राप्त किया जाता है ?
(a) पुनरोत्थान
(b) तेजी
(c) समृद्धि
(d) मंदी
Show Answer/Hide
70. “व्यापार चक्र एक विशुद्ध मौद्रिक घटना है।” किसने कहा था ?
(a) पीगू
(b) निकोलस काल्डोर
(c) जे.आर. हिक्स
(d) आर.जी. हाट्रे
Show Answer/Hide
71. भारत में बेरोजगारी का स्वरूप है।
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) छिपी बेरोजगारी
(c) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
72. यू.एन.डी.पी. मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है :
(a) 130वाँ स्थान
(b) 131वाँ स्थान
(c) 132वाँ स्थान
(d) 133वाँ स्थान
Show Answer/Hide
73. मुद्रा (MUDRA) योजना के अन्तर्गत किशोर ऋण की सीमा है।
(a) 50 हजार तक
(b) 50 हजार से 5 लाख तक
(c) 5 लाख से 10 लाख तक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. भारत सरकार ने विनिर्माण उद्योग के अन्तर्गत मध्यम उद्योग में निवेश सीमा निर्धारित की है।
(a) 50 लाख रु. तक
(b) 50 लाख से 10 करोड़ रुपये
(c) 10 करोड़ से 30 करोड़ रुपये
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. वर्ष 2017-18 में भारत के निर्यातों में सबसे अधिक अंश किस क्षेत्र का है ?
(a) रत्न एवं आभूषण
(b) रासायनिक उत्पाद
(c) पेट्रोलियम पदार्थ
(d) इन्जीनियरिंग वस्तुएँ
Show Answer/Hide
76. वर्तमान में कितने उद्योगों को सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित रखा गया है ?
(a) 02
(b) 03
(c) 04
(d) 05
Show Answer/Hide
77. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम थी ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Show Answer/Hide
78. अप्रैल 2018 तक भारत में महारत्न कम्पनियों की संख्या कितनी थी ?
(a) 16 (सोलह)
(b) 11 (ग्यारह)
(c) 9 (नौ)
(d) 8 (आठ)
Show Answer/Hide
79. वर्ष 2017-18 के लिये गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था
(a) ₹ 1730 = 00 प्रति कुन्तल
(b) ₹ 1735 = 00 प्रति कुन्तल
(c) ₹ 1740 = 00 प्रति कुन्तल
(d) ₹ 1745 = 00 प्रति कुन्तल
Show Answer/Hide
80. वर्ष 2016-17 में भारत को सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किस देश से प्राप्त हुआ ?
(a) मॉरीशस
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) नीदरलैण्ड
Show Answer/Hide
