21. सूर्य की किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(a) 25 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 8 मिनट
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में कौन उच्च वायुमण्डलीय तापीय प्रतिलोमन का प्रमुख कारण है ?
(a) ओजोन गैस की उपस्थिति
(b) पृथ्वी का विकिरण
(c) गर्म हवा का ऊपर उठना
(d) जेट स्ट्रीम
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन सी वायुदाब पेटियाँ ताप-जनित हैं ?
(a) उपध्रुवीय एवं शीतोष्ण
(b) भूमध्यरेखीय एवं ध्रुवीय
(c) ध्रुवीय एवं उपध्रुवीय
(d) भूमध्यरेखीय एवं उपध्रुवीय
Show Answer/Hide
24. सौर स्थिरांक की मानक मात्रा है।
(a) 1.50 कैलोरी / मिनट / cm2
(b) 1.94 कैलोरी / मिनट / cm2
(c) 2.94 कैलोरी / मिनट / cm2
(d) 3.54 कैलोरी / मिनट / cm2
Show Answer/Hide
25. तडितझंझा के विकास में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है :
(a) वायुमण्डलीय स्थायित्व
(b) वायुमण्डलीय अस्थायित्व
(c) आर्द्रता की अधिकता
(d) तापक्रम व्युत्क्रमणता
Show Answer/Hide
26. तापमान की प्रतिलोमता क्या है ?
(a) ऊँचाई के साथ तापक्रम का ह्रास
(c) ऊँचाई के साथ तापक्रम की वृद्धि
(b) अक्षांश के साथ तापक्रम की कमी
(d) एकसमान तापक्रम
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित विधियों में से कौन सी मानचित्र पर वायुदाब वितरण को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग की जाती है ?
(a) आईसोबार्स
(b) आईसोगोनिक रेखाएँ
(c) आईसोहाईट्स
(d) आईसोनेफस
Show Answer/Hide
28. सान्ता आना क्या है ?
(a) एक स्थानीय पवन
(b) एक पक्षी
(c) एक द्वीप
(d) एक ज्वालामुखी
Show Answer/Hide
29. ऊष्ण वाताग्र की औसत ढाल निम्न में से किस अन्तराल में होती है ?
(a) 1:10 से 1:20
(b) 1:20 से 1:30
(c) 1:50 से 1:100
(d) 1:100 से 1:400
Show Answer/Hide
30. शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की अधिकतम संख्या बहुधा उत्पन्न होती है।
(a) आर्कटिक महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) उत्तरी अन्ध महासागर में
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
Show Answer/Hide
Plz sir political science ka v solved paper chahiye