UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Geography)

21. सूर्य की किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(a) 25 मिनट
(b) 18 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 8 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में कौन उच्च वायुमण्डलीय तापीय प्रतिलोमन का प्रमुख कारण है ?
(a) ओजोन गैस की उपस्थिति
(b) पृथ्वी का विकिरण
(c) गर्म हवा का ऊपर उठना
(d) जेट स्ट्रीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्न में से कौन सी वायुदाब पेटियाँ ताप-जनित हैं ?
(a) उपध्रुवीय एवं शीतोष्ण
(b) भूमध्यरेखीय एवं ध्रुवीय
(c) ध्रुवीय एवं उपध्रुवीय
(d) भूमध्यरेखीय एवं उपध्रुवीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. सौर स्थिरांक की मानक मात्रा है।
(a) 1.50 कैलोरी / मिनट / cm2 
(b) 1.94 कैलोरी / मिनट / cm2
(c) 2.94 कैलोरी / मिनट / cm2
(d) 3.54 कैलोरी / मिनट / cm2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. तडितझंझा के विकास में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है :
(a) वायुमण्डलीय स्थायित्व
(b) वायुमण्डलीय अस्थायित्व
(c) आर्द्रता की अधिकता
(d) तापक्रम व्युत्क्रमणता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. तापमान की प्रतिलोमता क्या है ?
(a) ऊँचाई के साथ तापक्रम का ह्रास
(c) ऊँचाई के साथ तापक्रम की वृद्धि
(b) अक्षांश के साथ तापक्रम की कमी
(d) एकसमान तापक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित विधियों में से कौन सी मानचित्र पर वायुदाब वितरण को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग की जाती है ?
(a) आईसोबार्स
(b) आईसोगोनिक रेखाएँ
(c) आईसोहाईट्स
(d) आईसोनेफस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. सान्ता आना क्या है ?
(a) एक स्थानीय पवन
(b) एक पक्षी
(c) एक द्वीप
(d) एक ज्वालामुखी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. ऊष्ण वाताग्र की औसत ढाल निम्न में से किस अन्तराल में होती है ?
(a) 1:10 से 1:20
(b) 1:20 से 1:30
(c) 1:50 से 1:100
(d) 1:100 से 1:400

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की अधिकतम संख्या बहुधा उत्पन्न होती है।
(a) आर्कटिक महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) उत्तरी अन्ध महासागर में
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!