UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Geography)

71. निम्न में से किस भारतीय राज्य ने वर्ष 2016-17 में अधिकतम खाद्यान का उत्पादन किया ?
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्न में से कौन कोलकाता-हुगली औद्योगिक प्रदेश में नहीं आता ?
(a) बज बज
(b) दुर्गापुर
(c) शिबपुर
(d) टिटागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्न में से किस भूगोलवेत्ता ने भारत को कृषि प्रदेशों में विभाजित किया ?
(a) ए. अहमद
(b) एम. शफी
(c) पी. सेन गुप्ता
(d) एम.एस. स्वामीनाथन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य सर्वाधिक कपास का उत्पादन करता है ?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्न में से कौन सा भारत के पूर्वी तट का सबसे गहरा स्थलभाग से घिरा और सुरक्षित बंदरगाह है ?
(a) चैन्नई
(b) कोलकाता
(c) तूतीकोरिन
(d) विशाखापट्टनम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. गंगा मैदान में ज्यादातर किसान जिस प्रकार की कृषि करते हैं वह कहलाती है।
(a) व्यापक कृषि
(b) गहन कृषि
(c) बागानी कृषि
(d) स्थानांतरण कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. “भारतमाला परियोजना’ एक नवीन अम्बरेला (umbrella) कार्यक्रम है :
(a) कृषि क्षेत्र हेतु
(b) बैंकिंग क्षेत्र हेतु
(c) आर्थिक क्षेत्र हेतु
(d) हाईवेज़ क्षेत्र हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्न उपजों में से कौन प्राय: भारत से निर्यात नहीं होता है ?
(a) दालें
(b) चावल
(c) चीनी
(d) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) हरित क्रान्ति – खाद्यान्न उत्पादन
(c) श्याम क्रान्ति – लौह उत्पादन
(b) पीली क्रान्ति – तिलहन उत्पादन
(d) नीली क्रान्ति – मछली उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्न में से कौन सा केन्द्र भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(c) भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला
(d) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!