81. निम्न में से किस क्षेत्र में ‘बासेन तेल क्षेत्र स्थित है ?
(a) बॉम्बे हाई
(b) ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) गुजरात तट
(d) पूर्वी तट
Show Answer/Hide
82. सुन्दरबन डेल्टा के सागर द्वीप स्थित ग्रामीण ऊर्जा को-ऑपरेटिव का सम्बन्ध है।
(a) पवन ऊर्जा से
(b) जल ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) ज्वारीय ऊर्जा से
Show Answer/Hide
83. जम्मू व कश्मीर की पूंगा घाटी जानी जाती है।
(a) भूताप ऊर्जा के लिए
(c) तृतीयक कोयला निक्षेप के लिए
(b) प्राकृतिक गैस के लिए
(d) पवन ऊर्जा के लिए
Show Answer/Hide
84. एशिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र, लांबा, स्थित है।
(a) आन्ध्रप्रदेश में
(b) गुजरात में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में
Show Answer/Hide
85. स्वर्ण चतुष्कोण राजमार्ग के पूर्वी-पश्चिमी गलियारे द्वारा जोड़े जाने वाले शहर हैं।
(a) सिलचर व पोरबन्दर
(b) दिल्ली व कोलकाता
(c) श्रीनगर व कोलकाता
(d) कोलकाता व कन्याकुमारी
Show Answer/Hide
86. पिग्मी निवासी हैं :
(a) अमेज़न बेसिन के
(c) कालाहारी रेगिस्तान के
(b) कांगो बेसिन के
(d) श्रीलंका के
Show Answer/Hide
87. बहुआयामी गरीबी सूचकांक मानव विकास रिपोर्ट में किस वर्ष शामिल किया गया ?
(a) 2008 में
(b) 2010 में
(c) 2013 में
(d) 2015 में
Show Answer/Hide
88. निम्न में से कौन देश NAFTA में शामिल नहीं है ?
(a) कनाड़ा
(b) मैक्सिको
(c) क्यूबा
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer/Hide
89. किसने कहा था : ‘मानव भूतल की उपज है’?
(a) कार्ल रिट्टर
(b) ई.सी. सैम्पल
(c) एफ. रैटजल
(d) विडाल डी ला ब्लाश
Show Answer/Hide
90. किस जनजाति द्वारा ‘स्लैज’ (sledge) का प्रयोग यातायात के साधन की तरह किया जाता है ?
(a) बुशमैन
(b) एस्किमो
(c) नागा
(d) पिग्मी
Show Answer/Hide
Plz sir political science ka v solved paper chahiye