UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

September 9, 2021

61. उत्तराखंड में सिविल वनों पर किसका नियंत्रण होता है ?
(a) जिला दंडाधिकारी
(b) जिला वन अधिकारी
(c) आयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्न में से कौन सा पद आनुवंशिक होता था ?
(a) पेशकार
(b) पधान
(c) तहसीलदार
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्न में से कौन सी एक खरीफ फसल है ?
(a) मंडुवा
(b) धान
(c) ऑगोरा
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन सी जनजाति मुख्य रूप से भेड़पालन में संलग्न है ?
(a) भोटिया
(b) राजी
(c) थारू
(d) बोक्सा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का गोविन्द बल्लभ पंत की याद में नामकरण किया गया
(a) सन् 1970 ई. में
(b) सन् 1972 ई. में
(c) सन् 1965 ई. में
(d) सन् 1967 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. कुली-बेगर प्रथा के उन्मूलन हेतु एक व्यापक आन्दोलन 13 जनवरी, 1921 ई. को हुआ था
(a) कर्णप्रयाग में
(b) द्वारहाट में
(c) रानीबाग में
(d) बागेश्वर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. पाथा क्या है ?
(a) लम्बाई मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(b) पानी पीने का एक पारम्परिक बर्तन
(c) अनाज की मात्रा मापने का एक पारम्परिक बर्तन
(d) ऊन मापने का एक पारंपरिक बर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ‘मुठ्ठी’ शब्द मापन की एक इकाई है
(a) तेल के
(b) भूमि के
(c) कपड़े के
(d) इनमें से किसी के नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. उत्तराखण्ड की प्रथम निर्वाचित विधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(a) प्रकाश पंत
(b) हरबंश कपूर
(c) गोविन्द सिंह कुंजवाल
(d) यशपाल आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. उत्तराखण्ड के किस जिले में गैरसैण स्थित है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) चमोली
(d) रुद्रप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. उत्तराखण्ड राज्य निर्माण बिल को अपनी स्वीकृति देने वाले भारत के राष्ट्रपति थे
(a) आर. वेंकटरमण
(b) के.आर. नारायणन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. गठन के आधार पर उत्तराखण्ड है
(a) भारतीय संघ का 27वाँ राज्य
(b) भारतीय संघ का 26वाँ राज्य
(c) भारतीय संघ का 28वाँ राज्य
(d) भारतीय संघ का 29वाँ राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जो भारत के मुख्य न्यायाधीश भी बने :
(a) न्यायमूर्ति अशोक ए. देसाई
(b) न्यायमूर्ति पी.सी. वर्मा
(c) न्यायमूर्ति बारिन घोष
(d) न्यायमूर्ति एस.एच. कपाड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. उत्तराखण्ड से राज्य सभा सदस्यों की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. उत्तराखण्ड में ‘गंगा गाय महिला डेरी’ योजना लागू की गई
(a) बी.सी. खण्डूरी द्वारा
(b) बी.एस. कोश्यारी द्वारा
(c) एन.डी. तिवारी द्वारा
(d) हरीश रावत द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) एन.पी. नवानी
(b) एस.के. दास
(c) ले.जन. जी.एस. नेगी
(d) ले.जन. एम.सी. भण्डारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. ‘ग्रीन स्कूल की अवधारणा’ का प्रतिपादक कौन है ?
(a) सचिदानन्द भारती
(b) विरेन्द्र रावत
(c) जीतसिंह नेगी
(d) गोविन्द लाल शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. तिलाड़ी नरसंहार घटित हुआ था
(a) 30 मई, 1930 ई. को
(b) 20 मई, 1932 ई. को
(c) 30 मई, 1931 ई. को
(d) 30 मई, 1929 ई. को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. उत्तराखण्ड में किस पंथ ने कदापि अपनी प्रविष्टी दर्ज नहीं कराई ?
(a) कबीर पंथ
(b) सत्यनाथ पंथ
(c) वैरागी पंथ
(d) नास्तिक पंथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) श्रीनगर – अजयपाल
(b) टिहरी– सुदर्शनशाह
(c) अल्मोड़ा – कनकपाल
(d) चांदपुरगढी – भानुप्रताप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop